Entertainment News: एटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ नया हो रहा है। रैपर रफ्तार ने पहली पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के 5 साल बाद दोबारा शादी की है। उन्होंने एक्टर और स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से शादी की है। दोनों ने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी की है और फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो घोडी पर बैंठी हैं और दूसरी घोड़ी पर भी कोई महिला बैठी है। दोनों ने अर्जुन का हाथ अपने दुपट्टे से बांधा है और उन्हें अपनी तरफ खींच रही हैं। शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ रिलीज हो गई है और इसे दर्शक खूब पसंद आ रही है। मनोरंजन जगत की सारी खबरें पढ़ने के लिए ये पढ़ते रहिए…
तमाम बॉलीवुड फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों के लिए विदेश जाकर खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग करते हैं। वैसे ही हॉलीवुड मूवीज से लेकर कई विदेशी फिल्मों को भी भारत में शूट किया जाता है। हाल ही में रूसी-भारतीय फिल्म Gems को भारत में शूट किया गया। इसकी ज्यादातर शूटिंग प्यार की निशानी ताजमहल के आसपास हुई।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इस वक्त अपनी फिल्म ‘छावा’ का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी बीच रश्मिका के पैर में चोट लग गई है। वह लंगड़ाते हुए इवेंट में पहुंच रही हैं, लेकिन लेटेस्ट प्रमोशनल इवेंट में विक्की कौशल उन्हें व्हील चेयर पर लेकर पहुंचे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
स्वरा भास्कर ने बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। जिस पर अब स्टोरी लगी है ‘गांधी हम शर्मिंदा हैं तेरा कातिल जिंदा है’।
किच्चा सुदीप ने ट्विटर पर इंडस्ट्री में 29 साल पूरे होने की खुशी शेयर की है। उन्होंने बताया कि ये इतनी लंबी जर्नी उनके लिए कैसी रही है, साथ ही किच्चा ने अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा है।
29 years,,,
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 31, 2025
I feel an immense sense of gratitude for the journey I've experienced. It's been an honor to entertain audiences and share stories that resonate with so many. The love and support I have received from all of you have been a constant source of motivation, and I am…
रैपर रफतार शादी के बंधन में बंध गए हैं। रफतार ने एक्ट्रेस और स्टाइलिस्ट मनराज जंवादा से शादी की है। उनकी तस्वीरें देखकर लग रहा है कि उन्होंने साउथ इंडियन वेडिंग की है।
So cute!!?✨❤️??
— SUPER PANEER ?? (@paneeerShwarma) January 31, 2025
Nazar na lage ????????congratulations Raftaar ❤️ pic.twitter.com/YxyDywCGMu
फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वो और एक दूसरी महिला ने अर्जुन कपूर को अपने दुपट्टे से बांधा है और दोनों उन्हें अपनी तरफ खींच रही हैं।