Entertainment News LIVE Updates 13 June: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। मलयालम एक्टर कजान खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। प्रभु देवा चौथी बार पिता बन गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने बेटी को जन्म दिया है। बिग बॉस ओटीटी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इंडियन मैचमेकर सीमा टपारिया जिन्हें सीमा आंटी का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है। साउथ कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून का सीढ़ियों से गिरने से निधन हो गया है। उनका परिवार अब उनके अंगों को दान करने की बात कर रहा है। तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। एक्ट्रेस ने कहा कि Lust Stories 2 के दौरान उनके और विजय के रिश्ते की शुरुआत हुई। एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें गिफ्ट की हैं। मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें…
Entertainment News LIVE Updates 13 June: मनोरंजन की खबरों के लाइव अपडेट 13 जून 2023
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, गदर ने शुक्रवार को अपने पहले दिन 45 लाख रुपये कमाए, इसके बाद शनिवार को 55 लाख रुपये और रविवार को 60 लाख रुपये कमाए, जिससे इसे शुरुआती वीकेंड में 1.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन मिला। जबकि डीडीएलजे ने 10 फरवरी को तीन सिनेमाघरों की सीरीज में 2.50 लाख रुपये एकत्र किए, इसके बाद 11 फरवरी को 300 प्रतिशत की छलांग लगाई, जहां 3-दिन का वीकेंड कलेक्शन कुल 22.50 लाख रुपये रहा।
राखी सावंत को फिर से प्यार हो गया है, देखिए वीडियो
राखी सावंत ने कहा जज के सामने डांस कर दूंगी जल्दी डिवोर्स मिल जाएगा।
आज शाम 7 बजे जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के सभी 13 कंटेस्टेंट्स का खुलासा होगा।
टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है।
गुलशन देवैया ने लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'उलझ' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में जान्हवी कपूर और रोशन मैथ्यू भी हैं।
एमटीवी रोडीज़ के 19 वे सीजन के ऑडिशन्स के दौरान ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से आये एक कांटेस्टेन्ट शुभम ने अपने दृढ़ता और समर्पण से सोनू को खूब प्रभावित किया है। इसके चलते सोनू सूद ने अपने होम प्रोडक्शन “फतेह” में इस युवक को एक रोल ऑफर किया है।
अरशद वारसी को लगा था 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो जाएगा। और पढ़ें
अदिवि शेष ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है, मेजर और हिट 2 जैसी फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना चुके अदिवी अपने ट्वीट के जरिए अपने फैंस को छेड़ते हुए इस बात की ओर इशारा किया कि वे बहुत ही जल्द एक बॉलीवुड फिल्म में नज़र आ सकते हैं। ये फिल्म एक्शन लव स्टोरी हो सकती है।
चारू असोपा ने बताया कि तलाक से ठीक पहले उन्हें बहुत घबराहट हो रही थी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा गुप्ता के पूर्व पति मधु मंटेना की दूसरी शादी पर बधाई दी है।
उर्फी जावेद ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिज्जा से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…
केआरके ने एक बार फिर अक्षय कुमार को लेकर ट्विटर पर तंज कसा है। केआरके का कहना है कि अक्षय के बार भारत में रहने की कोई वजह नहीं बची है।
Survey result:- 76% people don’t believe @akshaykumar for his statements that he will drop his Canada nationality to get back his Indian passport. Janta Ki Awaz Nakkare Khuda. Means his career is over. He doesn’t have any reason to stay in India. Bye Akki Bhai. https://t.co/8BmVuMUhi9
— KRK (@kamaalrkhan) June 12, 2023
मलयालम फिल्मों के खूंखार विलेन कजान खान की मौत हो गई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह ब्लैक आउटफिट पहने वर्कआउट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में ये भी बताया कि दो साल बाद वह दोबारा फिटनेस पर काम कर रही हैं।
उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पिज्जा स्लाइस से खुद के बदन को ढके हुए हैं।
दिशा पाटनी और मौनी रॉय अक्सर साथ में नजर आते हैं। दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है और हाल ही में वह साथ में दुबई घूमते नजर आए थे। मौनी ने दिशा के साथ कुछ वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते हुए खास पोस्ट लिखा है।
तमन्ना भाटिया की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यहां देखें…
तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। एक्ट्रेस ने कहा कि Lust Story 2 के दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर…
साउथ कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून का सीढ़ियों से गिरने से निधन हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
मनोरंजन जगत की खबरें यहां पढ़ें…
