Entertainment News Updates: संभावना सेठ अपने पति से उम्र में बढ़ी हैं और कुछ महीनों पहले प्रेग्नेंसी के कारण उनका वजन भी बहुत बढ़ गया था। दोनों ही कारणों से हेटर्स उन्हें काफी कुछ सुना रहे थे। मगर अब संभावना ने वेट लॉस किया है और इस वक्त वो अपने पति के साथ वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जहां से उन्होंने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं और ट्रोल करने वालों से कहा है कि अब कुछ बोलें।
पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में अगर आप यह मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले यहां एक्स रिव्यू पढ़ लें। वहीं, अनुपम खेर और शुभांगी दत्त स्टारर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। इस मूवी के साथ उसी दिन थिएटर्स में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ भी रिलीज हुई, जिसका काफी बज देखने को मिल रहा है। ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बीच भले ही ‘तन्वी’ अपना दम न दिखा पाई हो, लेकिन जिसने भी इसे देखा उसने इसकी जमकर तारीफ की। अब इस मूवी को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसकी जानकारी खुद सीएम रेखा गुप्ता ने पोस्ट करके दी।
इसके अलावा दोनों फिल्मों ने 6 दिन में कितना कलेक्शन किया चलिए जानते हैं। वहीं, अहान पांडे की मां डीन पांडे अपने बेटे की डेब्यू फिल्म की सक्सेस देख इमोशनल हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर के बचपन की तस्वीरें शेयर कर एक खास नोट लिखा है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ें यहां।
संभावना सेठ अपने पति से उम्र में बढ़ी हैं और कुछ महीनों पहले प्रेग्नेंसी के कारण उनका वजन भी बहुत बढ़ गया था। दोनों ही कारणों से हेटर्स उन्हें काफी कुछ सुना रहे थे। अब संभावना ने अपने तरीके से उन्हें जवाब दिया है।
'हमारे सामने खड़े होने की औकात नहीं है...', नए एक्टर्स को लेकर जॉनी लीवर का बड़ा बयान, बोले- कॉपी करते हैं
Sawan Bhojpuri Songs: 'ड्राईवर अभी नया बा' से 'सावने में जा...' तक, सावन में छाए खेसारी लाल के ये गानें
'मैं इसमें क्या कर रही हूं', काजोल नहीं करना चाहती थीं शाहरुख खान संग 'बाज़ीगर', पिता ने अब्बास-मस्तान के साथ काम के लिए मनाया
आने वाले समय में नए बॉलीवुड की कौन सी फिल्में कहलाएंगी 'क्लासिक'? सलमान खान की इन फिल्मों का नाम हो सकता है शामिल
Saiyaara की सक्सेस डीकोड: Gen Z को मिली अपनी DDLJ , 'कहो ना प्यार है' की यादें भी हुई ताजा
'घर नाले पर बनवाया है तो...', सीएम योगी ने ली भोजपुरी स्टार रवि किशन की चुटकी
अमिताभ बच्चन 11 फ्लॉप के बाद बैठे थे बेरोजगार, पर जया बच्चन ने नहीं छोड़ा भरोसा, ऐसे मिली जंज़ीर |CineGram
सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने लिप-फिलर हटाने के बाद अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और ट्रोलिंग पर भी जवाब दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर 2' का हिस्सा नहीं हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
'तेवर चला गया', स्टारडम मिलने के बाद रवि किशन में आ गया था घमंड, अक्ल ठिकाने लाने के लिए पत्नी ने भेजा था Bigg Boss
हाल ही में एक पोस्ट के जरिए तारा सुतारिया ने अभिनेता वीर पहाड़िया संग अपना रिश्ता कन्फर्म किया था और अब वह पहली बार पब्लिक्ली एक साथ नजर भी आए। सोशल मीडिया पर दोनों की एयरपोर्ट पर एक साथ जाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
TRP Report Week 28: चारु के मौत वाले ट्रैक ने YRKKH को दिलाया नंबर-1 का ताज, औंधे मुंह गिरी TMKOC की रेटिंग
'सीन अच्छा हुआ कहकर माथे को चूमा और…', विद्या बालन ने संजय दत्त संग दिया था पहली बार किसिंग सीन, बताया अनुभव
कौन हैं 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक गाने वाले फहीम अब्दुल्ला, 13 दिनों में कैसे बदली किस्मत? कश्मीर से है संबंध
'ये सब बंद करो', जब पीएम मोदी ने रवि किशन को पैर छूने से रोका, कहा- 'भारत झुकेगा नहीं'
एक्स हैंडल पर एक शख्स ने लिखा, "यह कहना मुश्किल है कि 'हरि हर वीरा मल्लू' कहां पटरी से उतरती है, क्योंकि शुरू से लास्ट तक फिल्म बाहुबली के बाद भारतीय सिनेमा में देखे गए, सबसे खराब वीएफएक्स और सीजीआई काम से ग्रस्त है। निर्माता और निर्देशक को तकनीकी रूप से घटिया उत्पाद देने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, खासकर वर्षों की देरी और अनगिनत पोस्टपोन के बाद। दर्शकों को इस तरह से हल्के में लेना अस्वीकार्य है।"
जब 7 साल तक अपने घर के कॉरिडोर में रहे Saiyaara एक्टर अहान पांडे, बताया परिवार में मिलता था सबसे कम प्यार
'ए गणेश के मम्मी…' सावन में फिर वायरल हुआ कल्पना पटवारी और छैला बिहारी का गाना, जब स्टेज पर लगाई थी आग
'जागी जागी महादेव', सावन में छाया माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना, यहां देखें VIDEO
इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा गदर, इब्राहिम अली खान की 'सरज़मीं' से वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' तक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
'भारत में रहते हैं, बंदूक खरीदनी ही होगी', जब बेटी के जन्म से पहले डर गई थीं ऋचा चड्ढा, बोलीं- लगा लाइफ खत्म
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को 21 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में अभी तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ हो गया है।
'मेरी तरफ झुके और...', कास्टिंग काउच के चलते बॉलीवुड छोड़ना चाहती थीं सुरवीन चावला, बोलीं- यहां इसके लिए नहीं आई
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी कि उन्होंने दिल्ली में 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम ने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को कर-मुक्त घोषित कर दिया है। समावेश की प्रभावशाली कहानी के साथ, यह फिल्म एक युवा 'विशेष' लड़की तन्वी की प्रेरणादायक कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। तन्वी की कहानी भावनात्मक और प्रेरणादायक है। हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड हैं, जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें, देशभक्ति की भावना जगाएं और राष्ट्र की चेतना को जागृत करें। फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं।"