Entertainment News: अल्लू अर्जुन सच में देश के सबसे बड़े और बेस्ट स्टार हैं। नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने तक, आईकॉन स्टार ने अपनी स्टारडम को पूरी दुनिया में साबित कर दिया है। पुष्पा 2: द रूल की मेगा सक्सेस से उन्होंने जो फेनोमेना क्रिएट किया, वो अब भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने गद्दार तेलंगाना फ़िल्म अवॉर्ड्स में पहला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें ‘पुष्पा’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, इस शो में एक्टर ने पुष्पाराज अंदाज में सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया है।
‘हाउसफुल 5’ का कलेक्शन
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को 9 दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इसकी शुरुआत काफी तेज हुई लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई की रफ्तार थमती सी दिखी फिर भी फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। 9वें दिन इसकी कमाई में काफी उछाल दर्ज की गई है, जिसके बाद अब ये फिल्म 150 करोड़ की कमाई के बेहद करीब पहुंच गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 9 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा है। शनिवार की कमाई के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 142.25 करोड़ तक पहुंच गया है।
वहीं, अगर ‘हाउसफुल 5’ के बाकी दिनों के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़, तीसरे दिन 32.5 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़, पांचवे दिन 11.25 करोड़, छठे दिन 8.5 करोड़, सातवें दिन 7 करोड़, जिसके बाद इसकी पहले हफ्ते की कमाई कुल 127.25 करोड़ रही। वहीं, आठवें दिन इसने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था।
रिलीज हुआ ‘कनप्पा’ का ट्रेलर
इसके साथ ही साउथ एक्टर विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म ‘कनप्पा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विष्णु के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जो कि पौराणिक कथाओं पर आधारित है। 2.55 मिनट के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स और कई धमाकेदार सीन्स देखने के लिए मिल रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार शिव जी के रोल में हैं, जो काजल अग्रवाल के साथ कमाल के लग रहे हैं। इसमें अक्षय और विष्णु समेत 27 एक्टर्स अहम रोल में हैं। फिल्म में मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, कौशल जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। ये 2025 की साउथ की बड़े बजट की फिल्म है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं।
'जो घर पर हो सकता है वो बाहर….', बच्चों की डेटिंग लाइफ पर एक्ट्रेस का बड़ा बयान, बेटी को एडल्ट चीज देने की भी कही थी बात
'कांतारा 2' के एक्टर की शूट पर मौत के बाद फिर हुआ बड़ा हादसा, ऋषभ शेट्टी और क्रू मेंबर्स से भरी नाव पलटी
कुशाल टंडन ने किया शिवांगी जोशी संग अपने ब्रेकअप का ऐलान, बाद में डिलीट किया पोस्ट
फैन ने दिया अजीब तोहफा तो आगबबूला हुए कमल हासन, स्टेज पर हुआ हंगामा, पुलिस ने किया बीच बचाव
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भेदभाव का शिकार हुई हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। इसके बावजूद भी उन्हें डिजाइनर ने कपड़े देने से इनकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर।
महाकुंभ में माला बेचकर गुजारा करने वाली मानोलिसा अब स्टार बन चुकी हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी सैलेरी को लेकर बात की है और बताया कि उनकी करोड़ों या अरबों में हो रही है। पढ़ें खबर।
'कई लड़कियों पर लाइन मारते थे', अक्षरा सिंह होते हुए भी काजल राघवानी ने क्यों लगाया शादीशुदा खेसारी से दिल? | Bhojpuri Adda
बॉलीवुड के यंग डैड्स क्लब में शामिल हैं वरुण, रणबीर और रणवीर! जानिए कौन से सितारे हैं बिटिया के पापा
'उम्मीद है इस पर वोट नहीं मांगा जाएगा', एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी तो नेहा सिंह राठौर ने सरकार को मारा ताना
'यह धर्म से ऊपर है', आमिर खान ने लव-जिहाद कराने के आरोप पर दिया जवाब, कहा- 'मेरी बहनों और बेटी ने…'
अल्लू अर्जुन सच में देश के सबसे बड़े और बेस्ट स्टार हैं। नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने तक, आईकॉन स्टार ने अपनी स्टारडम को पूरी दुनिया में साबित कर दिया है। पुष्पा 2: द रूल की मेगा सक्सेस से उन्होंने जो फेनोमेना क्रिएट किया, वो अब भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने गद्दार तेलंगाना फ़िल्म अवॉर्ड्स में पहला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें 'पुष्पा' के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, इस शो में एक्टर ने पुष्पाराज अंदाज में सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया है।
क्या आपको याद हैं 'रामायण' की ये 'शूर्पणखा'? 30 हजार रुपये के लिए कटवा ली थी नाक, जानिए कहां हैं अब
Father's Day 2025: कोई हिट तो कोई फ्लॉप, जब स्क्रीन साथ दिखी रियल बाप-बेटे की जोड़ी, एक ने तो की सबसे ज्यादा फिल्में
'मैं मुसलमान हूं, मुझे गर्व है', फिल्म में धर्म का मजाक उड़ाने बोले आमिर खान, कहा- 'धर्म के नाम पर धंधा…'
साउथ एक्टर विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म ‘कनप्पा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विष्णु के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जो कि पौराणिक कथाओं पर आधारित है। 2.55 मिनट के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स और कई धमाकेदार सीन्स देखने के लिए मिल रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार शिव जी के रोल में हैं, जो काजल अग्रवाल के साथ कमाल के लग रहे हैं। इसमें अक्षय और विष्णु समेत 27 एक्टर्स अहम रोल में हैं। फिल्म में मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, कौशल जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। ये 2025 की साउथ की बड़े बजट की फिल्म है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को 9 दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इसकी शुरुआत काफी तेज हुई लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई की रफ्तार थमती सी दिखी फिर भी फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। 9वें दिन इसकी कमाई में काफी उछाल दर्ज की गई है, जिसके बाद अब ये फिल्म 150 करोड़ की कमाई के बेहद करीब पहुंच गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 9 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा है। शनिवार की कमाई के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 142.25 करोड़ तक पहुंच गया है।