Entertainment News: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है, मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए डेट का ऐलान कर दिया है। वहीं, फरहान अख्तर इन दिनों फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर लिखा है, ‘वो तीन हजार थे और हम सिर्फ 120 बहादुर।’ इसकी कहानी पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें 120 जवानों का कहानी को दिखाया जाएगा, जिन्हें हर साल चुशूल के पास स्थित रेज़ांग ला वॉर मेमोरियल पर सलामी दी जाती है। फिल्म का निर्देशन किया है रज़नीश ‘रेज़ी’ घई कर रहे हैं। फिल्म का 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

राजकुमार राव अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर का पहली बार खतरनाक रोल देखने के लिए मिलने वाला है। वो गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। कॉमेडी और रोमांटिक रोल प्ले करने वाले राजकुमार राव को इस किरदार में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। टीजर के बाद फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दियाग या है। मेकर्स ने एक बड़ा इवेंट प्लान किया है, जिसमें फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। राजकुमार ने खुद बताया कि ‘मालिक’ का ट्रेलर 1 जुलाई को जारी किया जाएगा। वहीं, फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर और प्रसेनजित चटर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

इसके साथ ही रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ना तो ‘कजोल’ की फिल्म ‘मां’ और ना ही विष्णु मांचू की ‘कनप्पा’ का जादू चल पाया। इस वीकेंड आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का जादू देखने के लिए मिला है। सैकनिल्क की मानें तो 10वें दिन यानी कि रविवार को 14.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि ‘मां’ और ‘कनप्पा’ के मुकाबले कहीं ज्यादा है। आमिर की फिल्म का टोटल कलेक्शन 122.65 करोड़ हो चुका है। वहीं, अगर काजोल की ‘मां’ की बात की जाए तो इसने रविवार को यानी कि तीसरे दिन 6.75 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 17.40 करोड़ रही। इसके मुकाबले विष्णु मांचू की फिल्म कमाई ज्यादा रही है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘कनप्पा’ ने रविवार को 7.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 23.75 करोड़ तक पहुंच गई है।

Live Updates
23:11 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर 1 जुलाई यानी कल आने वाला है और यह खबर सुनकर अब फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। बता दें कि इस मूवी के साथ ही कपूर परिवार की एक और लाड़ली बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।

23:05 (IST) 30 Jun 2025

'पराग को पूछताछ से गुजरना पड़ेगा', एक्ट्रेस पूजा घई ने खोले दोस्त शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के राज, बोलीं- कोई गड़बड़ी…

शेफाली की दोस्त पूजा घई ने बताया है कि उनकी प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया है। ...और पढ़ें
22:20 (IST) 30 Jun 2025

'आंखें नहीं खुल रही थीं', शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने बताई एक्ट्रेस के निधन वाले दिन की एक-एक बात, बोलीं- पराग नीचे…

शेफाली जरीवाला की दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस के निधन से जुड़ी कई चीजें शेयर की है। ...अधिक जानकारी
19:51 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: पैप्स पर भड़के एक्टर सुयश राय

एक्टर सुयश राय ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है और पैपराजी को सेलेब्स की डेथ कवर करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

18:53 (IST) 30 Jun 2025

'अहंकार हो गया है…', दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' विवाद पर कुमार विश्वास का रिएक्शन, कहा- किसके बनाए गए हो तुम?

फेमस कवि कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ को लेकर बात की और साथ ही उनकी आलोचना भी की। ...अधिक जानकारी
18:28 (IST) 30 Jun 2025

'हर कोई अच्छा दिखना चाहता है' जब शेफाली जरीवाला ने मानी थी बोटॉक्स और फिलर कराने की बात- मैं प्रो हूं इसमें

शेफाली जरीवाला ने 10 महीने पहले पारस छाबड़ा के साथ पॉडकास्ट किया था, जिसमें उन्होंने बोटॉक्स और फिलर्स को लेकर बात की थी। ...यहां पढ़ें
17:24 (IST) 30 Jun 2025

'आप मेरी लाइफ नहीं जीते', ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर ट्रोल होने को लेकर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत परेशान करने…

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग उन्हें कैसे इफ़ेक्ट करती है। ...पूरी जानकारी
16:18 (IST) 30 Jun 2025

'जुमला पार्टी का गंदा काम', 'सरदार जी 3' को लेकर दिलजीत दोसांझ के बचाव में उतरे नसीरुद्दीन शाह, बोले- "GO TO KAILASA"

दिलजीत दोसांझ अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में बने हुए हैं। अब उनके सपोर्ट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आए हैं। ...यहां पढ़ें
15:19 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: करीना कपूर के 25 साल, शेयर की 'रिफ्यूजी' की अनसीन तस्वीरें

करीना कपूर को बॉलीवुड में 25 साल पूरे हो गए हैं। एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर एक पोस्ट शेयर की है, जो कि 'रिफ्यूजी' के सेट की हैं। इसमें अभिषेक बच्चन भी हैं। पढ़िए पूरी खबर।

14:49 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग हैं 'इंस्पेक्टर अविनाश' की आयशा ऐमन

आज आपको पटना की आयशा ऐमन के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर छाई हुई हैं। वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' फेम आयशा एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग हैं। पढ़िए पूरी खबर।

14:13 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: '120 बहादुर' जवानों का कहानी लेकर आ रहे फरहान अख्तर

फरहान अख्तर इन दिनों फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर लिखा है, 'वो तीन हजार थे और हम सिर्फ 120 बहादुर।' इसकी कहानी पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें 120 जवानों का कहानी को दिखाया जाएगा, जिन्हें हर साल चुशूल के पास स्थित रेज़ांग ला वॉर मेमोरियल पर सलामी दी जाती है। फिल्म का निर्देशन किया है रज़नीश 'रेज़ी' घई कर रहे हैं। फिल्म का 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

14:00 (IST) 30 Jun 2025

10 एकड़ में फैला, 150 कमरे, देखें सैफ अली खान के 800 करोड़ के पटौदी पैलेस की INSIDE PHOTOS

Rs 800cr Pataudi Palace Photos: सैफ अली खान के आलीशान महल के बारे में बता रहे हैं, जो कि गुरुग्राम के पास पटौदी में स्थित है। सैफ को पटौदी के नवाब के रूप में जाना जाता है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी, जो एक प्रसिद्ध क्रिकेटर और पटौदी रियासत के नौवें नवाब थे। उनके बाद सैफ अली खान 10वें नवाब बने। ...पूरी जानकारी
12:56 (IST) 30 Jun 2025

शेफाली जरीवाला के लिए व्रत बना काल, पूरा दिन भूखा रहने के बाद खाना ही बन गया जहर? मौत की शॉकिंग वजह

शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। उनकी मौत को लेकर संदेह बना हुआ था। ऐसे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर्स ने संदेह जताया कि उनका निधन की वजह लो बीपी भी हो सकती है क्योंकि उन्होंने पूरा दिन कुछ नहीं खाया था। ...अधिक जानकारी
11:43 (IST) 30 Jun 2025

'बेहोश हो जाता था दारू पीकर, सोता नहीं था', रीना से तलाक के बाद खुद को मार देना चाहते थे आमिर खान, झेला डिप्रेशन का दर्द

आमिर खान (Aamir khan) ने रीना दत्ता के साथ पहली शादी की थी। इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला था। 2001 में तलाक हो गया था। ऐसे में आमिर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद कर बताया कि वो तलाक के बाद डिप्रेशन में चले गए थे। ...यहां पढ़ें
09:49 (IST) 30 Jun 2025

'जो आदमी पेशाब पीकर…', 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी पर एक्टर ने कसा तंज, कहा- 'मेल राखी सावंत'

अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी हो चुकी है। ये फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक्टर ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि अब सब कुछ ठीक है। ...पूरी जानकारी
07:57 (IST) 30 Jun 2025

'हिंदुस्तान हमारे बाप का है', विवादों के बीच अभिजीत भट्टाचार्य का दिलजीत दोसांझ पर तीखा वार, शेयर किया पुराना वीडियो

दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' की रिलीज को लेकर विवादों में हैं। इसी बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने इस पर रिएक्शन देते हुए उनका पुराना वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है। ये विवाद पाकिस्तानी कलाकारों को कास्ट करने की वजह से शुरू हुआ है। ...अधिक जानकारी
07:07 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: 'कनप्पा' ने किया इतना कलेक्शन

रविवार यानी की तीसरे दिन काजोल की 'मां' के मुकाबले विष्णु मांचू की फिल्म 'कनप्पा' की कमाई ज्यादा रही। सैकनिल्क के अनुसार, ‘कनप्पा’ ने रविवार को 7.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 23.75 करोड़ तक पहुंच गई है।

07:06 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: रविवार को 'कनप्पा' से पीछे रही काजोल की 'मां'

काजोल की ‘मां’ की बात की जाए तो इसने रविवार को यानी कि तीसरे दिन 6.75 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 17.40 करोड़ रही। इसके मुकाबले विष्णु मांचू की फिल्म कमाई ज्यादा रही है।

07:05 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: रविवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी

इस वीकेंड आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का जादू देखने के लिए मिला है। सैकनिल्क की मानें तो 10वें दिन यानी कि रविवार को 14.50 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि ‘मां’ और ‘कनप्पा’ के मुकाबले कहीं ज्यादा है। आमिर की फिल्म का टोटल कलेक्शन 122.65 करोड़ हो चुका है।

07:05 (IST) 30 Jun 2025
LIVE: कल आएगा राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर

राजकुमार राव अपनी नई फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर का पहली बार खतरनाक रोल देखने के लिए मिलने वाला है। वो गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। कॉमेडी और रोमांटिक रोल प्ले करने वाले राजकुमार राव को इस किरदार में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। टीजर के बाद फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दियाग या है। मेकर्स ने एक बड़ा इवेंट प्लान किया है, जिसमें फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। राजकुमार ने खुद बताया कि ‘मालिक’ का ट्रेलर 1 जुलाई को जारी किया जाएगा। वहीं, फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर और प्रसेनजित चटर्जी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।