Entertainment News Updates: र्नाटक रक्षण वेदिके के सदस्यों द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में कमल हासन का पुतला और पोस्टर जलाने के वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए हैं। 72वें मिस वर्ल्ड 2025 का फिनाले शुरू हो गया है। इस साल यह इवेंट हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित किया जा रहा है। महेश बाबू की फिल्म ‘खलेजा’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस दौरान एक शख्स थिएटर में सांप लेकर घुस गया। गायक अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी राय व्यक्त करने से कभी पीछे नहीं हटते। हाल ही में, उन्होंने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर प्रणाम मीट एंड ग्रीट सेवा की कड़ी आलोचना की, इसे “अकुशल, लापरवाह और बेहद आलसी” कहा।

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो Swiggy India के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं, क्योंकि उन्हें फफूंद लगी हुई ब्रेड रिसीव हुई है, जिसे देखकर वो काफी ज्यादा भड़क गईं।

कुब्रा ने पूछा है कि क्या Swiggy में क्वालिटी कंट्रोल नाम की कोई चीज होती है या नहीं। उन्होंने पैकेट पर लिखी एक्सपाइरी डेट भी दिखाई है, उनको मिला ब्रेड का पैकेट मई की शुरुआत में ही एक्सपायर हो चुका है।

गायक मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों को चौंका दिया जब उन्होंने घोषणा की कि उन्हें जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है। इस जोड़े ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और अब तीन साल बाद दोनों के घर एक बेटे और एक बेटी का जन्म हुआ है। मिलिंद ने फैंस के साथ ये खबर शेयर की है और बताया कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।

नए माता-पिता ने अपने जुड़वां बच्चों के जन्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सी पोस्ट के साथ की हैं। दो बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए – एक गुलाबी रंग में और दूसरा नीले रंग में – सिंगर ने लिखा, “गाबा की कहानी में ट्विस्ट नहीं, ट्विंस हैं!” मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी छोटी बड़ी खबर के लिए यहां बने रहिए।

Live Updates
22:29 (IST) 31 May 2025
LIVE: बेंगलुरु में जलाया गया कमल हासन का पुतला

कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में जो बयान दिया था, वो अब गहराता जा रहा है। कर्नाटक रक्षण वेदिके के सदस्यों द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में कमल हासन का पुतला और पोस्टर जलाने के वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए हैं। वहीं, कन्नड़ एक्ट्रेस राम्या उर्फ ​​दिव्या ने एक्टर को सपोर्ट किया है।

20:43 (IST) 31 May 2025
LIVE: ‘मिस वर्ल्ड 2025’ की रेस से बाहर हुईं भारत की नंदिनी गुप्ता

भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता 'मिस वर्ल्ड' 2025 की रेस से बाहर हो गई हैं। उन्होंने टॉप 20 तक अपनी जगह बनाई, लेकिन टॉप 8 में नहीं आ पाईं। अब टॉप 8 में इन देशों ने जगह बनाई है।

20:17 (IST) 31 May 2025
LIVE: टॉप 20 में नंदिनी गुप्ता ने बनाई जगह

72वें मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता ने टॉप 20 में अब अपनी जगह बना ली है। नंदिनी एशिया की टॉप 5 फास्टट्रेक कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। ऐसे में अब वह इस ब्यूटी पेजेंट के ख़िताब के एक कदम और नजदीक आ गई हैं।

19:58 (IST) 31 May 2025
LIVE: टॉप 40 में नंदिनी गुप्ता ने बनाई जगह

72वें मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता ने टॉप 40 में अपनी जगह बना ली है। नंदिनी एशिया की टॉप 10 फास्टट्रेक कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। ऐसे में अब वह इस ब्यूटी पेजेंट के ख़िताब के एक कदम और नजदीक आ गई हैं।

19:32 (IST) 31 May 2025
LIVE: मानुषी छिल्लर और सोनू सूद बतौर जज नजर आए

इस मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में नमृता शिरोडकर, राणा डुगुबाती, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद भी बतौर जज नजर आए। सोनू सूद को तेलंगाना के ह्यूमेनिटेरियन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।

19:28 (IST) 31 May 2025
LIVE: अमेरिकी कैरिबियन डांस के साथ शुरू हुआ फाइनल

72वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट का फिनाले शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत धमाकेदार मेरिका कैरिबियन डांस के साथ हुई। फिर अफ्रीका के डांस ने भी स्टेज पर समां बांधा।

19:08 (IST) 31 May 2025

Bigg Boss 19: राम कपूर से शरद मल्होत्रा तक, 'बिग बॉस 19' के लिए इन स्टार्स को किया गया अप्रोच? लिस्ट में सलमान की एक एक्ट्रेस का नाम भी शामिल

'बिग बॉस 19' इस समय चर्चा में हैं और अब जिन स्टार्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है, उनके नाम भी सामने आए हैं। ...यहां पढ़ें
17:56 (IST) 31 May 2025

लारा दत्ता के पिता रिटायर्ड विंग कमांडर एल के दत्ता का निधन, पति महेश भूपति संग अंतिम विदाई में शामिल हुईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल के दत्ता का निधन हो गया है। एक्ट्रेस अपने पति महेश भूपति के साथ उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। ...यहां पढ़ें
17:14 (IST) 31 May 2025
LIVE: थिएटर में सांप लेकर घुसा फैन

तेलुगू एक्टर महेश बाबू स्टारर 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'खलेजा' को 30 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स सांप के साथ विजयवाड़ा के एक थिएटर में एंट्री करता है, जिससे वह फिल्म का एक सीन री-क्रिएटर कर सके। ऐसे में थिएटर में अफरा-तफरी मच गई।

17:03 (IST) 31 May 2025

'पास्ट की धज्जियां उड़ा देंगे', चाहत खन्ना ने 'बिग बॉस' में जाने को लेकर कही ये बात, बोलीं- कुएं में कूद जाऊं लेकिन…

चाहत खन्ना ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्हें कई बार 'बिग बॉस' का ऑफर आया है, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। ...पूरी जानकारी
16:25 (IST) 31 May 2025

'कॉल का नहीं दिया जवाब', फलक नाज ने दीपिका कक्कड़ का हाल जानने के लिए किया फोन, बोलीं- अल्लाह उसको शिफा दे

दीपिका कक्कड़ इस समय स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। ऐसे में फलक नाज ने उनका हाल पूछने के लिए उन्हें कॉल किया, लेकिन किसी ने इसका जवाब नहीं दिया। ...यहां पढ़ें
15:53 (IST) 31 May 2025

'माफी नहीं मांगी तो थिएटर में नहीं दिखाएंगे फिल्में', कर्नाटक के मंत्री ने कमल हासन को दी चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक के मंत्री ने कमल हासन को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनकी फिल्म को बैन कर दिया जाएगा। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा विवाद क्या है। ...अधिक जानकारी
13:14 (IST) 31 May 2025
LIVE: मुंबई एयरपोर्ट की प्रणाम सेवा पर भड़के अदनान सामी

अदनान सामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया कि उन्हें प्रीमियम एयरपोर्ट सेवा के साथ कई नकारात्मक अनुभव हुए हैं। उन्होंने लिखा, "मुंबई एयरपोर्ट पर प्रणाम सेवा पूरे भारत में सबसे अकुशल, लापरवाह और बेहद आलसी सेवा बन गई है! उन्हें अपने ग्राहकों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है!! भयानक!! इतने सारे भयानक अनुभव। शर्मनाक। @CSMIA_Official को गंभीरता से ध्यान देने और प्रणाम को कड़ी फटकार लगाने की ज़रूरत है!!"

12:18 (IST) 31 May 2025

'कुछ लोग अभी भी पैसा और नाम…' Operation Sindoor पर बॉलीवुड की चुप्पी पर जावेद अख्तर का बयान

जावेद अख्तर ने बॉलीवुड के उन लोगों के बारे में बात की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। उन्होंने एक्टर्स पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया है। ...पूरी जानकारी
10:57 (IST) 31 May 2025
LIVE: कुब्रा सैत को स्विगी ने भेजी फफूंद लगी ब्रेड

कुब्रा सैत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने खाने के लिए Swiggy से ब्रेड मंगवाई थी जो फफूंद लगी हुई है। उन्होंने स्विगी से पूछा है कि क्या उनकी कंपनी में क्वालिटी कंट्रोल नाम की कोई चीज होती है।

09:43 (IST) 31 May 2025
LIVE: कार्तिक आर्यन को फ्लाइट में मिली विद्या बालन की हमशक्ल

कार्तिक आर्यन ने फ्लाइट का एक वीडियो शेयर किया है, जो विद्या बालन के लिए है। वो वीडियो मे फ्लाइट के एक होस्टेस से मिलवा रहे हैं, जिनका नाम विद्या है और वो दिख भी विद्या बालन की तरह रही है। आप भी देखें वीडियो।

09:16 (IST) 31 May 2025

22 साल की उम्र में वजन घटाने के कारण कुशा कपिला को हो गया था टीबी, अब बताया कैसे किया वेट लॉस

Kusha Kapila Weight Loss: कुशा कपिला ने बताया कि इससे पहले भी वो दो बार वेट लॉस कर चुकी हैं। जब वो 22 साल की थीं उन्होंने खुद को भूखा रखकर वेट लॉस किया था, जिसके कारण उनके पेट में गंभीर बीमारी हो गई थी। ...पूरी जानकारी
07:01 (IST) 31 May 2025
LIVE: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए स्मृति ईरानी को मिलेगी Z+ सुरक्षा

पिछले कुछ समय से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल को लेकर काफी बज चल रहा है। अब खबर आ रही है कि स्मृति ईरानी जो इस शो में तुलसी का किरदार निभा रही हैं, उन्हें सेट पर Z+ सिक्योरिटी दी जाएगी। इस शो के साथ स्मृति एक्टिंग में कमबैक करने वाली हैं।

06:58 (IST) 31 May 2025
LIVE: ममता कुलकर्णी ने पाकिस्तान को लेकर दिया बयान

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। जिसमें पाकिस्तान के आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इस वक्त दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं और अब एक्ट्रेस और साध्वी ममता कुलकर्णी ने मुसलमानों और पाकिस्तानियों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान से उन्हें बहुत प्यार मिला है। जिसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

06:55 (IST) 31 May 2025
LIVE: मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल बने पेरेंट्स

मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल पेरेंट्स बन गए हैं। उनके घर एक नहीं दो-दो बच्चों का जन्म हुआ है। प्रिया ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि प्रिया हर्ष बेनीवाल की बहन हैं और फैशन इन्फ्लुएंसर भी हैं। मिलिंद ने फैंस को इस पोस्ट के जरिए गुड न्यूज दी है।