Entertainment Bollywood News Highlights 25 Feb 2023: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। यू पी में का बा गाना गाकर सुर्खिओं में आने वालीं गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। तो वहीं अब उनके पति हिमांशु सिंह से आईएएस कोचिंग सेंटर दृष्टि ने इस्तीफा देने को कहा है। इस पूरे घटनाक्रम से तनाव में आईं नेहा को शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एंग्जाइटी अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में दिए अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी है। अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3 करोड़ का कलेक्शन किया है। उन्होंने अब कहा कि यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे तीसरा वर्ल्ड वॉर जीत लिया हो। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाज पर उनकी पत्नी आलिया ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी बीच आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता और उनकी पत्नी आलिया को सलाह दी है। हाईकोर्ट ने कहा है कि नवाज और आलिया को अपने बच्चों और परिवार की खातिर झगड़े को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।
शिल्पा शेट्टा हाल ही में मुंबई के इवेंट में पहुंची थीं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्होंने बेहद डीप नेक आउटफिट पहना था और उसके साथ एक व्हाइट कोट ले रखा था। यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।
विवेक अग्निहोत्री को हाल ही में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर असली और नकली फाल्के अवार्ड पर बहस छिड़ गई थी। फैक्ट चेकर जर्नलिस्ट मोहम्मद जुबैर पर विवेक अग्निहोत्री ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। वहीं अब स्वरा भास्कर ने फिल्ममेकर पर तंज कसा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Vivek Agnihotri name-calling, swearing at, accusing Muslim citizens on public platforms simply because they are Muslim is a glaring example of how vile, poisoned, bigoted & majoritarian our public discourse has become in ‘New India’. Sickening. @_sayema @zoo_bear @hussainhaidry
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 24, 2023
And the HCA Award for Best International Film goes to…
— The Astra Awards (@TheAstraAwards) February 25, 2023
? RRR#RRR #RRRMovie #RamCharan #SSRajamouli #NTRamaRaoJr #HCAFilmAwards #BestInternationalFilm pic.twitter.com/iIetZqb8cS
एस एस राजामौली की फिल्म को हॉलीवुड क्रिटिक एसोशिएशन अवॉर्ड 2023 में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के अलावा बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और बेस्ट एक्शन फिल्म कैटेगरी में भी सम्मान मिला है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' बीते दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अक्षय की फिल्म ने महज 3 करोड़ का कारोबार किया है।
जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए फैज फेस्टिवल में 26/11 मुंबई टेरर अटैक की निंदा की थी। गीतकार के इस बयान के बाद जहां पाकिस्तान में लोग बौखला रहे हैं, वहीं भारत में उनकी काफी तारीफ की गई थी। अब इस लेखक ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में जो बयान दिया, वह इतना बड़ा बन जाएगा, इस बात का उन्हें अंदाजा नहीं था। ऐसा लग रहा है जैसे वर्ल्ड वॉर 3 जीत ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर..
यू पी में का बा फेम गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनके पति हिमांशु सिंह को दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान ने नौकरी से निकाल दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर