Entertainment News Updates 06 March 2025: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस का वो वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने 477 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और यह मूवी जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने डॉन 3 फिल्म छोड़ दी है। एक्ट्रेस इस मूवी में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली थीं। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे में अब मेकर्स को नई हीरोइन की तलाश है। इसके अलावा ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने अपनी मां को कार गिफ्ट की है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज यानी 6 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर वरुण धवन ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर ने एक्ट्रेस के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उसे शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे तुलसी, लव सनी। बता दें कि दोनों जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, एक्टर ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं। कब मिले गा छुटकारा, गलत फहमियों से।
फेमस टीवी शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ अब विवादों में घिर गया है। दरअसल, इस शो को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये स्क्रिप्टड है और सेलेब्स इसमें खुद खाना नहीं बनाते हैं और उन्हें बना बनाया खाना दिया जाता है। इस पर फैसल शेख ने रिएक्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि सेलेब्स से खाना बनाने को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं की जाती है। इसलिए लोग ऐसा कह रहे हैं, लेकिन हम खुद खाना बनाते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि मुझे जो भी मैसेज मिल रहे हैं, कृपया रियल मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को फॉलो करें, अच्छा खेला, मुझे खुशी है कि बीबीसीआई ने मेरी जगह आपको चुना। इसके जवाब में क्रिकेटर ने लिखा कि अच्छी गेंदबाजी भैया। दरअसल, फैंस ने गलती से वरुण को भारतीय स्पिनर समझ लिया और उन्हें मैसेज करने लगे।
सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं और लोगों को उनका वह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं और यह मूवी जल्द 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 5.75 करोड़ का कारोबार किया और अब इसका कुल बिजनेस 477.65 करोड़ रुपये का हो गया है।
चाहत पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां को कार गिफ्ट करते हुए नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
फैंस लंबे समय से फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले थे। हालांकि, अब लगता है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने अब काम छोड़कर अपनी प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने का फैसला किया है। हालांकि, इसे लेकर एक्ट्रेस या फिर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

