सौरभ गांगुली की बायोपिक इन दिनों काफी चर्चा में है। ऐसे में अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाती कि इस बायोपिक से सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह को बाहर कर दिया गया है। ये एक्शन उन पर महिलाओं संग यौन शोषण के आरोपों के बीच लिया गया है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के मुताबिक, प्रतीक लंदन में थे और जैसे ही भारत आए तो उनके खिलाफ आरोपों की जानकारी मिली, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म में ना लेने का फैसला किया था।
आपको बता दें कि प्रतीक शाह पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने फिजिकल और सेक्शुअल अब्यूज के आरोप लगाए हैं। अपने व्लॉग के जरिए बिना डायरेक्टर का नाम लिए उन्होंने कई शॉकिंग घटनाओं का जिक्र किया था। प्रतीक की एक्स ने एक पोस्ट में अपने बर्थडे वीकेंड के बारे में लिखा था कि कोई गुंजाइश नहीं थी। अगर उनका बॉयफ्रेंड नहीं होता तो इसे रेप माना जाता।
रेखा की ‘उमराव जान’ फिर से होगी रिलीज
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी कई यादगार फिल्में हैं। इसी में से एक 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘उमराव जान’ है, जो हिंदी सिनेमा जगत की आइकॉनिक फिल्म है। ऐसे में अब उनकी ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में वापसी करने जा रही है। वहीं, अगर आपने इस फिल्म को देखा हुआ है तो भी आपका मजा दोगुना होने जा रहा है। इसे 4k में री-रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को 27 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है।
रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ को नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFA) और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) ने मिलकर रिवाइव किया है। मेकर्स का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी को 19 के दौर के इस गजब के क्रिएशन से रूबरू करना। फिल्म की री-रिलीज की जानकारी PVR-INOX ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने लिखा, ‘नजाकत, मोहब्बत और अमर संगीत की कहानी। देखिए उमराव जान एक बार फिर, शानदार 4K फील के साथ। एक सिनेमाई हीरा जिसे फिर एक बार तराशा गया है।’
विभु राघव का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, मौत से पहले बताया था कोलन कैंसर के इलाज का नहीं हो रहा असर
करीना का नया रूटीन वायरल: 6 बजे डिनर, 9:30 बजे सोना, पार्टियों से ब्रेक लेकर सैफ और बच्चों संग बनाती हैं खाना
पहली शादी तलाक से हुई खत्म, दूसरे पति का हो गया निधन, अब लिव इन में रहती हैं अंजू अरविंद | South Adda
Maalik Teaser: 'हमारी कहानी में हम हीरो हैं', वायलेंट मोड में दिखे राजकुमार राव, अब मास सिनेमा में करेंगे राज?
आमिर खान की फिल्म 'लगान' फेम एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और 44 साल की उम्र में सिंगल भी हैं। अब उन्होंने ब्रह्मकुमारी बनने का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपना फिटनेस सीक्रेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वो फिट रहने के लिए शाम को 6 बजे ही खाना खा लेती हैं और सुबह वर्कआउट भी करती हैं। पढ़िए पूरी खबर।
'कमल हासन हों या कोई भी…', कन्नड़ भाषा विवाद पर साउथ एक्टर को HC की फटकार, कहा- फिल्म क्यों चलाना चाहते हो फिर?
'डर लगता है…', 79 साल की उम्र में अकेले रहने को मजबूर अंकिता लोखंडे की 'आई', पति-भाई ने छोड़ा साथ | TV Adda
‘शर्त ये है कि नरगिस मेरे कमरे में…’, जब नरगिस दत्त ने मांगी थी खुशवंत सिंह से कसौली वाले घर की चाबी
'यह एक उचित मांग है…', दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में मणिरत्नम, 8 घंटे शिफ्ट में काम करने को लेकर कही ये बात | South Adda
सौरभ गांगुली की बायोपिक इन दिनों काफी चर्चा में है। ऐसे में अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाती कि इस बायोपिक से सिनेमैटोग्राफर प्रतीक शाह को बाहर कर दिया गया है। ये एक्शन उन पर महिलाओं संग यौन शोषण के आरोपों के बीच लिया गया है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के मुताबिक, प्रतीक लंदन में थे और जैसे ही भारत आए तो उनके खिलाफ आरोपों की जानकारी मिली, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म में ना लेने का फैसला किया गया है।
Housefull 5 Advance Booking: 'हाउसफुल 5' ने रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने करोड़
'खूबसूरत लड़की का फादर फीगर नहीं बनना', कोर्ट में कंगना रनौत के ऑफर पर बोले थे जावेद अख्तर, कहा- 'अगर वो…'
'निशा और उसके कजिन्स' फेम विभु राघव का निधन, 3 साल से स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर | TV Adda
टीवी सीरियल 'निशा और उसके कजन्स' फेम विभु राघव का निधन हो गया है। वो लंबे समय से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। बता दें कि उन्हें 2022 की शुरुआत में इस गंभीर बीमारी का पता चला था। तभी से उनका लगातार इलाज चल रहा था। लेकिन, अंत में वो जिंदगी की जंग को हार गए।
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' को 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के शुरू होने के बाद पहले दिन 1.46 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ फिल्म ने 4.71 करोड़ की कमाई की है। इसके एक दिन में 8471 शोज के लिए 43848 टिकट्स बिक चुके हैं।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' अपने दूसरे मंडे टेस्ट में फेल होती नजर आई है। 11वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने अब तक का सबसे कम बिजनेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे सोमवार को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 61.20 करोड़ तक हो गया है।
दीपिका कक्कड़ ने बीते दिनों लिवर कैंसर की जानकारी देकर फैंस को चिंता में डाल दिया है। लोग उनके जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। ऐसे में अब शोएब इब्राहिम ने एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर नया अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें जानकारी दी गई है कि दीपिका की सर्जरी आज यानी कि मंगलवार की सुबह की जाएगी। सर्जरी से एक दिन पहले देर रात शोएब ने पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा, ‘दीपिका की सर्जरी कल सुबह है…ये लंबी सर्जरी होगी। उस वक्त सबसे ज्यादा आपकी दुआओं और हिम्मत की जरूरत होगी। कृप्या उन्हें अपनी दुआ में याद रखें।’
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी कई यादगार फिल्में हैं। इसी में से एक 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘उमराव जान’ है, जो हिंदी सिनेमा जगत की आइकॉनिक फिल्म है। ऐसे में अब उनकी ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में वापसी करने जा रही है। वहीं, अगर आपने इस फिल्म को देखा हुआ है तो भी आपका मजा दोगुना होने जा रहा है। इसे 4k में री-रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को 27 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है।