सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 19 जल्द ही लौट रहा है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच उन सिलेब्रिटीज के नामों की भी चर्चा होने लगी है, जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को अप्रोच किया गया है। ई-टाइम्स के मुताबिक प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुनमुन दत्ता को शो के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है।
श्रीलीला ने किए शिरडी के दर्शन
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ में आइटम नंबर देकर फेमस हुईं एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। चर्चा है कि एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आशिकी 3’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है। फैंस श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच श्रीलीला के घर पर सेलिब्रेशन का भी माहौल है। बीते दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वो सजी-धजी कुछ रस्में करते हुए नजर आई थीं, जिसे लेकर कयास लगाए गए थे कि उनकी सगाई की फोटोज हैं। अब उनकी शिरडी से तस्वीरें सामने आई है। अभिनेत्री साईं बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी पहुंची हैं।
दरअसल, श्रीलीला की कोई सगाई या शादी नहीं है। उनका बर्थडे वीक चल रहा है। 14 जून को एक्ट्रेस 24 साल की हो जाएंगी। बीते दिन भी उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थी, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि कैसे उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता था।
गुरमीत चौधरी के घर में हुई चोरी
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के घर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके घर में चोरी हो गई है। गनीमत ये रही कि उनकी बच्चियां सुरक्षित हैं। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने घर में नया काम करने वाला रखा था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया। वह कीमती सामान लेकर भाग निकला। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया और सामान की बरामदगी भी कर ली गई है। गुरमीत चौधरी ने फैंस को अलर्ट किया है।
आईपीएल 2025 के फिनाले में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान वॉर 2 से एनटीआर की एक्सक्लूसिव झलकियाँ दिखाई गईं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड करने लगा।
YRKKH की ‘अक्षरा’ हिना खान हैं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, शादी में पहनी मनीष मल्होत्रा की साड़ी
कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से की शादी, शेयर की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें
‘बीमार लग रहे हो’, कपिल शर्मा का नया दुबला लुक देख फैंस ने पकड़ लिया माथा, बोले – ओजेम्पिक जिंदाबाद
‘कुस्ती’ का फर्स्ट लुक: भोजपुरी की ‘धाकड़ गर्ल’ बनीं अंजना सिंह, पहली बार लड़ेंगी कुस्ती | Bhojpuri Adda
मनीषा रानी अपने नए प्रोजेक्ट ‘हाले दिल’ के प्रमोशन के दौरान पूजा भट्ट संग दोस्ती के सवाल पर जवाब दिया है। उन्होंने स्मार्ट तरीके से कहा, ‘इनक बिग बॉस खत्म नहीं हो रहा।’ पढ़िए पूरी खबर।
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन हैं। 49 साल की उम्र में वह बेहद हसीन लगती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी फिटनेस का राज खोला है। उन्होंने अपना रूटीन बताया है। पढ़िए पूरी खबर।
14 घंटे तक चली कैंसर की सर्जरी, अब ICU में हैं दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम ने बताया दर्द में हैं वाइफ
‘चलिए आप भी साथ में…’, रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंचीं जया बच्चन का पैपराजी पर फिर से फूटा गुस्सा
‘जी खुश तो हो गया मगर…’, RCB की जीत के बाद छलके विराट कोहली के आंसू तो मनोज मुंतशिर ने बजाई ताली
स्कूल के दिनों से की मॉडलिंग, 61 फिल्मों में किया काम, क्या इस साउथ एक्ट्रेस को पहचानते हैं आप? विद्या बालन ने भी है नाता | South Adda
ना मांगी माफी, ना कर्नाटक में रिलीज होगी ‘ठग लाइफ’, कोर्ट की फटकार के बाद कमल हासन ने दी सफाई | South Adda
सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 19 जल्द ही लौट रहा है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच उन सिलेब्रिटीज के नामों की भी चर्चा होने लगी है, जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को अप्रोच किया गया है। ई-टाइम्स के मुताबिक प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुनमुन दत्ता को शो के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आया है।
IPL 2025: मायूस चेहरा, नम आंखें, हार के बाद इमोशनल दिखीं प्रीति जिंटा, विराट ने अनुष्का शर्मा को दिया जीत का क्रेडिट
‘किस्मत खराब रही…’, टीवी के ‘राम-सीता’ के घर में हुई चोरी, नौकर ने ही किया था हाथ साफ, एक्टर ने किया अलर्ट | TV Adda
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के घर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके घर में चोरी हो गई है। गनीमत ये रही कि उनकी बच्चियां सुरक्षित हैं। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने घर में नया काम करने वाला रखा था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया। वह कीमती सामान लेकर भाग निकला। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया और सामान की बरामदगी भी कर ली गई है। गुरमीत चौधरी ने फैंस को अलर्ट किया है।
श्रीलीला, कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आशिकी 3’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है। फैंस श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच श्रीलीला के घर पर सेलिब्रेशन का भी माहौल है। बीते दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वो सजी-धजी कुछ रस्में करते हुए नजर आई थीं, जिसे लेकर कयास लगाए गए थे कि उनकी सगाई की फोटोज हैं। अब उनकी शिरडी से तस्वीरें सामने आई है। अभिनेत्री साईं बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी पहुंची हैं।