Entertainment News Updates: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का पहली झलक आ चुकी है। मेकर्स ने शो के प्रोमो के साथ इसकी प्रीमियर डेट का ऐलान भी कर दिया है। शो 11 अगस्त से शुरू हो रहा है।

Dhadak 2 का पोस्टर रिलीज हो चुका है और इसमें तृप्ति डिमरी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 11 जुलाई को जारी होगा और फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह दिखाई देने वाली हैं। दोनों स्टार पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने 9 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान भी उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। सलमान ने संगीता संग पार्टी में पोज दिए। इसके अलावा टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा भी संगीता की बर्थडे पार्टी में नजर आए और उन्होंने भी दबंग खान संग फोटोज लीं। वहीं, टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने एक बार फिर अपने अपने एक्स हसबैंड के निधन को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि मैं 17 साल तक उसके साथ रही और इसे ठीक करने की कोशिश की।

इसके अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें अरबाज खान अपनी वाइफ शूरा के साथ पोज देते हुए नजर आए। वहीं, तब्बू समेत कई अन्य स्टार्स भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर पढ़ें यहां।

Live Updates
22:17 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: 11 अगस्त से शुरू हो रहा KBC 17

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन 11 अगस्त से शुरू हो रहा है। नए प्रोमो के साथ मेकर्स ने शो की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है।

22:04 (IST) 10 Jul 2025

‘बाहुबली’ के 10 साल पूरे होने पर एस.एस राजमौली ने किया Baahubali The Epic का ऐलान, शेयर किया फिल्म का पहला लुक

Baahubali The Epic: बाहुबली के 10 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने ‘बाहुबली द एपिक’ की घोषणा की है। …अधिक जानकारी
22:04 (IST) 10 Jul 2025

KD Teaser: संजय दत्त स्टारर ‘केडी-द डेविल’ का दमदार टीजर रिलीज, वॉयलेंस के मामले में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को दे सकती है टक्कर

KD Teaser Released: संजय दत्त, ध्रुव और शिल्पा शेट्टी की फिल्म का दमदार टीजर जारी हो चुका है। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का पता नहीं चल पाया है। …अधिक जानकारी
19:09 (IST) 10 Jul 2025

कपिल शर्मा के कनाडा वाले Kaps Cafe पर फायरिंग, आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी, वीडियो भी आया सामने

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फायरिंग हुई है। एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। …अधिक जानकारी
19:01 (IST) 10 Jul 2025

‘मेरी मर्जी कुछ भी पहनूं’, अश्लीलता या स्टाइल? अपने फैशन सेंस को क्या मानती हैं खुशी मुखर्जी, ट्रोल्स को दिया जवाब | Exclusive

एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम खुशी मुखर्जी को हाल ही में उनके फैशन सेंस की वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब उन्होंने Jansatta.com से अपने फैशन सेंस को लेकर बात की। साथ ही ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। …पूरी जानकारी
17:43 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: दूल्हे राजा के 27 साल; रवीना टंडन ने गोविंदा संग शेयर की अनसीन फोटो

गोविंदा और रवीना टंडन की हिट फिल्म ‘दूल्हे राजा’ की रिलीज को 27 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर अनसीन फोटोज शेयर की है। पढ़िए पूरी खबर।

17:42 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: 20 में वेडिंग, 21 में बच्चे, एक्ट्रेस को हुआ था शादी का पछतावा

‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने एक्स हसबैंड पीयूष पूरे को लेकर बात की और बताया कि उन्हें जल्द ही इस शादी का पछतावा हो गया था। लेकिन, पीयूष को नहीं था। पढ़िए पूरी खबर।

17:16 (IST) 10 Jul 2025

साउथ कोरिया के सबसे पॉश एरिया में है K-Drama स्टार Kim Soo Hyun का घर, देखें तस्वीरें

Kim Soo Hyun ने हाल ही में एक प्रॉपर्टी को $ 6 मिलियन अमरीकी डालर में बेच दिया है। एक संपत्ति जिसे उन्होंने कुछ साल पहले $ 2.8 मिलियन में खरीदा था। …यहां पढ़ें
16:04 (IST) 10 Jul 2025

‘मैं जिंदा हूं…’, जब अमिताभ बच्चन का डेथ सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगी थीं मां, बिग बी हो गए थे शर्मिंदा

Amitabh bachchan Deewar Kissa: 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवार’ अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है। इस मूवी के क्लाइमैक्स से जुड़ा एक किस्सा आपको बता रहे हैं, जो कि बिग बी की मां तेजी बच्चन से जुड़ा है। …यहां पढ़ें
15:25 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: करण ने लिखा शनाया के लिए पोस्ट

बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही है। कपूर खानदान की लाड़ली शनाया भी अब इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। उनकी डेब्यू मूवी 11 जुलाई को रिलीज होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें

14:54 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: पराग त्यागी को फिर सताई पत्नी शेफाली जरीवाला की याद

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद अब उनके पति अभिनेता पराग त्यागी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी वाइफ को याद किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

14:10 (IST) 10 Jul 2025

‘हमने तो कभी नहीं सुना’, जब जया बच्चन ने बताया इंटरनेट की वजह से होती है एंग्जाइटी, बेटी श्वेता ने कही थी ये बात

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जया बच्चन का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एंग्जाइटी अटैक को लेकर बात करते हुए नजर आ रही हैं। …और पढ़ें
13:38 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह

‘बैटल ऑफ गलवान’ में चित्रांगदा सिंह की एंट्री को लेकर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका टैलेंट और स्क्रीन प्रेज़ेंस इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट है। अपूर्व ने कहा, “मैं हमेशा से चित्रांगदा के साथ काम करना चाहता था, खासकर जब मैंने उन्हें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और ‘बॉब बिस्वास’ में देखा। हमें बेहद खुशी है कि वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कास्ट का हिस्सा बन रही हैं। वह अपने किरदार में एक अनोखा मेल लेकर आती हैं– एक तरफ फेमिनाइन साइड और दूसरी तरफ मजबूती, जो सलमान के गंभीर लेकिन शांत पर्सनेलिटी के साथ शानदार तालमेल बिठाएगी।”

13:00 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: रितेश देशमुख ने शुरू की ‘मस्ती 4’ की शूटिंग

साल 2025 में ‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्टर इसकी शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। इसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि हर अभिनेता को किसी फ्रैंचाइज़ी या किसी भी ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस करना चाहिए, जिसकी कई किश्तें बनती हैं, क्योंकि यह सालों से मिले प्यार का प्रतीक है। मैं ऐसे कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए आभारी हूं। मुझे लगता है कि दशकों से चली आ रही फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन टीम का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए गर्व की बात है।”

12:59 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: रितेश देशमुख ने शुरू की ‘मस्ती 4’ की शूटिंग

साल 2025 में ‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्टर इसकी शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। इसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि हर अभिनेता को किसी फ्रैंचाइज़ी या किसी भी ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस करना चाहिए, जिसकी कई किश्तें बनती हैं, क्योंकि यह सालों से मिले प्यार का प्रतीक है। मैं ऐसे कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए आभारी हूं। मुझे लगता है कि दशकों से चली आ रही फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन टीम का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए गर्व की बात है।”

12:48 (IST) 10 Jul 2025

‘टूट जाई पलंग सागवान के’, 700 मिलियन के पार खेसारी लाल-आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना, बनाया रिकॉर्ड, यहां देखें

Khesari lal Bhojpuri Song: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने आम्रपाली दुबे के साथ जबरदस्त रोमांस का तड़का लगाया और गाना यू्ट्यूब पर छा गया। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को दिल जीत लिया और देखते ही देखते 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिए हैं। …अधिक जानकारी
12:16 (IST) 10 Jul 2025

हजारों बार देखी होगी शाहरुख खान-काजोल की DDLJ, क्या इस आइकॉनिक क्लाइमेक्स सीन में नोटिस की ये बड़ी गलती?

29 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के क्लाइमैक्स सीन में आपने ये बड़ी गलती नोटिस की। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। …अधिक जानकारी
12:05 (IST) 10 Jul 2025

‘चूड़ियां लेले आइता ना’ गाना, सावन में अंकुश राजा का भोजपुरी कांवड़ गीत मचा रहा धूम, बोलबम के गूंज उठे नारे

Ankush Raja New Song: भोजपुरी में एक के बाद एक सावन गीत रिलीज हो रहे हैं। खेसारी लाल, पवन सिंह के साथ ही अब अकुंश राजा (Ankush Raja) का भोजपुरी कांवड़ गीत वायरल हो रहा है। इस गाने में पति-पत्नी के प्रेम को दिखाया गया है। …अधिक जानकारी
10:23 (IST) 10 Jul 2025

विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक इन सेलेब्स पर कसा ED ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 अभिनेताओं, सोशल मीडिया हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। …पूरी जानकारी
10:02 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: 6 दिन में ‘मेट्रो इन दिनों’ ने कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बावजूद, अनुराग बसु की ‘मेट्रो… इन दिनों’ अपनी पकड़ बनाए हुए है। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने बुधवार को 2.19 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे रिलीज के 6 दिनों के अंदर इसका कुल घरेलू कलेक्शन 24.44 करोड़ रुपये हो गया है।

09:46 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: फिर निर्देशक राज निदिमोरु संग नजर आईं सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु और निर्देशक राज निदिमोरु की रिलेशनशिप के चर्चे एक बार फिर शुरू हो गए हैं। दरअसल, दोनों की कनाडा वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों ने फिर यह कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

09:43 (IST) 10 Jul 2025

इस हफ्ते ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, ‘आप जैसा कोई’ से ‘मिट्टी’ तक, इस वीक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में

जुलाई के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में। …और पढ़ें
08:25 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: पत्नी शूरा का हाथ थामे नजर आए अरबाज

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें अरबाज खान अपनी प्रेग्नेंट वाइफ शूरा के साथ उस इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने अपनी वाइफ का हाथ थाम कर पैप्स को पोज भी दिए।

08:14 (IST) 10 Jul 2025

‘पंचायत’ कास्ट की फीस पर ‘प्रह्लाद चा’ ने किया रिएक्ट, बताया हर सीजन कैसे बढ़ते हैं पैसे और कितनी मिलती है सैलरी

‘पंचायत’ सीरीज में प्रह्लाद चा का रोल निभा चुके अभिनेता फैसल मलिक ने हाल ही में इस सीरीज के कास्ट की फीस को लेकर खुलासा किया है। …अधिक जानकारी
07:19 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: शुभांगी अत्रे ने एक्स हसबैंड को लेकर फिर की बात

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए शुभांगी ने स्वीकार किया कि स्कूल के दिनों से पीयूष को जानने के बावजूद, वह उसकी लत की गंभीरता से अनजान थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “शादी के बाद मुझे पीयूष की शराब की लत के बारे में पता चला। मैंने शादी को चलाने की कोशिश की। हम 17 साल तक साथ रहे। चूंकि मैं काम में व्यस्त थी, मुझे पता ही नहीं चला कि स्थिति कब बिगड़ गई। मेरी बेटी, आशी मुझे उसकी शराब पीने की आदतों के बारे में बताती थी और कहती थी कि वह पीने के बाद चिड़चिड़ा हो जाता है। कोविड के समय में मेरी आंखें खोलने वाला पल तब आया जब मैं घर पर रही और मैंने इसे खुद देखा।”

07:11 (IST) 10 Jul 2025
LIVE: संगीता बिजलानी के बर्थडे बैश में शामिल हुए सलमान

अभिनेता सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बने। दरअसल, एक्ट्रेस ने 9 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर दबंग खान भी वहां पहुंचे। इसके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक तस्वीर में वह संगीता बिजलानी के साथ टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और उनकी वाइफ नेहा के साथ भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।