Entertainment News: हाल ही में एएनआई से बातचीत में राहुल ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता लिंग रूढ़िवादिता के बिल्कुल विपरीत थे। जहाँ उनके पिता दिखावे और प्रस्तुति पर अधिक ध्यान देते थे, वहीं उनकी माँ करियर पर ध्यान केंद्रित करती थीं और उन चीजों की जिम्मेदारी लेती थीं जिन्हें पारंपरिक रूप से ‘मर्दाना’ माना जाता है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस शब्द के आने से बहुत पहले ही मुझे जगा दिया गया था क्योंकि मेरी माँ ने कभी खाना नहीं बनाया, मेरे पिता ने खाना बनाया। मेरी माँ ने मुझे 5 साल तक हर दिन थप्पड़ मारे। मैं इतना निकम्मा था कि इससे मुझे ही मदद मिली। और आप आजकल ऐसा नहीं कह सकते, लेकिन मेरा विश्वास करें कि मैं उन दिनों इतना निकम्मा था कि इससे ही मदद मिली। उसने मुझे रग्बी और बॉक्सिंग खेलने के लिए मजबूर किया।”
आर माधवन नेटफ्लिक्स फ़िल्म ‘आप जैसा कोई’ के साथ रोमांस शैली में अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें फ़ातिमा सना शेख़ उनके साथ होंगी। बुधवार को फ़िल्म के निर्माताओं ने रोमांटिक ड्रामा का ट्रेलर शेयर किया, जिसमें आर माधवन को 42 वर्षीय श्रीरेणु त्रिपाठी के रूप में दिखाया गया है, जो एक साथी की तलाश में हैं और फ़ातिमा 32 वर्षीय मधु बोस के रूप में उन्हें “बराबरी वाला प्यार” सिखाती हैं।
द ट्रेटर्स प्राइम वीडियो का चर्चित शो है। इसका पहला सीजन 12 जून को शुरू हुआ था, जो कि काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में अब इसके दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है। प्राइम वीडियो से पोस्ट शेयर करके इसका ऐलान किया गया है। करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर को बर्थडे विश किया। उन्होंने बहन की सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर की। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आप दोनों की ये फोटो मेरी फेवरेट है। यूनिवर्स की सबसे स्ट्रॉन्ग और बेस्ट गर्ल….हमारे लिए ये साल मुश्किल रहा लेकिन तुम्हें पता है। जैसा कि लोग बोलते हैं मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता लेकिन मजबूत बहने हमेशा रहती हैंय़ मेरी बहन, मेरी मां, मेरी बेस्ट फ्रेंड हैप्पी बर्थडे लोलो।’
सलमान खान को अक्सर जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक्टर को खतरा है। कई बार धमकियों के साथ ही एक बार उनके घर पर भी गोलियां बरसाई गई थी। वहीं, बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद सलमान की सिक्योरिटी को और भी टाइट कर दिया गया। उन्हें वाय प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है और घर की बालकनी को भी उन्होंने बुलेट प्रूफ ग्लास से कवर कर दिया है। एक्टर ने लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच पहले भी एक बुलेट प्रूफ लग्जरी कार खरीदी थी, जिसके बाद अब उन्होंने एक और मर्सिडीज खरीदी है। इंस्टेंट बॉलीवुड की पोस्ट के अनुसार, उन्होंने Mercedes-Maybach GLS 600 SUV कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3.40 करोड़ बताई जा रही है।
‘बिग बॉस 6’ फेम टीवी एक्ट्रेस सना खना भले शोबिज छोड़ चुकी हैं लेकिन वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इवेंट्स और पार्टीज में अक्सर नजर आ जाती हैं। ऐसे में अब वो किसी इवेंट या फिर पार्टी नहीं बल्कि दुखद खबर को लेकर चर्चा में हैं। उनकी मां का निधन हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी पोस्ट शेयर करके दी, जिसमें मां के सुपुर्द-ए-खाक की जानकारी दी। मां के निधन से वो बुरी तरह से टूट गई हैं।
Aap Jaisa Koi Trailer Review: फिर लवर बॉय इमेज में नजर आए आर. माधवन, फातिमा सना शेख संग खूब जमी जोड़ी
Shark Tank India 5 का प्रोमो रिलीज, नारायण मूर्ति की 70 घंटे वर्क कल्चर पर कटाक्ष? ‘अपने करोड़पति मालिकों को अरबपति बनाओ’
‘मुझे काम करना भी नहीं है बॉलीवुड में…’ KRK ने शेयर किया दिलजीत दोसांझ का वीडियो, बोले- उसे परवाह नहीं है…
‘बॉर्डर 2’ से बाहर होंगे दिलजीत दोसांझ? टी-सीरीज और जेपी दत्ता को भेजा गया नोटिस
निधन से पहले करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड ने संजय कपूर ने बना लिया था 10 सालों का प्लान, बच्चों के लिए भगवद गीता की भी ली थी कोचिंग
‘जो जीता वही सिकंदर’ से मिलिंद सोमन को आमिर खान के कहने पर किया गया था फायर, डायरेक्टर बोले- जीना हराम था
करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर को बर्थडे विश किया। उन्होंने बहन की सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर की। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आप दोनों की ये फोटो मेरी फेवरेट है। यूनिवर्स की सबसे स्ट्रॉन्ग और बेस्ट गर्ल….हमारे लिए ये साल मुश्किल रहा लेकिन तुम्हें पता है। जैसा कि लोग बोलते हैं मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता लेकिन मजबूत बहने हमेशा रहती हैंय़ मेरी बहन, मेरी मां, मेरी बेस्ट फ्रेंड हैप्पी बर्थडे लोलो।’
द ट्रेटर्स प्राइम वीडियो का चर्चित शो है। इसका पहला सीजन 12 जून को शुरू हुआ था, जो कि काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में अब इसके दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है। प्राइम वीडियो से पोस्ट शेयर करके इसका ऐलान किया गया है।
हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ 4 जून, 2025 को रजिस्टर मैरिज की। शादी के बाद अब वो पति के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हनीमून की फोटोज शेयर की है। देखिए फोटोज…
‘Air India 171 के ब्लैक बॉक्स को अमेरिका भेजना शॉकिंग’: ‘फ्लाइंग बीस्ट’ गौरव तनेजा बोले– ‘वहां Boeing के पास पॉवर है’
‘मेरे साथ सेक्शुअली…’, ‘हमशक्ल’ के सेट पर साजिद खान ने ईशा गुप्ता को दी थी गाली, फिर एक्ट्रेस ने सिखाया सबक
‘सामान्य नहीं थी करिश्मा कपूर संग संजय की शादी’, तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने कहा- मैं उनके बच्चों की मां नहीं बन सकती
‘पता नहीं कब ऑफर हुई’, गोविंदा को ‘अवतार’ ऑफर होने के दावे पर बोलीं सुनीता आहूजा, कहा- ‘झूठ का साथ नहीं दूंगी’
‘करिश्मा कपूर ने नाम की स्पेलिंग बदलकर मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी’, मशहूर न्यूमेरलॉजिस्ट का दावा- पलट गई किस्मत
एक्ट्रेस, सिंगर और म्यूजिशियन श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मंगलवार को बताया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। श्रुति ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट कर फैंस को अलर्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हाय लवलीज, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। उस अकाउंट से होने वाली पोस्ट मेरी नहीं हैं। तो प्लीज, जब तक मैं वापस नहीं आ जाती, उस पेज से कोई इंटरैक्शन न करें।”
‘2-3 बार मिले, कुछ महीने बातें हुईं’, हार्दिक पांड्या को डेट कर चुकी हैं ईशा गुप्ता? रिलेशनशिप पर बोलीं- ‘सब खत्म हो गया’
‘साड़ी पहनकर पूल में कूदूं?’ करिश्मा कपूर को स्विमसूट में देख नाराज हो गए थे चाचा ऋषि कपूर, पिता बोले- ‘कपूर नाम नीचा मत करना’ | CineGram
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके घर पर चोरी हो गई है, जिसमें राइफल की गोली, लाखों रुपये और जेवरात तक गायब हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर।
क्या आप जानते हैं आफताब शिवदासानी और करिश्मा कपूर के बीच है खून का रिश्ता? ननिहाल से है कनेक्शन, एक ही दिन मनाते हैं बर्थडे
‘देश पहले आना चाहिए…’, ‘सरदार जी 3’ विवाद पर मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया ‘नकली सिंगर’
‘बिग बॉस 6’ फेम टीवी एक्ट्रेस सना खना भले शोबिज छोड़ चुकी हैं लेकिन वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इवेंट्स और पार्टीज में अक्सर नजर आ जाती हैं। ऐसे में अब वो किसी इवेंट या फिर पार्टी नहीं बल्कि दुखद खबर को लेकर चर्चा में हैं। उनकी मां का निधन हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी पोस्ट शेयर करके दी, जिसमें मां के सुपुर्द-ए-खाक की जानकारी दी। मां के निधन से वो बुरी तरह से टूट गई हैं।
सलमान खान को अक्सर जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक्टर को खतरा है। कई बार धमकियों के साथ ही एक बार उनके घर पर भी गोलियां बरसाई गई थी। वहीं, बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद सलमान की सिक्योरिटी को और भी टाइट कर दिया गया। उन्हें वाय प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है और घर की बालकनी को भी उन्होंने बुलेट प्रूफ ग्लास से कवर कर दिया है। एक्टर ने लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच पहले भी एक बुलेट प्रूफ लग्जरी कार खरीदी थी, जिसके बाद अब उन्होंने एक और मर्सिडीज खरीदी है। इंस्टेंट बॉलीवुड की पोस्ट के अनुसार, उन्होंने Mercedes-Maybach GLS 600 SUV कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3.40 करोड़ बताई जा रही है।