Entertainment News Highlights 20 Feb: नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग में। यहां आपको 20 फरवरी 2023 की सभी बड़ी खबरों के अपडेट्स मिलेंगे। राखी सावंत ने हाल ही में एक बार फिर आदिल को लेकर मीडिया से बात की हैं। उन्होंने कहा कि वह आदिल खान का चिट्ठा खोल देंगी। वहीं साउथ एक्टर धनुष ने अपने माता पिता के लिए चेन्नई में एक आलीशान घर खरीदा है। जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है। दूसरी तरफ ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें…
मशहूर टौरो कार्ड रीडर ज्योति अरोड़ा महिला सशक्तिकरण के सवाल का जवाब देकर मिसेज इंडिया रनर-अप 2022-23 का खिताब अपने नाम किया है।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन चलाया जहां उनके एक फैन ने उनसे सवाल किया कि रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड में सबसे बड़ा कौन होगा। इस पर शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा वह 'मैं रिटायर नहीं होउंगा, मुझे बॉलीवुड से निकाला जाएगा।
I will never retire from acting…I will have to be fired…and maybe even then I will come back hotter!! https://t.co/YHSQZ3ndub
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
'
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' पोस्टर विवाद में घिरीं निर्माता लीना मणिमेकलई को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी पर लगी रोक को बरकरार रखा है।
BAFTA 2023 complete winners list: जर्मन फिल्म 'ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' ने ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA) में बेस्ट फिल्म सहित सात पुरस्कार अपने नाम किए। आयरिश ट्रैजिकोमेडी 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन' और 'रॉक बायोपिक एल्विस' ने चार पुरस्कार जीते। 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' के लिए एडवर्ड बर्जर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। ऑस्टिन बटलर एल्विस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने। केट ब्लैंचेट ने आर्केस्ट्रा नाटक “तार” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। मार्टिन मैकडॉनघ की बंशीज को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म का नाम दिया गया। यहां देखें पूरी विनर लिस्ट…
ऑस्कर में नॉमिनेशन और गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद BAFTA Awards में जब कहीं RRR का जिक्र नहीं मिला तो फैंस ने गुस्सा जाहिर किया है। लोगों ने कहा ऐसा इसलिए तो नहीं कि फिल्म की वजह से कहीं ब्रिटिश की निगेटिव इमेज न बन जाए।
दिल्ली की एक हाई फाई वेडिंग में सलमान खान और अक्षय कुमार पहुंचे, और उन्होंने वहां डांस किया। देखिए वीडियो
इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के गाने 'मैं खिलाड़ी' पर इमरान हाशमी और मृणाल ठाकुर ने डांस किया। यहां देखिए वीडियो
अब्दू रोजिक ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने पर डांस किया और अपने दोस्तों के लिए पूरा हॉल बुक कर लिया।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां उनकी पत्नी आलिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं अब एक्टर उनकी नौकरानी ने उन पर सैलरी न देने और दुबई में अकेला छोड़ देने के आरोप लगाए हैं। नौकरानी ने रोते हुए एक वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
The video & my statement speaks for itself. Govt authorities are requested to urgently rescue the house help of @Nawazuddin_S from Dubai where the girl is in a state of Solitary Confinement@cgidubai @UAEembassyIndia @LabourMinistry @HRDMinistry@MEAIndia @CPVIndia @OIA_MEA pic.twitter.com/EyQ8DiHPG2
— Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) February 19, 2023
सपना चौधरी और पवन सिंह का गाना 'लहंगा लहक जाई' वायरल हो रहा है, होली नजदीक है ऐसे में ये गाना खूब बज रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर और देखें गाना…
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए के लिए पहुंचे थे। जहां उनका एक फैंस अचानक बैरिकेड कूदकर एक्टर से मिलने के लिए बढ़ने लगता है। जिसे बॉडीगार्ड धक्का मार देते हैं। यह देखकर अक्षय कुमार अपने गार्ड्स को रोकते हैं और फैन को गले लगा लेते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
#AkshayKumar has a heart of Gold ❤
— TA ? (@Tirlovesha) February 19, 2023
He went to greet his fans when one fan was thrown out by security guards during #Selfiee promotions at Delhi. #Selfiee releasing on 24th Feb. pic.twitter.com/fwNvgxl3ZH
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए कहा है कि कृति सेनन पनौती हैं, जिस भी फिल्म में जाती है वह फ्लॉप हो जाती है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
कन्नड़ सिनेमा को कई शानदार फिल्में देने वाले महान निर्देशक एसके भगवान का निधन हो गया है। वे 89 साल के थे।
टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
साउथ एक्टर धनुष ने हाल ही में अपने माता पिता के लिए चेन्नई के पोइस गार्डन में एक घर खरीदा है। जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह आदिल से मिलने जेल गई थी, लेकिन वह उनसे सही से बात करने के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ये राखी सावंत का केस है। वह मीडिया के सामने आदिल का सारा चिट्ठा खोलेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…