Entertainment News LIVE: बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी करवाचौथ की धूम देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस साल भी अनिल कपूर के घर पर अभिनेत्रियां व्रत की पूजा करने के लिए पहुंच गई हैं। इस दौरान शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन ने एथनिक ड्रेस में जलवा बिखेरा।
बिग बॉस 19 की नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने अपनी एंट्री के साथ ही घर में तनाव का माहौल बना दिया है। तान्या मित्तल के साथ उनका कॉम्पिटीशन पहले दिन से ही साफ दिखाई दे रहा है। हाल ही में हुए टास्क के दौरान, मालती और तान्या के बीच एक बार फिर निजी टिप्पणी करते हुए बहस हुई। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने तान्या से कहा कि जिस तरह का खेल वह खेल रही हैं, उसके लिए उनके माता-पिता कठिन सवालों का सामना कर रहे हैं। तान्या इससे परेशान हो गईं और रोने लगीं। दीपिका पादुकोण ने आखिरकार Spirit, Kalki 2898 AD जैसी फिल्मों से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है।
सैयारा फिल्म की सफलता के बाद अहान पांडे एक और फिल्म करने के लिए तैयार हैं। वो शरवरी वाघ के साथ अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आने वाले हैं और बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
LIVE: गोविंदा ने पत्नी को दिया ये गिफ्ट
सुनीता आहूजा ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ग्रीन कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोने का बड़ा सा हार भी पहना है, जो करवा चौथ के मौके पर अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी को गिफ्ट किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए सुनीता ने कैप्शन में लिखा कि सोना कितना सोना है। गोविंदा मेरा करवाचौथ का गिफ्ट आ गया।
LIVE: बेबी बंप छिपाते दिखीं सोनम कपूर?
सोनम कपूर को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही है कि वह फिर मां बनने वाली हैं। हालांकि, अभी एक्ट्रेस ने इन खबरों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन अब अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाड़ी में बैठे नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने दोनों हाथों से पेट को कवर किया हुआ है। ऐसे में वीडियो देखने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपना बेबी बंप छिपा रही हैं।
‘लड़कियों को घर कैसे लाते हो’, फराह खान ने करण टैकर से किया ऐसा सवाल, एक्टर बोले- हमने दो लिविंग रूम…
Karwa Chauth 2025: अलेखा आडवाणी का पहला करवाचौथ
अभिनेता आदर जैन की पत्नी अलेखा आडवाणी का भी यह पहला करवा चौथ है। इस खास मौके पर वह अपनी सास रीमा जैन और भाभी के साथ अनिल कपूर के घर पूजा करने पहुंचीं। इस दौरान आलेख रेड ऑउटफिट पहने नजर आईं।
Karwa Chauth 2025: लाल एथनिक ड्रेस में खूबसूरत लगीं शिल्पा
वहीं, शिल्पा शेट्टी रेड कलर की एथनिक ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में अभिनेत्री बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
Karwa Chauth 2025: पीली साड़ी में रवीना ने बिखेरा जलवा
करवा चौथ के खास मौके पर अभिनेत्री रवीना टंडन भी सुनीता कपूर के घर पर पूजा करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान वह पीली साड़ी में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक दे लोगों को दीवाना बना दिया।
जया बच्चन से पहले ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही इस महिला पर आया था अमिताभ बच्चन का दिल, फिर बिग बी ने खुद कर लिया था ब्रेकअप
अभिषेक-ऐश्वर्या के बाद अब सुनील शेट्टी पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, बिना अनुमति इस्तेमाल हुई तस्वीरों को लेकर मांगी सुरक्षा
‘रणबीर कपूर या रणवीर सिंह के बारे में कोई अंदाजा नहीं’, करीना कपूर के बेटे तैमूर को चाहिए लियोनेल मेसी का फोन नंबर
‘अनपढ़ लोग ऐसी बात करते हैं’, ओरी ने उड़ाया लता मंगेशकर-फाल्गुनी पाठक के नाम का मजाक, भड़के ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट
LIVE: बॉबी देओल ने अपने कमबैक का श्रेय सलमान खान को दिया
दरअसल, एक इंटरव्यू में बात करते जब बॉबी देओल से पूछा गया था कि वह अपने परिवार के अलावा अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहेंगे, तो अभिनेता ने कहा ”मैं बहुत से लोगों को श्रेय देता हूं, जिन्होंने एक एक्टर के तौर पर मुझ पर भरोसा किया। खासकर मेरे दूसरे फेज में, जब चीजें सही दिशा में नहीं जा रही थीं। मुझे लगता है, सलमान खान सबसे पहले होंगे। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया और इसने मेरी बहुत मदद की। पूरी दुनिया चाहती है कि अगर आपको उनकी फिल्म में कोई रोल मिल जाए, तो पूरी दुनिया उसे देखेगी।”
‘किसी की मंजूरी नहीं मांग रही’, कृष पाठक संग इंटरफेथ वेडिंग करने पर सारा खान ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- कोई भी धर्म…
कभी बेसमेंट में शुरू किया था बिजनेस, तीन बार हुए दिवालिया; ये है बॉलीवुड के सबसे अमीर इंसान, नेटवर्थ शाहरुख खान से भी ज्यादा
साउथ की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 3 साल बाद अब नेटफ्लिक्स पर कर रही है ट्रेंड, झन्नाटेदार क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग
OTT Release on Diwali: दिवाली की छुट्टी पर होगा ओटीटी पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, ‘परम सुंदरी’ समेत देखें बेहतरीन फिल्में
Karwa Chauth Bhojpuri Songs: ‘पिया के इंतजार में…’, करवाचौथ पर सुने भोजपुरी के ये शानदार गीत
Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में जीशान कादरी ने पलटा गेम, तान्या मित्तल के ही खिलाफ हुए राइटर
Kantara Chapter 1 box office collection Day 8: 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है ऋषभ शेट्टी की फिल्म
‘टाइगर 3’ एक्टर और मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन, 41 की उम्र में आया हार्ट अटैक
‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की खबरों पर दीपिका पादुकोण ने पहली बार किया रिएक्ट- मैं अपनी लड़ाई…
Happy Birthday Rekha: ‘सही आदमी हो तो एक ही…’, जब रेखा ने बताई थी सच्चे प्यार की परिभाषा
‘मुझे नहीं लगता ये मांग बेतुकी है’- दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर तोड़ी चुप्पी: मेल एक्टर सालों से…
‘सैयारा’ के बाद अब अहान पांडे की झोली में आई एक और फिल्म, शरवरी वाघ के साथ जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
LIVE: 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है ऋषभ शेट्टी की फिल्म
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा- चैप्टर 1’ दुनियाभर में जबरदस्त धमाल मचा रही है और फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। कांतारा चैप्टर 1 साल 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने के एक हफ्ते बाद दुनियाभर में करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
LIVE: ‘टाइगर 3’ एक्टर और मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन
पंजाब के जाने माने बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन हो गया है। वरिंदर सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मरजावां’ में भी नजर आ चुके हैं। शानदार बॉडी की वजह से लोग उन्हें आयरनमैन कहकर बुलाते थे। सलमान खान भी वरिंदर की बॉडी से काफी इम्प्रेस थे। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी जान चली गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
LIVE: दो फिल्में छोड़ने के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चु्प्पी
दीपिका पादुकोण इन दिनों गलत वजहों से सुर्खियों में हैं। पहले, उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी, और लगभग दो महीने बाद, नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ के सीक्वल से आधिकारिक तौर पर किनारा कर लिया। इसके बाद पहली बार उनका रिएक्शन सामने आया है। सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए, दीपिका ने कहा, “मैंने कई स्तरों पर ऐसा किया है; यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। यहाँ तक कि जब बात भुगतान की आती है, तो मुझे जो भी मिलता है, उससे निपटना पड़ता है… मुझे यह भी नहीं पता कि इसे क्या कहा जाए। लेकिन मैं उन लोगों में से हूँ जिन्होंने हमेशा अपनी लड़ाइयाँ चुपचाप लड़ी हैं, और किसी अजीब वजह से, कभी-कभी वे सार्वजनिक हो जाती हैं—जो कि मैं नहीं जानती और न ही जिस तरह से मेरी परवरिश हुई है। अपनी लड़ाइयाँ चुपचाप और सम्मानजनक तरीके से लड़ना ही मेरा तरीका है।”
LIVE: मालती के कारण रोईं तान्या मित्तल
मालती के वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आने के बाद घर में सब काफी बदल रहा है। उन्होंने घर में आकर तान्या और गौरव को निशाना बनाया है। हाल ही के एपिसोड में उन्होंने एक टास्क के दौरान तान्या से कहा कि वो जो कर रही हैं उसके कारण उनके परिवार को सहना पड़ सकता है। जिसके बाद वो रोने लगीं।