Entertainment News Updates: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं और इतने कम दिनों में ही इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब यह मूवी जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसके साथ ही अब फैंस को इस शो की स्ट्रीमिंग डेट भी पता चल गई हैं कि यह कब शुरू होने वाला है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर पढ़ें यहां।
Sawan 2025: साली ने पवन सिंह से की देवघर चलने की ज़िद, ‘चार चाका ए जीजा’ गाना हुआ रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिस पर उनकी खास दोस्त सोनाक्षी ने भी रिएक्ट किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी कि लंदन एयरपोर्ट पर उनका बैग चोरी हो गया। पूरी खबर यहां पढ़ें।
‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परफेक्ट एग्जांपल हैं तापसी पन्नू, एक्टिंग के साथ संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस, नेट वर्थ उड़ा देगी होश
‘मेरे जैसा लॉयल नहीं मिलेगा’, धनश्री वर्मा से तलाक पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों पहनी थी शुगर डैडी वाली टी-शर्ट
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में कंफर्म हुई TMKOC के इस स्टार की एंट्री? नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
मराठी फिल्मों से की शुरुआत, 11 साल में 17 मूवीज में किया काम, कुछ ऐसा रहा मृणाल ठाकुर का करियर ग्राफ
बीते दिन मेकर्स ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। यह शो 24 अगस्त को शुरू होने वाला है। इसका मतलब है कि इसे शुरू होने में अब बस 24 दिन बचे हैं। यह शो पहले जियो हॉटस्टार पर आएगा और उसके बाद कलर्स टीवी पर।
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं और इन 14 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। लोगों की इसकी कहानी, स्टार्स का अभिनय काफी पसंद आया और यही वजह है कि ये इतना सक्सेसफुल रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 14वें दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया और इसी के साथ इसका कुल बिजनेस 280.50 करोड़ का हो गया है। ऐसे में इस वीकेंड यह मूवी 300 करोड़ के कल्ब में शामिल हो सकती है।