Entertainment News Highlights 13 February: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं जनसत्ता.कॉम। बिग बॉस 16 को अपना विजेता मिल चुका है। एमसी स्टैन को सलमान खान ने इस सीजन का विनर घोषित किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में किया गया। जिसमें बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की।

Live Updates
15:59 (IST) 13 Feb 2023
शाहरुख खान के साथ जवान में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अल्लू अर्जुन भी कैमियो करने वाले हैं।

15:55 (IST) 13 Feb 2023
श्रेयस तलपड़े ने मांगी माफी

भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए श्रेयस तलपडे़ ने माफी मांगी है। एक्टर ने ट्वीट करके कहा है ये जानबूझकर नहीं हुआ फिर भी माफी मांगता हूं।

15:40 (IST) 13 Feb 2023
Guardians of the Galaxy Vol. 3 New Trailer OUT: मार्वल ने शेयर किया दिलचस्प ट्रेलर

Guardians of the Galaxy Vol. 3 का नया ट्रेलर मार्वल स्टूडियो ने रिलीज कर दिया है। फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज होगी।

15:06 (IST) 13 Feb 2023
Gham Khushiyan: वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ नेहा कक्कड़-अरिजीत सिंह का रोमांटिक गाना

Gham Khushiyan: नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह की आवाज में रिलीज हुआ 'गम खुशियां गाना'। इस गाने को रोहनप्रीत सिंह ने कंपोज किया है। यहां पढ़िए पूरी खबर और देखिए गाना…

14:56 (IST) 13 Feb 2023
ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन मना रही हैं सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वेकेशन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

14:50 (IST) 13 Feb 2023
अजय देवगन की बेटी न्यासा ने शॉर्ट ड्रेस में ढाया कहर

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। न्यासा इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

14:21 (IST) 13 Feb 2023
केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक यात्रा पर थे और इस दौरान केजीएफ स्टार यश और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी के साथ होम्बले फिल्म्स के मेकर्स, प्रोड्यूसर्स विजय किरागंदूर और अश्विनी पुनीत राजकुमार ने उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन लोगों ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। यहां पढ़ें पूरी खबर…

14:19 (IST) 13 Feb 2023
सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फिल्म 'शेरशाह' में विक्रम बत्रा और डिंपल का किरदार प्ले किया था।

14:16 (IST) 13 Feb 2023
सिद्धार्थ-कियारा ने रिसेप्शन में किया ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने 'काला चश्मा' गाने पर थिरकाए कदम

14:15 (IST) 13 Feb 2023
Bigg Boss 16 के सेट पर रिलीज हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘नइयो लगदा’

सलमान खान और पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया 'किसी का भाई किसी की जान' का गाना 'नइयो लगदा' कल बिग बॉस फिनाले के दौरान पर रिलीज किया गया। यहां देखिए गाना…

12:01 (IST) 13 Feb 2023
हीरे और सोने से बनी है बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

बिग बॉस 16 की ट्रॉफी इस बार काफी अलग थी, ट्रॉफी में घोड़ा बना था और इसमें हीरे और सोने से काम हुआ है। यहां जानिए ट्रॉफी की कीमत

11:56 (IST) 13 Feb 2023
Bigg Boss 16: एमसी स्टैन को लोगों ने अनडिजर्विंग विनर कहा तो क्या जवाब दिया?

Bigg Boss 16: जबसे बिग बॉस 16 के विनर का ऐलान हुआ है कई लोग इससे नाखुश हैं और एमसी स्टैन को अनडिजर्विंग विनर तक कह दिया है, अब एमसी स्टैन ने इसका जवाब दिया है। यहां पढ़िए एमसी स्टैन ने कहा कहा?

11:48 (IST) 13 Feb 2023
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ एसएस राजामौली से की मुलाकात

धनश्री वर्मा ने हाल ही में दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली से मुलाकात की है। इस दौरान उनके साथ भार्तीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी नजर आए।

11:44 (IST) 13 Feb 2023
शादी से पहले ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं रिहाना

हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने हाल ही में सुपर बाउल शो में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उनका बेबी बंब नोटिस किया गया। सिंगर दोबारा मां बनने वाली हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

10:52 (IST) 13 Feb 2023
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू

70 और 80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान ने हाल ही में इस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। जीनत के फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। यहां पढ़े जीनत अमान ने पोस्ट में क्या लिखा

10:40 (IST) 13 Feb 2023
मुंबई में हुआ सिड-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीती रात मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया- सिड- कियारा रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। अजय देवगन, काजोल से लेकर आलिया भट्ट, वरुण धवन, नताशा दलाल गौरी खान तक कई सितारों ने महफिल में पहुंचकर चार चांद लगाए। यहां देखिए तस्वीरें और वीडियो…

10:36 (IST) 13 Feb 2023
एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विजेता

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस को सीजन 16 का विनर मिल चुका है। 4 महीने का लंबा सफर तय करने के बाद इस शो को एमसी स्टैन को विजेता घोषित किया गया है। विनर बने एसली स्टैन को 31 लाख 80 हजार रुपये की प्राइज मनी दी गई है। यहां पढ़ें सारी अपडेट्स…