Entertainment News: कैटरीना कैफ का आज 42वां जन्मदिन है। इस मौके पर विक्की कौशल ने उनकी और अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए प्यार का इजहार किया है। जिसके बाद फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई है। कुछ लोगों ने विक्की से पूछा कि उन्हें अपने क्रश से शादी कर के कैसा लग रहा है।
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘भाषा संवाद का विषय होती है, भाषा विवाद का विषय नहीं होती है। संवाद में विश्वास रखता है भारत, भारत कभी भी विवाद में विश्वास नहीं रखता।’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ का ऑन-ग्राउंड ऑडिशन शुरू करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। ये ऑडिशन शनिवार, 20 जुलाई 2025 को होंगे। ऑडिशन का स्थान है सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली और सुबह 8 बजे से शुरू होंगे।
बीते दिन साउथ फिल्म के सेट से दुर्घटना की खबर सामने आई थी। स्टंटमैन मोहन राज के निधन की खबर आई कि स्टंट के दौरान फिल्म के सेट पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जाने-माने फिल्म निर्देशक पा रंजीत, स्टंट एक्टर विनोद, नीलम प्रोडक्शंस के राजकमल और कार मालिक प्रभाकरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कार्रवाई बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) अधिनियम की धारा 289, 125 और 106 (1) के तहत की गई। आपको बता दें कि राजू की मौत फिल्म ‘वेटुवम’ के सेट पर हुई।
इसके साथ ही राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ की बात की जाए तो मंगलवार को इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को फिल्म की कमाई जैसे गिरी है, उसे देखकर लग नहीं रहा था कि ये मंगलवार और आने वाले दिन में अच्छी कमाई करेगी। लेकिन, मंगलवार की कमाई ने एक बार फिर से उम्मीद की किरण जगा दी है। फिल्म ने जहां चौथे दिन सोमवार को 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं, पांचवे दिन यानी कि मंगलवार को इसने 2 करोड़ की कमाई की। सोमवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में अच्छी खासी उछाल दर्ज की गई है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 18 करोड़ तक हो गई है। इसकी बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़ और तीसरे दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘पैसे के लिए भीख मांगनी पड़ती है’, पाकिस्तानी इंडस्ट्री पर फूटा पाक एक्टर्स का गुस्सा, बोले- लेट पेमेंट तो इस इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड है
कैटरीना के जन्मदिन पर विक्की ने चार तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा, “हैलो, बर्थडे गर्ल, आई लव यू।” हालांकि कैप्शन और तस्वीरें अपने आप में प्यारी थीं, लेकिन पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैन्स ने इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी और विक्की को कैटरीना जैसी पार्टनर मिलने पर बधाई दी। एक यूज़र ने कमेंट किया, “प्रिय विक्की कौशल, अपनी क्रश से शादी करके कैसा लग रहा है?”
सलमान खान ने बेचा अपना बांद्रा वाला अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ में हुई डील
नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री की देशभक्ति पर उठाए सवाल? बोलीं- 2014 से पहले मोदी जी क्या कर रहे थे?
‘हम कितने गरीब हैं’, रकुलप्रीत और जैकी भगनानी का घर देख हैरान हुईं फराह खान, बोलीं- पहले 10 फ्लोर थे लेकिन अब…..
घर में नमाजी दादा-दादी, फिर क्यों Hate Story 2 में दिए बोल्ड सीन? जरीन खान ने बताया ‘अक्सर 2’ के डायरेक्टर ने किया था मजबूर
बॉलीवुड से संसद तक, रवि किशन की गूंज उठती है दहाड़, जानिए झोपड़ी में रहने से 11 बंगलों के मालिक बनने तक का सफर
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ का ऑन-ग्राउंड ऑडिशन शुरू करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। ये ऑडिशन शनिवार, 20 जुलाई 2025 को होंगे। ऑडिशन का स्थान है सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली और सुबह 8 बजे से शुरू होंगे।
22 साल में दी सबसे ज्यादा सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में, 32 में से केवल 9 रहीं फ्लॉप, जानिए कटरीना कैफ का करियर
घूमने आई थीं भारत और बन गईं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, तस्वीर में दिख रही बच्ची को पहचानते हैं आप?
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘भाषा संवाद का विषय होती है, भाषा विवाद का विषय नहीं होती है। संवाद में विश्वास रखता है भारत, भारत कभी भी विवाद में विश्वास नहीं रखता।’
दिलजीत दोसांझ को मिला ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर का सपोर्ट, कबीर खान ने बताया ‘देशभक्त’
‘चुड़ी हरी हरी’, सावन में हिट हुई पवन सिंह और आस्था सिंह की जोड़ी, यूट्यूब पर छा गया भोजपुरी बोलबम गाना
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ की बात की जाए तो मंगलवार को इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को फिल्म की कमाई जैसे गिरी है, उसे देखकर लग नहीं रहा था कि ये मंगलवार और आने वाले दिन में अच्छी कमाई करेगी। लेकिन, मंगलवार की कमाई ने एक बार फिर से उम्मीद की किरण जगा दी है। फिल्म ने जहां चौथे दिन सोमवार को 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं, पांचवे दिन यानी कि मंगलवार को इसने 2 करोड़ की कमाई की। सोमवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में अच्छी खासी उछाल दर्ज की गई है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 18 करोड़ तक हो गई है। इसकी बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़ और तीसरे दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बीते दिन साउथ फिल्म के सेट से दुर्घटना की खबर सामने आई थी। स्टंटमैन मोहन राज के निधन की खबर आई कि स्टंट के दौरान फिल्म के सेट पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जाने-माने फिल्म निर्देशक पा रंजीत, स्टंट एक्टर विनोद, नीलम प्रोडक्शंस के राजकमल और कार मालिक प्रभाकरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। कार्रवाई बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) अधिनियम की धारा 289, 125 और 106 (1) के तहत की गई। आपको बता दें कि राजू की मौत फिल्म ‘वेटुवम’ के सेट पर हुई।