Entertainment News Updates: संभावना सेठ अपने पति से उम्र में बढ़ी हैं और कुछ महीनों पहले प्रेग्नेंसी के कारण उनका वजन भी बहुत बढ़ गया था। दोनों ही कारणों से हेटर्स उन्हें काफी कुछ सुना रहे थे। मगर अब संभावना ने वेट लॉस किया है और इस वक्त वो अपने पति के साथ वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जहां से उन्होंने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं और ट्रोल करने वालों से कहा है कि अब कुछ बोलें।

पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में अगर आप यह मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले यहां एक्स रिव्यू पढ़ लें। वहीं, अनुपम खेर और शुभांगी दत्त स्टारर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। इस मूवी के साथ उसी दिन थिएटर्स में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ भी रिलीज हुई, जिसका काफी बज देखने को मिल रहा है। ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बीच भले ही ‘तन्वी’ अपना दम न दिखा पाई हो, लेकिन जिसने भी इसे देखा उसने इसकी जमकर तारीफ की। अब इस मूवी को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसकी जानकारी खुद सीएम रेखा गुप्ता ने पोस्ट करके दी।

इसके अलावा दोनों फिल्मों ने 6 दिन में कितना कलेक्शन किया चलिए जानते हैं। वहीं, अहान पांडे की मां डीन पांडे अपने बेटे की डेब्यू फिल्म की सक्सेस देख इमोशनल हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर के बचपन की तस्वीरें शेयर कर एक खास नोट लिखा है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ें यहां।

Live Updates
22:08 (IST) 24 Jul 2025
LIVE: ट्रोल करने वालों को संभावना सेठ का जवाब

संभावना सेठ अपने पति से उम्र में बढ़ी हैं और कुछ महीनों पहले प्रेग्नेंसी के कारण उनका वजन भी बहुत बढ़ गया था। दोनों ही कारणों से हेटर्स उन्हें काफी कुछ सुना रहे थे। अब संभावना ने अपने तरीके से उन्हें जवाब दिया है।

20:39 (IST) 24 Jul 2025

'हमारे सामने खड़े होने की औकात नहीं है...', नए एक्टर्स को लेकर जॉनी लीवर का बड़ा बयान, बोले- कॉपी करते हैं

डॉनी लीवर ने आज के कॉमेडियन को एक छोटी सी चुनौती दी और अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, "अगर वे वाकई टैलेंटेड हैं, तो मैं उन्हें चैलेंज देता हूं, कुछ साफ-सुथरा बोलें और फिर भी लोगों को हंसाएं। ...पूरी जानकारी
19:36 (IST) 24 Jul 2025

Sawan Bhojpuri Songs: 'ड्राईवर अभी नया बा' से 'सावने में जा...' तक, सावन में छाए खेसारी लाल के ये गानें

Sawan Songs in Bhojpuri : खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है। उनके एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं और उन्हें लाखों में व्यूज मिल रहे हैं। ...पूरी जानकारी
17:51 (IST) 24 Jul 2025

'मैं इसमें क्या कर रही हूं', काजोल नहीं करना चाहती थीं शाहरुख खान संग 'बाज़ीगर', पिता ने अब्बास-मस्तान के साथ काम के लिए मनाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बताया कि शुरू में वह शाहरुख खान के साथ ‘बाज़ीगर’ करने को लेकर श्योर नहीं थीं, लेकिन अपने पिता के कहने पर उन्होंने यह रोल स्वीकार कर लिया। ...पूरी जानकारी
17:35 (IST) 24 Jul 2025

आने वाले समय में नए बॉलीवुड की कौन सी फिल्में कहलाएंगी 'क्लासिक'? सलमान खान की इन फिल्मों का नाम हो सकता है शामिल

रेडिट पर जब ये सवाल किया गया कि बॉलीवुड की 2015 के बाद की फिल्में अगर क्लासिक होंगी, तो उनमें किन-किन फिल्मों का नाम शामिल होगा। ...पूरी जानकारी
16:46 (IST) 24 Jul 2025

Saiyaara की सक्सेस डीकोड: Gen Z को मिली अपनी DDLJ , 'कहो ना प्यार है' की यादें भी हुई ताजा

Saiyaara Success Report: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। फिल्म ने महज 6 दिनों में ही 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा की रोमांटिक जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं कैसे ये Gen Z के लिए उनकी डीडीएलजे है। ...अधिक जानकारी
16:44 (IST) 24 Jul 2025

'घर नाले पर बनवाया है तो...', सीएम योगी ने ली भोजपुरी स्टार रवि किशन की चुटकी

सीएम योगी ने गोरखपुर में रवि किशन के घर को लेकर चुटकी ली और बताया कि उनका घर नाले पर बना है, अगर दिक्कत हुई तो कार्रवाई होगी। ...यहां पढ़ें
15:59 (IST) 24 Jul 2025

अमिताभ बच्चन 11 फ्लॉप के बाद बैठे थे बेरोजगार, पर जया बच्चन ने नहीं छोड़ा भरोसा, ऐसे मिली जंज़ीर |CineGram

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में जंजीर, शोले और दीवार जैसी हिट फिल्में दी हैं, मगर उससे पहले लगातार 11 फ्लॉप फिल्में उनके हिस्से आई थी। ...और पढ़ें
15:22 (IST) 24 Jul 2025
LIVE: उर्फी जावेद ने शेयर की पहली तस्वीर

सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने लिप-फिलर हटाने के बाद अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और ट्रोलिंग पर भी जवाब दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

14:53 (IST) 24 Jul 2025
LIVE: वाणी कपूर ने बताया क्यों नहीं बनी 'वॉर 2' का हिस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर 2' का हिस्सा नहीं हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

14:43 (IST) 24 Jul 2025

'तेवर चला गया', स्टारडम मिलने के बाद रवि किशन में आ गया था घमंड, अक्ल ठिकाने लाने के लिए पत्नी ने भेजा था Bigg Boss

रवि किशन ने बताया कि जब उनकी फिल्में हिट होने लगी थीं तो उनका बर्ताव खराब होने लगा था। रवि ने बताया कि उनके पिता और भाई के निधन ने उन्हें वापस ठीक इंसान बना दिया। ...यहां पढ़ें
14:18 (IST) 24 Jul 2025
LIVE: मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखे वीर-तारा

हाल ही में एक पोस्ट के जरिए तारा सुतारिया ने अभिनेता वीर पहाड़िया संग अपना रिश्ता कन्फर्म किया था और अब वह पहली बार पब्लिक्ली एक साथ नजर भी आए। सोशल मीडिया पर दोनों की एयरपोर्ट पर एक साथ जाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

14:14 (IST) 24 Jul 2025

TRP Report Week 28: चारु के मौत वाले ट्रैक ने YRKKH को दिलाया नंबर-1 का ताज, औंधे मुंह गिरी TMKOC की रेटिंग

28वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और इस बार लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। चलिए बताते हैं कि टॉप 5 में किन शो ने अपनी जगह बनाई। ...और पढ़ें
14:06 (IST) 24 Jul 2025

'सीन अच्छा हुआ कहकर माथे को चूमा और…', विद्या बालन ने संजय दत्त संग दिया था पहली बार किसिंग सीन, बताया अनुभव

विद्या बालन (Vidya Balan) ने को-एक्टर संग इंटीमेट सीन करने के दौरान का किस्सा बताया है। उन्होंने फर्स्ट किसिंग सीन को लेकर बताया कि को-एक्टर के मुंह से लहसुन और सोया सॉस की बदबू आ रही थी। एक्ट्रेस ने ऐसे दो किस्से सुनाए। ...अधिक जानकारी
13:26 (IST) 24 Jul 2025

कौन हैं 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक गाने वाले फहीम अब्दुल्ला, 13 दिनों में कैसे बदली किस्मत? कश्मीर से है संबंध

Who Is Faheem Abdullah: 'सैयारा' फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी काफी फेमस हो रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका टाइटल ट्रैक गाने वाले फहीम आखिर कौन हैं। ...पूरी जानकारी
12:50 (IST) 24 Jul 2025

'ये सब बंद करो', जब पीएम मोदी ने रवि किशन को पैर छूने से रोका, कहा- 'भारत झुकेगा नहीं'

Ravi kishan: बीजेपी नेता और भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने पीएम से अपनी एक मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि उस समय पीएम मोदी ने उन्हें पैर छूने से रोक दिया था। ...अधिक जानकारी
12:17 (IST) 24 Jul 2025
LIVE: 'हरि हर वीरा मल्लू' देख निराश हुए दर्शक

एक्स हैंडल पर एक शख्स ने लिखा, "यह कहना मुश्किल है कि 'हरि हर वीरा मल्लू' कहां पटरी से उतरती है, क्योंकि शुरू से लास्ट तक फिल्म बाहुबली के बाद भारतीय सिनेमा में देखे गए, सबसे खराब वीएफएक्स और सीजीआई काम से ग्रस्त है। निर्माता और निर्देशक को तकनीकी रूप से घटिया उत्पाद देने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, खासकर वर्षों की देरी और अनगिनत पोस्टपोन के बाद। दर्शकों को इस तरह से हल्के में लेना अस्वीकार्य है।"

11:59 (IST) 24 Jul 2025

जब 7 साल तक अपने घर के कॉरिडोर में रहे Saiyaara एक्टर अहान पांडे, बताया परिवार में मिलता था सबसे कम प्यार

'सैयारा' एक्टर अहान पांडे ने अपनी बहन अलाना के यूट्यूब चैनल पर यह खुलासा किया था कि वह 7 साल तक अपने घर के कॉरिडोर में रहे। ...यहां पढ़ें
11:12 (IST) 24 Jul 2025

'ए गणेश के मम्मी…' सावन में फिर वायरल हुआ कल्पना पटवारी और छैला बिहारी का गाना, जब स्टेज पर लगाई थी आग

'ए गणेश के मम्मी' गाना सालों पहले रिलीज हुआ था जो अभी भी सुना और देखा जाता है। ...और पढ़ें
10:56 (IST) 24 Jul 2025

'जागी जागी महादेव', सावन में छाया माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना, यहां देखें VIDEO

Bhojpuri Bhakti Gana Goldi Yadav: सावन के मौके पर जहां खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के भोजपुरी भक्ति गाने वायरल रहे हैं। उसी कड़ी में माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत छा गया है, जिसके बोल- 'जागी जागी महादेव' हैं। ...पूरी जानकारी
10:29 (IST) 24 Jul 2025

इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा गदर, इब्राहिम अली खान की 'सरज़मीं' से वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' तक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में

ओटीटी इस हफ्ते कई बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें इब्राहिम अली खान से लेकर वाणी कपूर तक की मूवीज और शो शामिल हैं। ...और पढ़ें
09:04 (IST) 24 Jul 2025

'भारत में रहते हैं, बंदूक खरीदनी ही होगी', जब बेटी के जन्म से पहले डर गई थीं ऋचा चड्ढा, बोलीं- लगा लाइफ खत्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि जब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं, तो वह डर गई थीं। ...पूरी जानकारी
08:20 (IST) 24 Jul 2025
LIVE: 6 दिन में 'सैयारा' ने कमाए इतने करोड़

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को 21 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में अभी तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 153.25 करोड़ हो गया है।

08:00 (IST) 24 Jul 2025

'मेरी तरफ झुके और...', कास्टिंग काउच के चलते बॉलीवुड छोड़ना चाहती थीं सुरवीन चावला, बोलीं- यहां इसके लिए नहीं आई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर बात की और इससे जुड़े अपने अनुभव भी शेयर किए। ...अधिक जानकारी
07:09 (IST) 24 Jul 2025
LIVE: दिल्ली में टैक्स फ्री हुई 'तन्वी द ग्रेट'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी कि उन्होंने दिल्ली में 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम ने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को कर-मुक्त घोषित कर दिया है। समावेश की प्रभावशाली कहानी के साथ, यह फिल्म एक युवा 'विशेष' लड़की तन्वी की प्रेरणादायक कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। तन्वी की कहानी भावनात्मक और प्रेरणादायक है। हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड हैं, जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें, देशभक्ति की भावना जगाएं और राष्ट्र की चेतना को जागृत करें। फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं।"