Entertainment News Live Updates 15th April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। केआरके का लेटेस्ट ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सही तो यही है कि मैं भी बॉलीवुड के गैंगस्टर्स से डरता हूं क्योंकि वो मुझे फेक केस में फंसाने के लिए पॉलिटीशियन की मदद ले सकते हैं। लेकिन मैंनें अभी तक हार नहीं मानी है। मैं देखना चाहता हूं कि क्या इमानदारी से जीता जा सकता है? क्योंकि मेरे पास भी प्रियंका चोपड़ा की तरह देश छोड़ने का एक विकल्प है।’ वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटो शेयर की है। साथ ही दिल टूटने वाला इमोजी भी शेयर की है। इसे देख लोग उनके दिल टूटने का कयास लगा रहे हैं। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए…
केआरके ने हाल ही में एक ट्वीट किया। इसमें लिखा, 'सही तो यही है कि मैं भी बॉलीवुड के गैंगस्टर्स से डरता हूं क्योंकि वो मुझे फेक केस में फंसाने के लिए पॉलिटीशियन की मदद ले सकते हैं। लेकिन मैंनें अभी तक हार नहीं मानी है। मैं देखना चाहता हूं कि क्या इमानदारी से जीता जा सकता है? क्योंकि मेरे पास भी प्रियंका चोपड़ा की तरह देश छोड़ने का एक विकल्प है।'
Sach Toh Yahi Hai that I am also scared of Bollywood gangsters because they can use politicians to frame me in fake cases. But I haven’t given up till now. I want to see if honestly can win. Because I always have option like #PriyankaChopra to leave the country forever.
— KRK (@kamaalrkhan) April 15, 2023
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) ने इंस्टाग्राम पर लग्जीरियस घर की इनसाइड तस्वीर शेयर की है, जिसका इंटीरियर डिजाइन उन्होंने खुद किया है। साथ ही अपना स्वैग भी दिखाया है। देखिए…
परिणीति चोपड़ा अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्हें कई बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से वो मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं। देखिए वीडियो…
उर्फी जावेद अक्सर अपने नए-नए लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने टॉपलेस फोटो शेयर की है, जिस पर एक्स रे की फोटो एडिट की गई है और उसमें टूटे दिल को हाईलाइट किया गया है। उनकी इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। देखिए…
श्रद्धा कपूर और राजकुमार की अपनकमिंग क़ॉमोडी-हॉरर फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राजकुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर और अपारशक्ति खुराना भी नजर आ रहे हैं।
शरमीन ओबैद चिनॉय की तारीफ में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना प्रियंका चोपड़ा को महंगा पड़ गया है। पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने प्रियंका की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। अदनान को प्रियंका के पोस्ट में 'साउथ एशियन' शब्द बुरी तरह खटक गया है।
With due respect, @priyankachopra . Sharmeen Obaid Chinoy is a Pakistani first just to brush up your knowledge. Much like the way you flaunt your Indian nationality whenever you get the opportunity before claiming to be a South Asian.?? pic.twitter.com/B7wy8gD8QB
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) April 14, 2023
एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' को करने के लिए हां किया था। मगर अब वो इसमें नजर नहीं आएंगे। उनका कहना है कि अगर वो इसे करते तो हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट होते।
फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर कई महीनों से खबरें हैं। फिल्म को लेकर लीड एक्टर्स के नाम में कई बदलाव हो चुके हैं। अब हालिया रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह और विक्की कौशल को हटाने के बाद साउथ स्टार्स में से किसी को लेने का फैसला किया गया है।
'ब्लिंग एम्पायर' की एक्ट्रेस केली ली एमआई मां बन गई हैं। बॉयफ्रेंड विलियम और केली के घर खुशियां का माहौल है। दोनों के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है।
तारा सुतारिया इन दिनों मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। वहीं उन्होंने अपने वैकेशन से एक ग्लैमरस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मुंबई में आयोजित हुए डिस्को डांसर म्यूजकिल शो में उर्फी जावेद ने जलवा बिखेरा है। निसा देवगन के दोस्त ओरी के साथ वह पैपराजी को पोज देती हुई नजर आईं
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को एक साल हो चुके हैं. वेडिंग एनिवर्सरी पर पैपराजी के सामने दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आए।
पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं। पलक ने हाल ही में सलमान को लेकर कहा था कि उनके सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर नियम है। लेकिन अब पलक ने इस बात से इनकार किया है और स्टेटमेंट को क्लियर किया है।
‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टैन को 1.21 लाख रुपये के गिफ्ट दिए हैं। इनमें उन्होंने जूता और चश्मा दिया है। गिफ्ट में 91 हजार रुपये के काले नाइके के जूते और 30 हजार रुपये के सनग्लासेस शामिल हैं। एमसी स्टैन ने सानिया मिर्जा का शुक्रिया अदा किया है।
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शकुंतलम 14 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा शाकुंतलम ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 125 हजार डॉलर की कमाई की है।
