Entertainment News LIVE: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक ड्रामा से संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करेंगी। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर आएगी।

सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए ज़ी स्टूडियोज़ ने लिखा, “परफेक्ट लव स्टोरीज़ से भरी दुनिया में, @shanayakapoor02 और @vikrantmassey आपके लिए गुस्ताख़ियों से भरी एक कहानी लेकर आ रहे हैं। #AankhonKiGustaakhiyan का ट्रेलर आउट हो गया है। 11 जुलाई को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में आकर प्यार का एहसास करें।

इस फिल्म में शनाया कपूर ने सबा का किरदार निभाया है, जो एक दृष्टिहीन थिएटर आर्टिस्ट है, जबकि विक्रांत ने जहान का किरदार निभाया है, जो एक अंधे संगीतकार हैं। रस्किन बॉन्ड की मशहूर शॉर्ट स्टोरी द आइज़ हैव इट से प्रेरित यह फिल्म एक मार्मिक प्रेम कहानी का वादा करती है, जिसमें जीवन के उतार-चढ़ाव के दौरान युगल की भावनात्मक यात्रा को दर्शाया गया है। ट्रेलर एक क्लिफहैंग पर समाप्त होता है, जिसमें जहान और सबा की नियति के बारे में कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलता है। शनाया-विक्रांत की केमिस्ट्री और विशाल मिश्रा का संगीत स्कोर इस दिलचस्प ट्रेलर में अलग से नज़र आता है।

राजकुमार राव अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रोमांटिक और कॉमिक रोल में नजर आने वाले राजकुमार राव पहली बार गैंगस्टर टाइप रोल में नजर आने वाले हैं। फैंस उनके नए अवतार को देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर को दमदार रोल में देखा जा सकता है।फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर और प्रसेनजित चटर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रॉकी स्टार यश इन दिनों फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ रहा है कि इसके मेजर शेड्यूल की शूटिंग को एक्टर ने पूरा कर लिया है और अब इसकी शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बीच एक्टर फैमिली के साथ वेकेशन के लिए निकल पड़े हैं। एयरपोर्ट से उनका लुक सामने आया है। वो फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम के लिए यूएस जा रहे हैं। यश नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी दिखाई देने वाले हैं।

वहीं, विष्णु मांचु, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म के पायरेटेड वर्जन के लिंक इंटरनेट पर आ गए, जिस पर अब फिल्म के मेकर्स ने सख्त कदम उठाया है। मेकर्स ने फुर्ती दिखाते हुए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और साइट्स से फिल्म के लिंक हटवाए, जिनके जरिए फिल्म का पायरेटेड वर्जन सर्कुलेट किया जा रहा था। अब तक मेकर्स 30 हजार के करीब लिंक हटवा चुके हैं, जिनके जरिए कन्नप्पा की पायरेटेड कॉपी सर्कुलेट की जा रही थीं। विष्णु मांचू ने पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी।

Live Updates
20:22 (IST) 1 Jul 2025

भारत में हटा पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन, एक्ट्रेस ने शेयर किया ये खास वीडियो

मावरा हुसैन के इंस्टाग्राम हैंडल से बैन हट गया है, लेकिन किसी अन्य पाकिस्तान एक्टर का अकाउंट से अब तक बैन नहीं हटा है। जो पहलगाम अटैक के बाद लगाया गया था। ...अधिक जानकारी
19:39 (IST) 1 Jul 2025

'मेरा बीपी 40 था', कोविड वैक्सिनेशन के बाद बेहोश हो गई थीं बिग बॉस कंटेस्टेंट: लगा हार्ट अटैक आया, नॉर्मल डिलीवरी का दर्द कम था

श्रुतिका अर्जुन ने पारस छाबड़ा के शो में कोविड वैक्सीन का एक्सपीरियंस शेयर किया। ...और पढ़ें
19:35 (IST) 1 Jul 2025

Housefull 5 box office collection worldwide: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की फिल्म, दुनियाभर में छापे 300 करोड़

Housefull 5: अक्षय कुमार के लिए ये फिल्म दूसरा मौका साबित हुई है। जहां कोविड के बाद से उनकी एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुईं, वहीं इस फिल्म ने भारत में दुनियाभर में धमाकेदार कमाई की है। ...पूरी जानकारी
17:46 (IST) 1 Jul 2025

'पहाड़ों में बॉयफ्रेंड की मन्नत मांगने जाती हैं…' कपिल शर्मा ने सारा अली खान से किया सवाल, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

कपिल शर्मा ने अपने शो में सारा अली खान के पहाड़ों पर घूमने को लेकर मजाक किया। जिसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया। इसके अलावा सारा की पढ़ाई के बारे में बात हुई। ...अधिक जानकारी
17:46 (IST) 1 Jul 2025

'पहाड़ों में बॉयफ्रेंड की मन्नत मांगने जाती हैं…' कपिल शर्मा ने सारा अली खान से किया सवाल, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

कपिल शर्मा ने अपने शो में सारा अली खान के पहाड़ों पर घूमने को लेकर मजाक किया। जिसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया। इसके अलावा सारा की पढ़ाई के बारे में बात हुई। ...यहां पढ़ें
15:33 (IST) 1 Jul 2025
LIVE: TMKOC को लेकर 'बबीता जी' ने दी गुड न्यूज

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने फैंस को गुड न्यूज दी है। उन्होंने शो को छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया और अफवाह बताया है। पढ़िए पूरी खबर।

14:18 (IST) 1 Jul 2025
Son Of Sardaar 2 Title Track Out: अजय देवगन की फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी

अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया गया है। एक्टर ने इस गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। देखिए...

14:06 (IST) 1 Jul 2025
LIVE: गैंगस्टर बन छा गए राजकुमार राव, रिलीज हुआ 'मालिक' का ट्रेलर

राजकुमार राव अपनी नई फिल्म 'मालिक' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रोमांटिक और कॉमिक रोल में नजर आने वाले राजकुमार राव पहली बार गैंगस्टर टाइप रोल में नजर आने वाले हैं। फैंस उनके नए अवतार को देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्टर को दमदार रोल में देखा जा सकता है।फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर और प्रसेनजित चटर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। देखिए...

13:26 (IST) 1 Jul 2025

जब असली तलवार से कट गया सनी देओल का अंगूठा - बड़ा हादसा हुआ तो बार-बार माफी मांगते रहे गुलशन ग्रोवर |CineGram

सिनेग्राम में आज हम आपको बता रहे हैं सनी देओल और गुलशन ग्रोवर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा। ...पूरी जानकारी
12:34 (IST) 1 Jul 2025

'प्राइवेट प्लेन में साथ आए और…', पहले पति ने शेफाली जरीवाला संग याद की आखिरी मुलाकात, कहा- तलाक के बाद भी…

शेफाली जरीवाला की मौत से एक्स-हसबैंड हरमीत सिंह भी टूट गए हैं। उन्होंने पोस्ट लिखकर दुख जताया था और अब उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस संग अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद भी उनके बीच खास रिश्ता था। ...और पढ़ें
12:01 (IST) 1 Jul 2025
LIVE: रॉकिंग स्टार यश ने पूरी की 'टॉक्सिक' के मेजर शेड्यूल की शूटिंग

'केजीएफ' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रॉकी स्टार यश इन दिनों फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ रहा है कि इसके मेजर शेड्यूल की शूटिंग को एक्टर ने पूरा कर लिया है और अब इसकी शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बीच एक्टर फैमिली के साथ वेकेशन के लिए निकल पड़े हैं। एयरपोर्ट से उनका लुक सामने आया है। वो फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम के लिए यूएस जा रहे हैं। यश नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी दिखाई देने वाले हैं।

11:40 (IST) 1 Jul 2025

'जीतू अच्छा फील कराते हैं…', 'पंचायत 4' में सचिव जी संग किसिंग सीन देने पर बोलीं रिंकी, कहा- परिवार को कुछ नहीं पता

Panchayat 4 Sanvika On Kissing With Jitendra: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' की चौथी किस्त काफी चर्चा में है। इसमें सचिव जी और रिंकी के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। ऐसे में अब रिंकी यानी कि सांविका ने किसिंग सीन पर बात की। ...और पढ़ें
09:13 (IST) 1 Jul 2025

'मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना…', शेफाली जरीवाला की मौत से डरीं राखी सावंत, बोलीं- 'खूबसूरती के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?'

शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई हैरान हैं। उनकी मौत को तीन दिन का वक्त बीत चुका लेकिन, निधन की सही वजह सामने नहीं आई है। इसी बीच अब राखी सावंत ने दुख जताया और कहा कि वो इस घटना के बाद से डरी हुई हैं। ...अधिक जानकारी
08:14 (IST) 1 Jul 2025

शेफाली जरीवाला ने मौत के कुछ घंटे पहले ली थी स्किन ट्रीटमेंट की ड्रिप, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

शेफाली जरीवाला की मौत पर अब भी संशय बरकरार है। हालिया रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने संदेह जताया कि उनका निधन लो बीपी की वजह से हो सकता है। ऐसे में अब उनकी करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने मौत के कुछ घंटे पहले ही स्किन ट्रीटमेंट लिया था। ...और पढ़ें
07:22 (IST) 1 Jul 2025
LIVE: ऑनलाइन लीक हुई 'कनप्पा'

विष्णु मांचु, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म के पायरेटेड वर्जन के लिंक इंटरनेट पर आ गए, जिस पर अब फिल्म के मेकर्स ने सख्त कदम उठाया है। मेकर्स ने फुर्ती दिखाते हुए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और साइट्स से फिल्म के लिंक हटवाए, जिनके जरिए फिल्म का पायरेटेड वर्जन सर्कुलेट किया जा रहा था। अब तक मेकर्स 30 हजार के करीब लिंक हटवा चुके हैं, जिनके जरिए कन्नप्पा की पायरेटेड कॉपी सर्कुलेट की जा रही थीं। विष्णु मांचू ने पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी।

07:21 (IST) 1 Jul 2025
LIVE: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों कि गुस्ताखियां’ का ट्रेलर

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आने वाली है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, जिसे आज यानी कि 1 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

07:20 (IST) 1 Jul 2025
LIVE: आज आएगा राजकुमार राव की ‘मालिक’ का ट्रेलर

राजकुमार राव अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रोमांटिक और कॉमिक रोल में नजर आने वाले राजकुमार राव पहली बार गैंगस्टर टाइप रोल में नजर आने वाले हैं। फैंस उनके नए अवतार को देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। इसका ट्रेलर दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। मेकर्स इसका ट्रेलर ग्रैंड इवेंट में लॉन्च करेंगे। राजकुमार ने खुद बताया कि ‘मालिक’ का ट्रेलर 1 जुलाई को जारी किया जाएगा। वहीं, फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर और प्रसेनजित चटर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।