Entertainment News: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने पावर पैक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। उनके हिंदी और भोजपुरी गाने काफी सुने और देखे जाते हैं। ऐसे में अब भोजपुरी स्टार गुजराती में भी अपना धमाकेदार प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि वीरल बयानी द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार बता रहे हैं। इस पोस्ट में जानकारी शेयर की गई है कि गुजराती प्रोड्यूसर उमंग कापोपारा और पवन सिंह एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आ रहे हैं।
16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। लेकिन, मुंबई में दही हांडी उत्सव ने सबका ध्यान खींचा क्योंकि इस दौरान गोविंदा से लेकर जितेंद्र-जया प्रदा और जान्हवी कपूर को दही-हांडी प्रोग्राम में साथ देखा गया। साथ ही संजय दत्त का भी देखा गया। वीडियो में वो मटकी फोड़ते हुए नजर आए। वहीं, श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर असहज हो गईं। उनकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जान्हवी कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी फोड़ते हुए भारत माता की जय बोलते हुए नजर आ रही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
अभिनेता पराग त्यागी अपनी वाइफ और एक्ट्रेस को उनकी डेथ के बाद काफी याद कर रहे हैं। अब उन्होंने एक्ट्रेस का टैटू अपने सीने में गुदवाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Ganesh Chaturthi 2025: 'जय जय हो गणनायक'- खेसारी लाल यादव का ये भोजुपरी गणेश भजन मचा रहा है धूम, देखते ही भक्ति भाव से भर जाएगा मन
2 घंटे 11 मिनट की इस साउथ थ्रिलर मूवी में शुरू होते ही मिलेगा सस्पेंस, सीट से हिलने नहीं देगा क्लाइमेक्स, इस ओटीटी पर है मौजूद
भोजपुरी फिल्म 'डॉक्टर बाबू' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, कुणाल सिंह राजपूत का अभिनय जीत लेगा दिल
'जय हो गणेश'- गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना, गणपति बप्पा की भक्ति में हुए लीन
'इतना प्यार है तो गोद ले लें', सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाखुश 'डॉग लवर्स' पर भड़के राम गोपाल वर्मा, बोले- अपने आलीशान बंगलों में...
'बीड़ी'- पुराना अंदाज, स्टाइल नया, निरहुआ आम्रपाली दुबे के भोजपुरी गाने ने मचाया बवाल, लाखों बार देखा गया Video
The Bads Of Bollywood: 'बहुत सारा प्यार और थोड़ा वार', आर्यन खान की सीरीज का फर्स्ट लुक, दिखी शाहरुख खान वाली झलक
एल्विश यादव के घर पर किसने की 25-30 राउंड फायरिंग, कौन बना है यूट्यूब की जान का दुश्मन?
'इश्कबाज' फेम एक्टर नकुल मेहता दूसरी बार बने पिता, पत्नी जानकी पारेख ने दिया बेटी को जन्म
'इस नशेड़ी को…', रणवीर सिंह को 'शक्तिमान' ना बनाने पर मुकेश खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दागी 25-30 राउंड गोलियां
BOX Office Report: 3 दिनों में 150 करोड़ के पार रजनीकांत की 'कुली', ऋतिक रोशन-Jr NTR की 'वॉर 2' दे रही कड़ी टक्कर
LIVE: 'वॉर 2' दे रही 'कुली' को टक्कर
'वॉर 2' के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें से हिंदी में 29 करोड़, तमिल में 0.25 लाख, तेलुगु में 22.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद इसकी दूसरे दिन यानी कि पहले शुक्रवार की कमाई 57.35 करोड़ रही। इसमें हिंदी 44.5 करोड़, तमिल में 0.35 करोड़ और तेलुगु 12.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म की तीसरे दिन की कमाई भी अच्छी खासी रही। फिल्म ने तीसरे दिन 33 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 142.35 करोड़ तक पहुंच गई।
LIVE: 3 दिनों में 150 करोड़ के पार रजनीकांत की ‘कुली’
सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत की 'कुली' ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जो कि रजनीकांत की अपनी ही फिल्म 'जेलर' से ज्यादा था। 'जेलर' का पहले दिन का कलेक्शन 56.6 करोड़ रुपये था। 'कुली' ने पहले दिन तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगु में 15.5 करोड़ और कन्नड़ 0.5 लाख का बिजनेस किया।
इसके साथ ही 'कुली' ने दूसरे दिन भी अच्छा खासा बिजनेस किया। फिल्म ने शुक्रवार 54.75 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 34.45 करोड़, हिंदी में 6.3 करोड़, तेलुगु में 13.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 लाख का बिजनेस किया है। इसने दूसरे दिन भी 'जेलर' को पछाड़ दिया। इसने दूसरे दिन 30.3 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म की तीसरे दिन की कमाई 'जेलर' से कम रही है। फिल्म ने 38.50 करोड़ का बिजनेस किया जबकि 'जेलर' ने 40.2 करोड़ की कमाई की थी। अब अगर 'कुली' की तीन दिनों की कुल कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी कुल कमाई 158.25 करोड़ तक हो गई है।
16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। लेकिन, मुंबई में दही हांडी उत्सव ने सबका ध्यान खींचा क्योंकि इस दौरान गोविंदा से लेकर जितेंद्र-जया प्रदा और जान्हवी कपूर को दही-हांडी प्रोग्राम में साथ देखा गया। साथ ही संजय दत्त का भी देखा गया। वीडियो में वो मटकी फोड़ते हुए नजर आए। वहीं, श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर असहज हो गईं। उनकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
LIVE: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने गुजराती प्रोड्यूसर से मिलाया हाथ
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने पावर पैक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। उनके हिंदी और भोजपुरी गाने काफी सुने और देखे जाते हैं। ऐसे में अब भोजपुरी स्टार गुजराती में भी अपना धमाकेदार प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि वीरल बयानी द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार बता रहे हैं। इस पोस्ट में जानकारी शेयर की गई है कि गुजराती प्रोड्यूसर उमंग कापोपारा और पवन सिंह एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आ रहे हैं।