Entertainment News LIVE Updates 12 July: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कथित न्यू कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने एक साथ स्पेन में हो रहे Arctic Monkeys concert की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों एक साथ स्पेन में हैं। फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान और साउथ स्टार विजय सेतुपति ने एक साथ काम किया है। शाहरुख खान ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने विजय सेतुपति से थोड़ी तमिल सीखी है। कंगना रनौत एक बार फिर बॉलीवुड के लोगों पर भड़की हैं। उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ शो का एक वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर और सोनम कपूर पर कटाक्ष किया है। ‘मिसेज अंडरकवर’ की डायरेक्टर अनुश्री मेहता ने सदाबहार ‘मिली’, ‘बावर्ची’ और ‘कोशिश’ के रीमेक की घोषणा की है। मनोरंजन की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट 12 जुलाई
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के रिलीज में एक महीने का समय बचा है. हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी हुआ। अब खबर है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है।
उच्च न्यायालय ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर सहित फिल्म के निर्माताओं को 27 जुलाई को कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था।
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की जारी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
माइनस 31 ट्रेलर आज हुआ रिलीज़ कर दिया गया है। माइनस 31 कोरोना टाइम्स के परिसर पर आधारित एक मर्डर मिस्ट्री है। फिल्म में रुचा इनामदार, निशा धर, रघुबीर यादव, राजेश शर्मा, जया भट्टाचार्य, कामभारी, संतोष जुवेकर, शिवांकित परिहार और देबाशीष नाहा अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
विजय वर्मा ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सीरीज 'कालकूट' का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह सीरीज 27 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी।
शाहरुख खान ने सलमान से कहा इसलिए आपको सबसे पहले दिखाया था।
Pehle Bhai, issi liye aapko hi dikhaya tha!! Thanks for your wishes and booking the first ticket already. Love you. https://t.co/kSsGUZsj3g
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 12, 2023
काजोल ने क्यों दिखाया गुस्सा? यहां देखिए वीडियो
दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो चुके हैं। अब वरुण ने इंस्टाग्राम पर नितिभा कॉल के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Mrs Undercover की डायरेक्टर अनुश्री मेहता ने घोषणा की है कि वह सदाबहार फिल्में 'मिली', 'कोशिश' और 'बावर्ची' की रीमेक बनाने जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर समेत बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधा है। Koffee With Karan का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कंगना ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख खान ने 'जवान' के डायरेक्टर को धन्यवाद कहा है। शाहरुख खान ने एटली, विजय सेतुपति और अपनी आगामी फिल्म जवान के अन्य महत्वपूर्ण क्रू सदस्यों को धन्यवाद देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
Sirrrrrr!!! Maaasssssss!! Your are da man!!!! Thank u for everything and making sure the A K Meer gave his inputs along with Priya!! Love u all. https://t.co/MkfColhgd5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2023
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के अफेयर को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। अब दोनों ने एक सी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके बाद फैंस का शक यकीन में बदल गया है।
मनोरंजन की खबरें पढ़ें