Entertainment News Updates: साउथ सिनेमा से बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि स्टंट मैन एसएम राजू का कार स्टंट के दौरान निधन हो गया, जिसके बाद स्टंट मैन के इंश्योरेंस का मुद्दा गरमा गया था। ऐसे में अब साउथ एक्टर सूर्या ने उनके परिवार का सपोर्ट किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या ने राजू के बाद उनके परिवार की मदद करने का फैसला किया है। वो उनके बच्चों की शिक्षा की फंडिंग करेंगे। स्टंट सिल्वा ने खुलासा किया है कि सूर्या के मैनेजर ने पर्सनली राजू के परिवार से मुलाकात की है। विधु इशिका ने भारतीयों को गर्व का मौका दिया है। वो मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 बनी हैं। मिसेज इंडिया यूनिवर्स द ड्रीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विधु इशिका की जीत के बारे में जानकारी साझा की गई। पोस्ट पर बताया गया कि वह ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले टीवी शोज होस्ट कर चुकी हैं। एक सस्टेनेबल फैशन प्लेटफॉर्म की स्थापना भी विधु इशिका ने की है। अब वह मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 बनकर काफी खुश हैं। उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है।
वहीं, भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के साथ लिंकअप की खबरों से परेशान आरजे महवश की शादी की चर्चा जोरों पर थीं। रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा था कि उनकी शादी 31 जून को है। ऐसे में अब उन्होंने शादी के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कुछ न्यूज चैनल क्लेम कर रहे हैं कि 31 जून को मेरी शादी है। ये उसकी पिक्चर्स हैं। बस दूल्हा भाग गया। करेगी कोई मुझसे शादी?’
सावन की शिवरात्रि पर भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह का बड़ा तोहफा, निर्माता गया कुमार की 'वीर वधू' शुरू हुई शूटिंग
Bigg Boss 19 के लिए रिकॉर्ड तोड़ फीस ले रहे हैं सलमान खान, प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स का खुलासा
'ले जात बाड़ू देवघर', पवन सिंह को साली ने मारा ताना, सावन में छाया आकांक्षा दुबे का Bhojpuri Song
रूह कंपा देंगी प्राइम वीडियो की ये 4 हॉरर थ्रिलर फिल्में, अकेले देखने की मत करना गलती | OTT Adda
'प्रधानमंत्री का पद किसी की बपौती नहीं', बीजेपी सांसद पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर- लोकतंत्र की खिल्ली...
'हम एक-दूसरे के ऊपर सोते थे', रवि किशन बोले- पिता का उड़ता था मजाक, छोटे से घर में रहते थे 12 लोग
भारतीय मूल की विधु इशिका ने मिसेज अर्थ इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट का ताज अपने नाम किया है। विधु इशिका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई देने वालों को शुक्रिया कहा। पढ़िए पूरी खबर।
बोनी कपूर ने बिना जिम गए घटाया 26 किलो वजन, 69 की उम्र में दिखा गजब ट्रांसफॉर्मेशन, 3 चीजें खाकर किया वेट लॉस
'मौसी जाए देवघर', सावन शिवरात्रि पर खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी सॉन्ग उड़ा रहा गर्दा, 'भाभी' को किया नाराज
'हर दम बोला शिव बम बम', शिवरात्रि पर मनोज तिवारी के भोजपुरी गाने ने मचाई धूम, शिव भक्ति से सराबोर है नया वीडियो
'मेरी मदद करो…कहीं देर ना हो जाए…', तनुश्री दत्ता का दावा- उनके ही घर में हो रहा शोषण, रो-रोकर बयां किया दर्द
विधु इशिका ने भारतीयों को गर्व का मौका दिया है। वो मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 बनी हैं। मिसेज इंडिया यूनिवर्स द ड्रीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विधु इशिका की जीत के बारे में जानकारी साझा की गई। पोस्ट पर बताया गया कि वह ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले टीवी शोज होस्ट कर चुकी हैं। एक सस्टेनेबल फैशन प्लेटफॉर्म की स्थापना भी विधु इशिका ने की है। अब वह मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 बनकर काफी खुश हैं। उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है।
Saiyaara BOX Office Collection Day 5: 'सैयारा' की नहीं थम रही आंधी, मंगलवार को की सोमवार से ज्यादा कमाई
भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के साथ लिंकअप की खबरों से परेशान आरजे महवश की शादी की चर्चा जोरों पर थीं। रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा था कि उनकी शादी 31 जून को है। ऐसे में अब उन्होंने शादी के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कुछ न्यूज चैनल क्लेम कर रहे हैं कि 31 जून को मेरी शादी है। ये उसकी पिक्चर्स हैं। बस दूल्हा भाग गया। करेगी कोई मुझसे शादी?’
साउथ सिनेमा से बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि स्टंट मैन एसएम राजू का कार स्टंट के दौरान निधन हो गया, जिसके बाद स्टंट मैन के इंश्योरेंस का मुद्दा गरमा गया था। ऐसे में अब साउथ एक्टर सूर्या ने उनके परिवार का सपोर्ट किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या ने राजू के बाद उनके परिवार की मदद करने का फैसला किया है। वो उनके बच्चों की शिक्षा की फंडिंग करेंगे। स्टंट सिल्वा ने खुलासा किया है कि सूर्या के मैनेजर ने पर्सनली राजू के परिवार से मुलाकात की है।