Entertainment News: अल्लू अर्जुन सच में देश के सबसे बड़े और बेस्ट स्टार हैं। नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने तक, आईकॉन स्टार ने अपनी स्टारडम को पूरी दुनिया में साबित कर दिया है। पुष्पा 2: द रूल की मेगा सक्सेस से उन्होंने जो फेनोमेना क्रिएट किया, वो अब भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने गद्दार तेलंगाना फ़िल्म अवॉर्ड्स में पहला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें ‘पुष्पा’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, इस शो में एक्टर ने पुष्पाराज अंदाज में सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया है।

‘हाउसफुल 5’ का कलेक्शन

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को 9 दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इसकी शुरुआत काफी तेज हुई लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई की रफ्तार थमती सी दिखी फिर भी फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। 9वें दिन इसकी कमाई में काफी उछाल दर्ज की गई है, जिसके बाद अब ये फिल्म 150 करोड़ की कमाई के बेहद करीब पहुंच गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 9 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा है। शनिवार की कमाई के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 142.25 करोड़ तक पहुंच गया है।

वहीं, अगर ‘हाउसफुल 5’ के बाकी दिनों के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़, तीसरे दिन 32.5 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़, पांचवे दिन 11.25 करोड़, छठे दिन 8.5 करोड़, सातवें दिन 7 करोड़, जिसके बाद इसकी पहले हफ्ते की कमाई कुल 127.25 करोड़ रही। वहीं, आठवें दिन इसने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था।

रिलीज हुआ ‘कनप्पा’ का ट्रेलर

इसके साथ ही साउथ एक्टर विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म ‘कनप्पा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विष्णु के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जो कि पौराणिक कथाओं पर आधारित है। 2.55 मिनट के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स और कई धमाकेदार सीन्स देखने के लिए मिल रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार शिव जी के रोल में हैं, जो काजल अग्रवाल के साथ कमाल के लग रहे हैं। इसमें अक्षय और विष्णु समेत 27 एक्टर्स अहम रोल में हैं। फिल्म में मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, कौशल जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। ये 2025 की साउथ की बड़े बजट की फिल्म है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं।

Live Updates
20:18 (IST) 15 Jun 2025

'जो घर पर हो सकता है वो बाहर….', बच्चों की डेटिंग लाइफ पर एक्ट्रेस का बड़ा बयान, बेटी को एडल्ट चीज देने की भी कही थी बात

गौतमी कपूर और राम कपूर के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। दोनों खुले विचारों वाले माता-पिता हैं। इसके बारे में गौतमी ने अपने इंटरव्यू में बताया था। हालांकि उनके कुछ बयानों की निंदा भी हुई थी। ...पूरी जानकारी
20:08 (IST) 15 Jun 2025

'कांतारा 2' के एक्टर की शूट पर मौत के बाद फिर हुआ बड़ा हादसा, ऋषभ शेट्टी और क्रू मेंबर्स से भरी नाव पलटी

ऋषभ शेट्टी की फिल्म Kantara Chapter 1 की शूटिंग में कोई ना कोई रुकावट आए जा रही है। पहले तीन एक्टर्स की मौत हुई और अब ऋषभ समेत 30 लोगों को ले जा रही नाव पलट गई। ...पूरी जानकारी
18:35 (IST) 15 Jun 2025

कुशाल टंडन ने किया शिवांगी जोशी संग अपने ब्रेकअप का ऐलान, बाद में डिलीट किया पोस्ट

कुशाल टंडन ने ब्रेकअप को लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की और बाद में उसे डिलीट कर दिया। इसके अलावा शिवांगी और कुशाल ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। ...और पढ़ें
16:07 (IST) 15 Jun 2025

फैन ने दिया अजीब तोहफा तो आगबबूला हुए कमल हासन, स्टेज पर हुआ हंगामा, पुलिस ने किया बीच बचाव

कमल हासन का वीडियो एमएनएम के किसी कार्यक्रम का है। जहां स्टेज पर चढ़कर कुछ लोग उन्हें तलवार दे रहे हैं। कमल हसन काफी अनकंफर्टेबल हो गए और पुलिस को बीच में आना पड़ा। ...अधिक जानकारी
15:27 (IST) 15 Jun 2025
LIVE: फेमस एक्ट्रेस ने झेला भेदभाव, डिजाइनर्स ने कपड़े देने से किया मना

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भेदभाव का शिकार हुई हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। इसके बावजूद भी उन्हें डिजाइनर ने कपड़े देने से इनकार कर दिया। पढ़ें पूरी खबर।

15:26 (IST) 15 Jun 2025
LIVE: माला बेचकर गुजारा करने वाली मोनालिसा कमा रहीं अरबों?

महाकुंभ में माला बेचकर गुजारा करने वाली मानोलिसा अब स्टार बन चुकी हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी सैलेरी को लेकर बात की है और बताया कि उनकी करोड़ों या अरबों में हो रही है। पढ़ें खबर।

14:06 (IST) 15 Jun 2025

'कई लड़कियों पर लाइन मारते थे', अक्षरा सिंह होते हुए भी काजल राघवानी ने क्यों लगाया शादीशुदा खेसारी से दिल? | Bhojpuri Adda

Kajal Raghwani khesari lal Yadav Affairs: खेसारी लाल यादव के साथ अफेयर और ब्रेकअप को लेकर एक बार फिर से काजल राघवानी चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें वह उनके साथ रिलेशन को लेकर बात कर रही हैं और बताती हैं कि क्यों वह शादीशुदा एक्टर से दिल लगा बैठीं। ...और पढ़ें
13:49 (IST) 15 Jun 2025

बॉलीवुड के यंग डैड्स क्लब में शामिल हैं वरुण, रणबीर और रणवीर! जानिए कौन से सितारे हैं बिटिया के पापा

Father's Day: बॉलीवुड के कई यंग एक्टर्स पिता बन चुके हैं और ज्यादातर के घर में बेटी का जन्म हुआ है। हाल ही में वत्सल सेठ के घर भी बेटी का जन्म हुआ है। ...अधिक जानकारी
13:48 (IST) 15 Jun 2025

'उम्मीद है इस पर वोट नहीं मांगा जाएगा', एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदी तो नेहा सिंह राठौर ने सरकार को मारा ताना

नेहा सिंह राठौर ने पीएम के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश से लेकर उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे का जिक्र किया है। ...पूरी जानकारी
12:30 (IST) 15 Jun 2025

'यह धर्म से ऊपर है', आमिर खान ने लव-जिहाद कराने के आरोप पर दिया जवाब, कहा- 'मेरी बहनों और बेटी ने…'

Aamir Khan On Love Jihad: आमिर खान पर आरोप है कि वह लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं। फिर चाहे वह उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर फिल्में ही क्यों ना हो। ऐसे में अब उन्होंने इस आरोप पर चुप्पी तोड़ी है और प्यार को धर्म से ऊपर बताया है। ...पूरी जानकारी
11:51 (IST) 15 Jun 2025
LIVE: अल्लू अर्जुन को मिला फर्स्ट बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

अल्लू अर्जुन सच में देश के सबसे बड़े और बेस्ट स्टार हैं। नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने तक, आईकॉन स्टार ने अपनी स्टारडम को पूरी दुनिया में साबित कर दिया है। पुष्पा 2: द रूल की मेगा सक्सेस से उन्होंने जो फेनोमेना क्रिएट किया, वो अब भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने गद्दार तेलंगाना फ़िल्म अवॉर्ड्स में पहला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें 'पुष्पा' के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, इस शो में एक्टर ने पुष्पाराज अंदाज में सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया है।

11:24 (IST) 15 Jun 2025

क्या आपको याद हैं 'रामायण' की ये 'शूर्पणखा'? 30 हजार रुपये के लिए कटवा ली थी नाक, जानिए कहां हैं अब

Where is Shurpanakha aka actress renu dhariwal: रामानंद सागर का 'रामायण' आज भी लोगों को काफी पसंद है। इसका हर किरदार स्क्रीन पर अलग छाप छोड़ने में सफल रहा था। लोगों ने शो के राम-सीता और लक्ष्मण को सच में भगवान मान लिया था। इसी में से एक किरदार शूर्पणखा का था, जिससे लोग नफरत करने लगे थे। चलिए बताते हैं उनके बारे में। ...पूरी जानकारी
10:10 (IST) 15 Jun 2025

Father's Day 2025: कोई हिट तो कोई फ्लॉप, जब स्क्रीन साथ दिखी रियल बाप-बेटे की जोड़ी, एक ने तो की सबसे ज्यादा फिल्में

Real father son duo hits in Bollywood: आज फादर्स डे के मौके पर आपको बॉलीवुड के ऐसे बाप-बेटे की जोड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने साथ में स्क्रीन शेयर किया तो कोई हिट रहा और कोई फ्लॉप। वहीं एक जोड़ी तो सबसे ज्यादा फिल्में की। ...यहां पढ़ें
08:49 (IST) 15 Jun 2025

'मैं मुसलमान हूं, मुझे गर्व है', फिल्म में धर्म का मजाक उड़ाने बोले आमिर खान, कहा- 'धर्म के नाम पर धंधा…'

आमिर खान ने अपनी फिल्मों के जरिए धर्म का मजाक उड़ाने के आरोप पर रिएक्शन दिया है और कहा कि वह हर धर्म की इज्जत करते हैं और उनको मुसलमान होने पर गर्व है। एक्टर ने लव जिहाद पर भी अपने विचार रखे हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा। ...और पढ़ें
07:27 (IST) 15 Jun 2025
LIVE: रिलीज हुआ ‘कनप्पा’ का ट्रेलर

साउथ एक्टर विष्णु मांचू की अपकमिंग फिल्म ‘कनप्पा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विष्णु के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जो कि पौराणिक कथाओं पर आधारित है। 2.55 मिनट के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स और कई धमाकेदार सीन्स देखने के लिए मिल रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार शिव जी के रोल में हैं, जो काजल अग्रवाल के साथ कमाल के लग रहे हैं। इसमें अक्षय और विष्णु समेत 27 एक्टर्स अहम रोल में हैं। फिल्म में मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, कौशल जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। ये 2025 की साउथ की बड़े बजट की फिल्म है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं।

07:22 (IST) 15 Jun 2025
LIVE: 150 करोड़ के कलेक्शन से कुछ कदम दूर ‘हाउसफुल 5’

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को 9 दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इसकी शुरुआत काफी तेज हुई लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई की रफ्तार थमती सी दिखी फिर भी फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। 9वें दिन इसकी कमाई में काफी उछाल दर्ज की गई है, जिसके बाद अब ये फिल्म 150 करोड़ की कमाई के बेहद करीब पहुंच गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन यानी कि दूसरे शनिवार को 9 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा है। शनिवार की कमाई के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 142.25 करोड़ तक पहुंच गया है।