Entertainment News Updates: रक्षाबंधन के मौके पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है। सिंगर ने बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ संग राखी का त्योहार मनाया है। सोनू से ब्रेकअप के ऐलान के बाद अब राखी के मौके पर तीनों को साथ में दिखा गया है।

देशभर में आज 9 अगस्त को राखी का फेस्टिवल मनाया जा रहा है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी कहां पीछे रहने वाली है। बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सेलेब्स सोशल मीडिया पर राखी को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, कई सेलेब्स अपने भाई-बहनों के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच मनीषा रानी का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने भाई के लिए पढ़ाई तक छोड़ दी। वहीं, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर भाई को याद किया है।

इसके अलावा अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’, तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का क्या हाल है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहे यहां।

Live Updates
21:59 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: कल से शुरू होगी ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसकी एडवांस बुकिंग कल यानी कि 10 अगस्त से शुरू हो रही है। मेकर्स ने खुद रक्षा बंधन के मौके पर इसका ऐलान किया है।

21:52 (IST) 9 Aug 2025

Janmashtami 2025: ‘कान्हा तू है किसका दीवाना’- जन्माष्टमी से पहले फिर धूम मचा रहा पवन सिंह का कृष्णा भजन, यहां देखें वीडियो

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के मौके पर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का कृष्णा भजन ‘कान्हा तू किसका दीवाना’ वायरल हो रहा है, जो खूब सुना जा रहा है। …पूरी जानकारी
20:41 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: राखी पर शेफाली जरीवाला को मिस कर रहे हिंदुस्तानी भाऊ

शेफाली जरीवाला का हाल ही में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। टीवी एक्ट्रेस ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में अब उनके बिना हिंदुस्तानी भाऊ यानी कि विकास पाठक ने पहली बार राखी सेलिब्रेट की है। इस मौके पर हिंदुस्तानी भाऊ ने पोस्ट शेयर की और लिखी, ‘हैप्पी रक्षा बंधन बेटा। आज मैंने खुद राखी बांधी तेरे नाम की। मिस यू।’

20:36 (IST) 9 Aug 2025

‘खुद को प्राउड हिंदू और…’, पति को ‘छपरी’ कहे जाने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, जातिवादी कमेंट के लिए ट्रोल्स को लताड़ा

Swara Bhaskar Replied to Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद पर जातिवादी कमेंट करने को लताड़ा है। उन्होंने अपमानजनक शब्द का स्क्रीनशॉट शेयर कर उसका अर्थ समझाया। …यहां पढ़ें
20:11 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: कार्तिक आर्यन ने छुए बहन के पैर

कार्तिक आर्यन ने राखी 2025 के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने बहन के साथ रक्षा बंधन मनाया, जिसकी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में बहन के साथ मस्ती करने के साथ ही उन्हें उनके पैर भी छूते हुए देखा जा सकता है।

19:45 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: ‘बागी 4’ को लेकर टाइगर श्रॉफ का बड़ा ऐलान

टाइगर श्रॉफ ने अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राखी के मौके पर फिल्म के टीजर को लेकर ऐलान किया गया है। उन्होंने तारीख और समय का एक पोस्टर शेयर किया है। आधिकरिक तौर पर ऐलान करते हुए जानकारी दी गई है कि ‘बागी 4’ का टीजर 11 अगस्त को 1.11 बजे जारी किया जाएगा।

18:58 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: नेहा कक्कड़ ने भाई और बहन के साथ मनाई राखी

रक्षाबंधन के मौके पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है। सिंगर ने बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ संग राखी का त्योहार मनाया है। सोनू से ब्रेकअप के ऐलान के बाद अब राखी के मौके पर तीनों को साथ में दिखा गया है।

17:22 (IST) 9 Aug 2025

‘सईयारा देखाई द ना’- शिल्पी राज की आवाज में छा गया भोजपुरी गाना, एक्ट्रेस ने की ‘सैयारा’ दिखाने की मांग

Shilpi Raj Bhojpuri Song 2025: बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अब भोजपुरी में भी इस पर गाना आ गया है, जिसे शिल्पी राज ने गया है। इसके बोल- ‘सईयारा देखाई द ना’ हैं। …पूरी जानकारी
16:09 (IST) 9 Aug 2025

‘सैयारा’ की देख खूब रोए बॉबी देओल, एक्टर बोले- ‘उसने रिलीज के लिए 8 साल का इंतजार किया’

Bobby Deol On Saiyaara Release: बॉबी देओल ने फिल्म ‘सैयारा’ से जुड़ा किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वो फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रो पड़े थे। साथ ही उन्होंने अहान पांडेय के बचपन से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। …अधिक जानकारी
15:49 (IST) 9 Aug 2025

Independence Day 2025: ‘तिरंगा जान है मेरी’- स्‍वतंत्रता दिवस से पहले सुने पवन सिंह का ये भोजपुरी देशभक्ति गीत, लाखों मिल चुके हैं व्यूज

Independence Day special Bhojpuri Song: जल्द ही 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता दिवस आने वाला है। ऐसे में यूट्यूब पर पवन सिंह का देशभक्ति गाना काफी वायरल हो रहा है। …अधिक जानकारी
15:17 (IST) 9 Aug 2025

रजनीकांत की ‘कुली’ ने रिलीज से पहले कमा लिए 250 करोड़, 375 करोड़ है बजट, सुबह 6 बजे शुरू होगा फर्स्ट शो

Coolie Advance Booking: रजनीकांत इन दिनों फिल्म ‘कुली’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है। …यहां पढ़ें
15:09 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: अक्षय कुमार ने बहन अलका से बंधवाई राखी

अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन अलका से राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है और आंखें खोल कर तेरी मुस्कान। लव यू अलका, हैप्पी राखी।

15:08 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज

सुधांशु राय की साइ-फाई सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ इन दिनों काफी चर्चा में है। सफल थिएटर रिलीज के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। फिल्म सिनेमाघरों में 21 मार्च, 2025 को रिलीज हुई थी।

14:59 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार को खास अंदाज में विश किया बर्थडे

छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपने हसबैंड सूरज नांबियार को एक खास पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

14:22 (IST) 9 Aug 2025

Janmashtami 2025: ‘कान्हा दिवाना’- जन्माष्टमी से पहले ही भक्तिरस में डूबा देगा शिल्पी राज का ये भोजपुरी गाना, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

जन्माष्टमी 2025: शिल्पी राज का भोजपुरी सॉन्ग ‘कान्हा दिवाना’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। …अधिक जानकारी
12:02 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया पोस्ट

विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी और अपनी बहन की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि तेरी राखी की डोरी आज कलाई पे नहीं, दिल में बंधी है दूरियां तो बस दुनिया के लिए हैं, हमारे लिए नहीं। हैप्पी रक्षाबंधन।

11:58 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: संजय दत्त ने किया बहनों के लिए पोस्ट

अभिनेता संजय दत्त ने अपनी दोनों बहनों की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एक्टर ने लिखा कि प्रिया और अंजू, तुम्हें अपनी बहनों के रूप में पाना मेरे लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मेरे जीवन को प्यार और शक्ति से भरने के लिए शुक्रिया, रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

11:55 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: कृष्णा अभिषेक ने शेयर किया बहन आरती सिंह के लिए खास पोस्ट

एक्टर कृष्णा अभिषेक ने रक्षा बंधन के खास मौके पर अपनी बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह के लिए पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

11:03 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: सलमान खान की राखी सिस्टर बीना काक ने किया पोस्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की राखी सिस्टर और एक्ट्रेस बीना काक ने रक्षा बंधन पर पोस्ट किया है। बीना ने सलमान संग कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “चूंकि मैं टूटे हुए टखने से उबर रही हूं, इसलिए राखी के दिन मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे प्यारे सलमान, मेरे भाई जैसे बेटे… मैं तुम्हारी खुशी, अच्छे स्वस्थ और के लिए प्रार्थना करती हूं। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा प्यारे सलमान।

10:45 (IST) 9 Aug 2025

दिमाग के परखच्चे उड़ा देंगी ये 5 क्राइम-थ्रिलर, वीकेंड बनाना है खास तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को फौरन करें वॉच लिस्ट में शामिल

रक्षा बंधन फेस्टिवल के साथ ही वीकेंड की शुरुआत हो गई है और इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं 5 ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्में, जिन्हें आप इस वीकेंड अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। …अधिक जानकारी
09:07 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने किया पोस्ट

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने रक्षा बंधन के खास मौके पर अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टर संग अपनी कई तस्वीरें दिखाई और कैप्शन में लिखा कि कभी-कभी ऐसा लगता है, जैसे तुम कभी गए ही नहीं। तुम अब भी यहीं हो बस पर्दे के उस पार चुपचाप देख रहे हो। फिर अगले ही पल दर्द जोर पकड़ता है। क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाउंगी। क्या तुम्हारी हंसी बस एक प्रतिध्वनि बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज एक धुंधली याद जिसे मैं समझ नहीं पा रही हूं। इस पोस्ट के लास्ट में उन्होंने लिखा कि जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक मैं यहीं हूं और अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं। यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो खुशी, शांति से रहो।

08:50 (IST) 9 Aug 2025

स्वतंत्रता दिवस से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ ने मनाया म्यूजिकल प्रोग्राम ‘शौर्य धुन’, पैरामिलिट्री बैंड ने दी श्रद्धांजलि

प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के नायकों को समर्पित एक खास म्यूजिकल प्रोग्राम ‘शौर्य धुन’ का आयोजन किया। …अधिक जानकारी
08:09 (IST) 9 Aug 2025

Box Office Report: 22वें दिन भी कम नहीं हुआ ‘सैयारा’ का खुमार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का 8वें दिन किया इतना कारोबार

Box Office Report: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ पिछले 22 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। चलिए जानते हैं कि इसके अलावा ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ कितना कारोबार कर चुकी है। …पूरी जानकारी
07:02 (IST) 9 Aug 2025
LIVE: भाई के लिए मनीषा ने छोड़ी पढ़ाई

मनीषा रानी ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे उनके सैक्रिफाइस के बारे में पूछा गया, जो उन्होंने अपने भाई-बहनों के लिए दिए। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने अपने भाई के लिए हर चीज बचा कर रखी कि उसे तकलीफ न हो, हम मैनेज कर लेंगे। इसके लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी, क्योंकि पापा एक को ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते थे। मनीषा को कॉलेज जाना था, लेकिन वह नहीं जा पाई।