Entertainment News Highlights: डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है। ‘गदर 2’ को 2023 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था और फिल्म ने भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ऐसे में इसकी हिट के बाद डायरेक्टर ने तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। उन्होंने न्यूज 18 शोशा से बातचीत में इस खबर पर मुहर लगाई लेकिन ना तो तारा सिंह और सकीना के रोल के बारे में खास बात की और ना ही फिल्म कहानी को लेकर। लेकिन, ‘गदर 3’ के अंत में हमने देखा था कि जीते का किरदार निभा रहे उत्कर्ष शर्मा को लेकर कहा गया था कि वो सेना में भर्ती होने लायक हैं। अब माना जा रहा है कि ‘गदर 3’ में इसके आगे की कहानी देखने के लिए मिल सकती है।
इसके साथ ही जान्हवी कपूर को जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी फोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें इसे फोड़ते हुए भारत माता की जय बोलते हुए देखा गया था। इसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल हो गई थीं, जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो समस्या औ बोल दिया तो भी वीडियो काट कर मीम मेटेरियल। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, रोज बोलूंगी भारत माता की जय।’
Hartalika Teej 2025: 'पहिला बेर तीज' - हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ कल्पना पटवारी का Bhojpuri Song
विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' पर क्यों मचा है घमासान? क्या है 'डायरेक्ट एक्शन डे' जिस पर बनी है फिल्म
भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े करेंगी राजनीति में एंट्री? BJP नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात, PM मोदी को बता चुकीं पसंदीदा नेता
LIVE: 'द बंगाल फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर FIR
1946 के कलकत्ता दंगे के दौरान हिंदुओं की रक्षा करने वाले गोपाल मुखर्जी उर्फ गोपाल पाठा के परिवार ने फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। परिवार का आरोप है कि फिल्म में गलत तथ्यों को पेश करके गोपाल पाठा की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। मामला कोलकाता के बहूबाजार थाने में दर्ज करवाया गया है। गोपाल पाठा के पोते सनातन मुखर्जी ने दावा किया है कि उनके चरित्र को पर्दे पर पेश करने से पहले परिवार से अनुमति नहीं ली गई। बता दें कि फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' बंगाल विभाजन से जुड़ी त्रासदी पर आधारित है, जिसमें हिंदुओं के नरसंहार को दिखाया गया है।
'रखिया सेनुरवा के लाज' - आम्रपाली और मोनालिसा ने रखा निरहुआ के लिए तीज का व्रत, हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ 'राजा बाबू' का गाना
'मौसी से शादी का दबाव बनाया…', आमिर खान के भाई फैजल का बड़ा दावा, कहा- 'प्रेशर डालकर पागल घोषित कर दिया'
'वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं…', राज कुंद्रा के प्रेमानंद महाराज से मिलने के बीच खेसारी लाल यादव ने की विवादित टिप्पणी
LIVE: एकता कपूर की दूरदर्शन पर होगी वापसी
भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती और “टीवी क्वीन” कही जाने वाली एकता कपूर एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर दस्तक देने आ रही हैं। बालाजी टेलीफ़िल्म्स और दूरदर्शन की साझेदारी में लोकप्रिय धारावाहिक “ये दिल मांगे मोर” अब दोबारा छोटे पर्दे पर लौट रहा है। यह शो अपने दौर में दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा था और अब इसे फिर से प्रसारित किया जा रहा है। “ये दिल मांगे मोर” का प्रसारण 19 अगस्त से DD National पर शुरू होगा। दर्शक इसे सोमवार से शुक्रवार, रात 9:30 बजे देख सकेंगे।

कौन हैं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीतने वाली मनिका विश्वकर्मा? मिस यूनिवर्स में भारत का बढ़ाएंगी मान
LIVE: 'वॉर 2' मंडे टेस्ट में फेल हुई या पास?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के मंडे टेस्ट की बात की जाए तो ये फिल्म फेल होती दिखी है। इसकी कमाई में हर दिन से आधे से भी आधी गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने वीकडेज की बेहद ही खराब शुरुआत की है। पहले सोमवार को फिल्म ने 8.50 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन शानदार रहा है। फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़, दूसरे दिन 57.35 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़ और चौथे दिन 32.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में पांच दिनों में फिल्म ने टोटल 183.25 करोड़ की कमाई कर ली है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कितने करोड़ तक का बिजनेस कर पाती है। बजट का पैसा निकाल पाती है या नहीं।
LIVE: 200 करोड़ के पार 'कुली'
सैकनिल्क के अनुसार, 'कुली' ने सोमवार यानी कि पांचवे दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि बाकी दिनों के मुकाबले काफी कम है। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार के कलेक्शन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 206.50 करोड़ तक हो चुका है।
BOX Office Report: 5वें दिन 200 करोड़ के पार पहुंची रजनीकांत की 'कुली', जानिए मंडे टेस्ट में 'वॉर 2' पास या फेल
'3 इडियट्स' में प्रोफेसर बने फेमस एक्टर का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सुपरहिट फिल्मों में कर चुके काम
जान्हवी कपूर को जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी फोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें इसे फोड़ते हुए भारत माता की जय बोलते हुए देखा गया था। इसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल हो गई थीं, जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो समस्या औ बोल दिया तो भी वीडियो काट कर मीम मेटेरियल। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, रोज बोलूंगी भारत माता की जय।’
LIVE: अनिल शर्मा ने किया ‘गदर 3’ का ऐलान
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है। ‘गदर 2’ को 2023 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था और फिल्म ने भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ऐसे में इसकी हिट के बाद डायरेक्टर ने तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। उन्होंने न्यूज 18 शोशा से बातचीत में इस खबर पर मुहर लगाई लेकिन ना तो तारा सिंह और सकीना के रोल के बारे में खास बात की और ना ही फिल्म कहानी को लेकर। लेकिन, ‘गदर 3’ के अंत में हमने देखा था कि जीते का किरदार निभा रहे उत्कर्ष शर्मा को लेकर कहा गया था कि वो सेना में भर्ती होने लायक हैं। अब माना जा रहा है कि ‘गदर 3’ में इसके आगे की कहानी देखने के लिए मिल सकती है।