Entertainment News LIVE Updates 19 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। शालीन भनोट की पूर्व पत्नी दलजीत कौर ने अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग शादी कर ली है। राम चरण ने बताया कि ऑस्कर के दौरान उन्होंने और जूनियर एनटीआर ने ‘नाटू-नाटू’ पर डांस क्यों नहीं किया। कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato 18 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म का प्रदर्शन पहले दिन बेहतरीन नहीं रहा। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। पठान को रिलीज हुए सात हफ्ते पूरे हो चुके हैं और फिल्म का दबदबा अब भी कायम है। फिल्म ने सातवें हफ्ते में भारत में 540 करोड़ से अधिक कमा लिए हैं। ऑस्कर को लेकर ए.आर. रहमान ने बड़ा बयान दिया है। मास्टर शेफ इंडिया के सातवें सीजन के विनर का नाम लीक हो चुका है। मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें।
मनोरंजन की खबरों के लाइव अपडेट्स 18 मार्च
बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट की पूर्व पत्नी ने एनआरआई निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने इसकी तस्वीर उनके फैन ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।
अमेरिकी एक्टर लांस रेडिक की 60 वर्ष में निधन हो गया है। उनके निधन का कोई कारण सामने नहीं आया है, इसे नेचुरल डेथ बताया जा रहा है।
? Rest in peace, Commander. You will be missed greatly.
— DestinyTracker? (@destinytrack) March 17, 2023
Thank you for everything @lancereddick pic.twitter.com/bfrcOfYc1i
उर्फी जावेद ने एक बार फिर अतरंगी अवतार दिखाया। जिसे लेकर वह सुर्खियों में हैं।
A. R. Rahman का कहना है कि भारत की तरफ से जो फिल्में भेजी जाती हैं, वह फाइनल में नहीं जाती। उनका कहना है कि सही फिल्मों का चयन ऑस्कर के लिए नहीं किया जाता। यहां पढ़ें पूरी खबर…
कमाल आर. खान ने मनोज बाजपेयी को गंजेड़ी बताया था, जिसके कारण अब वह मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ मनोज बाजपेयी ने मानहानि का केस कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी, साउथ एक्टर्स से लेकर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, सब खबरें पढ़ें।