Entertainment News: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी पता चल गया है कि फिल्म कब आने वाली है।
प्राइम वीडियो ने एक और दिलचस्प सीरीज़ की घोषणा कर दी है, जिसका नाम है ‘राख’। ये एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अपराध और न्याय के बीच की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं को दिखाया जाएगा। इसकी स्टार कास्ट पावर-पैक्ड है। सीरीज में अली फज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में इससे अली फजल का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है।
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग त्यागी उनकी याद से उबर नहीं पा रहे। शेफाली का चले जाना पराग के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। 27 जून को एक्ट्रेस का निधन हो गया था। इसके बाद ऐसा कोई पल नहीं रहा जब पराग त्यागी ने वाइफ को याद नहीं किया। वो सोशल मीडिया के जरिए उन पर प्यार लुटाते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने छाती पर पत्नी का टैटू बनवाया है। उन्होंने अपनी एनीवर्सरी पर पत्नी का टैटू बनवाया है।
लोकप्रिय मराठी फिल्म अभिनेत्री ज्योति चांदेकर का निधन हो गया है। उन्होंने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। उनका निधन लंबी बीमारी के चलते हुआ है। उनकी बेटी तेजस्विनी पंडित ने उनकी निधन की जानकारी इंस्टा पोस्ट के जरिए दी। ज्योति ने रंगमंच के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी एक गहरी विरासत छोड़ी है। उन्हें हमेशा यूं ही याद किया जाएगा।
'अधिकारियों और नेताओं के पैर पर काटो...', राम गोपल वर्मा ने डॉग लवर्स से कही ये बात, बोले- गरीब बच्चों के...
'कुछ नहीं हुआ मनहूस', रैपर हनी सिंह के ट्रांसफॉर्मेशन का शख्स ने उड़ाया मजाक, सिंगर ने दिया करारा जवाब
टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 15 सालों से समोसा नहीं खाया है और यही उनकी फिटनेस का राज है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
'उसका नाजायज बच्चा भी है', फैसल खान ने भाई आमिर खान को लेकर किया बड़ा दावा, बोले- मुझे धमकी दी…
बिजनेसमैन संजय कपूर की बहन ने एक्स भाभी करिश्मा कपूर को लेकर कही ये बात, बताया- प्रिया के भी टच में हैं एक्ट्रेस
'इसलिए बैग हैं, बॉयफ्रेंड नहीं' – अमीषा पटेल के पास हैं 400 लग्ज़री बैग। एक की कीमत 70 लाख: 'मुंबई में पेंटहाउस होता अगर…'
दिनेश विजान एक बार फिर हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं। अब उन्होंने अपनी हॉरर यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में स्टार का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि ये मूवी इस दिवाली पर आने वाली है।
फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' का हिस्सा बनेंगे एक्टर कल पेन? 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और TMKOC को लेकर कही ये बात
Pawan Singh Song: अब ज़रीन ख़ान संग रोमांस करेंगे पवन सिंह, 'प्यार में हैं हम' का दिलचस्प फर्स्ट लुक आउट
घर पर फायरिंग के बाद पहली बार सामने आया यूट्यूबर एल्विश यादव का रिएक्शन, दिया ये बयान
LIVE: आवारा कुत्तों को सेल्टर होम भेजने के विवाद पर बोले मनोज बाजपेयी
आवारा कुत्तों को सेल्टर होम भेजने का विवाद इन दिनों काफी चर्चा में है। ऐसे में अब इस बहस के बीच मनोज बाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा, 'इन जानवरों ने सड़कों को नहीं चुना है और ये करुणा के हकदार हैं। इंसान भी सुरक्षित महसूस करने का हकदार है और आगे का रास्ता हमें सहानुभूति के साथ तय करना चाहिए। डर को उनके भविष्य का फैसला नहीं करना चाहिए।'
LIVE: 3 साल बाद बवाल मचाने आ रही खेसारी लाल-चांदनी सिंह की जोड़ी
भोजपुरी सिनेमा के दमदार स्टार खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह को जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रही है। 3 साल बाद दोनों म्यूजिक वीडियो से बवाल मचाने वाले हैं। देखिए फोटोज...
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के 120 क्रू मेंबर्स पहुंचे अस्पताल, खाना खाकर होने लगी उल्टियां
SHANKARA Song: 'शंकरा' गाने में पवन सिंह ने इंटेंस लुक से जीता दिल, रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचा बवाल
LIVE: अभिनेता विजय को राहत, मद्रास उच्च न्यायालय ने आईपी विवाद में बड़ी राहत
बार एंड बेंच के अनुसार, अभिनेता विजय और उनकी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) को बड़ी राहत देते हुए, मद्रास उच्च न्यायालय ने 18 अगस्त को पार्टी को अपने वर्तमान झंडे का उपयोग करने से रोकने के लिए एक अंतरिम आदेश पारित करने की याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति ध्वज के डिजाइन के संबंध में कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन तथा पासिंग ऑफ के आरोपों से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। न्यायाधीश ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि टीवीके का झंडा थोंडाई मंडला सांद्रोर धर्म परिबालन सबाई - जी.बी. पचैयप्पन द्वारा संचालित एक ट्रस्ट - द्वारा इस्तेमाल किए गए झंडे से नकल किया गया है।
LIVE: एस. एस. राजामौली ने लॉन्च किया ‘राव बहादुर’ का टीजर
‘महेश बाबू प्रेज़ेंट्स, वेंकटेश महा की फिल्म 'राव बहादुर' का फर्स्ट लुक पोस्टर आते ही छा गया था। इसमें सत्यदेव का जबरदस्त ट्रांसफ़ॉर्मेशन देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया। पोस्टर ने साफ़ कर दिया था कि कुछ अलग और खास आने वाला है। जैसे-जैसे लोगों का उत्साह बढ़ता गया, मेकर्स ने रिलीज़ को लेकर सबको उत्सुक बनाए रखा। और अब इंतज़ार खत्म हो चुका है। यूनिक और दिलचस्प अंदाज़ में बनी इस फिल्म का धमाकेदार टीज़र आखिरकार रिलीज़ कर दिया गया है।और सबसे खास बात यह है कि राव बहादुर के टीजर को खुद एस.एस. राजामौली ने लॉन्च किया है।
LIVE: न्यूयॉर्क के इंडिया डे परेड में विजय-रश्मिका बने शोस्टॉपर
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने इस साल न्यूयॉर्क में आयोजित 43वें इंडिया डे परेड में में शामिल हुए। उन्होंने इसमें ग्रैंड मार्शल के रूप में शिरकत की। मैडिसन एवेन्यू पर निकली इस भव्य परेड में दोनों सितारे पारंपरिक परिधानों में नजर आए और हाथों में हाथ डालकर लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन किया। तिरंगे की शान, देशभक्ति का जोश और भारतीय संस्कृति के रंगों से सजी यह परेड सिर्फ एक आयोजन नहीं थी, बल्कि भारत की एकता, गौरव और सांस्कृतिक विरासत का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन भी थी। बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इस जश्न को और भी यादगार बना दिया। न्यूयॉर्क के इंडिया डे परेड में विजय-रश्मिका शोस्टॉपर बने।

LIVE: प्राइम वीडियो ने की नई सीरीज ‘राख’ का ऐलान
प्राइम वीडियो ने एक और दिलचस्प सीरीज़ की घोषणा कर दी है, जिसका नाम है ‘राख’। ये एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अपराध और न्याय के बीच की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं को दिखाया जाएगा। इसकी स्टार कास्ट पावर-पैक्ड है। सीरीज में अली फज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में इससे अली फजल का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है।

स्टॉल पर खाना खा रही थीं, पीछे से दिलीप कुमार ने पूछा- 'फिल्मों में काम करोगी?' पहचानिए कौन हैं ये मशहूर एक्ट्रेस
LIVE: 150 करोड़ के पार 'वॉर 2'
सैकनिल्क के अनुसार, 'वॉर 2' ने पहले दिन 52 करोड़ (हिंदी-29 करोड़, तमिल-0.25 लाख, तेलुगु-22.5 करोड़), दूसरे दिन 57.35 करोड़ (हिंदी-44.5करोड़, तमिल 0.35 लाख, तेलुगु-12.5 करोड़), तीसरे दिन 33.25 करोड़ (हिंदी 26 करोड़, तेलुगु 6.95 करोड़, तमिल 0.3 लाख) की कमाई की। अब चौथे दिन यानी कि रविवार को फिल्म ने 31 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 173.60 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में देखना होगा कि मंडे टेस्ट में 'वॉर 2' पास होती हैं या फिर वीकडेज में धराशायी।
LIVE: 200 करोड़ के करीब पहुंची रजनीकांत की 'कुली'
सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत की 'कुली' ने पहले वीकेंड पर कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म 'जेलर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां रजनीकांत की 'जेलर' ने पहले हफ्ते में 176.7 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, 'कुली' 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि फिल्म सोमवार की कमाई के बाद 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। ऐसे में 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बजट के 50 प्रतिशत जितनी कमाई करने में सफल हो गई है।
'कुली' के चार दिनों के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इसने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया था। फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जो कि 'जेलर' से ज्यादा था। 'जेलर' का पहले दिन का कलेक्शन 56.6 करोड़ रुपये था। 'कुली' ने पहले दिन तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगु में 15.5 करोड़ और कन्नड़ 0.5 लाख का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार 54.75 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 34.45 करोड़, हिंदी में 6.3 करोड़, तेलुगु में 13.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 लाख का बिजनेस किया है। तीसरे दिन की 39.5 करोड़ का बिजनेस किया और चौथे दिन फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 194.25 करोड़ तक पहुंच गई है।
BOX Office Report: 200 करोड़ के करीब पहुंची रजनीकांत की 'कुली', कम नहीं 'वॉर 2' का भी जलवा, पहुंची 150 करोड़ के पार
'पधारी हमरा अंगना'- यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का भोजपुरी गणेश भजन, बना भक्तों की पहली पसंद
लोकप्रिय मराठी फिल्म अभिनेत्री ज्योति चांदेकर का निधन हो गया है। उन्होंने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। उनका निधन लंबी बीमारी के चलते हुआ है। उनकी बेटी तेजस्विनी पंडित ने उनकी निधन की जानकारी इंस्टा पोस्ट के जरिए दी। ज्योति ने रंगमंच के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी एक गहरी विरासत छोड़ी है। उन्हें हमेशा यूं ही याद किया जाएगा।
LIVE: पराग त्यागी ने बनवाया वाइफ शेफाली जरीवाला का टैटू
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग त्यागी उनकी याद से उबर नहीं पा रहे। शेफाली का चले जाना पराग के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। 27 जून को एक्ट्रेस का निधन हो गया था। इसके बाद ऐसा कोई पल नहीं रहा जब पराग त्यागी ने वाइफ को याद नहीं किया। वो सोशल मीडिया के जरिए उन पर प्यार लुटाते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने छाती पर पत्नी का टैटू बनवाया है। उन्होंने अपनी एनीवर्सरी पर पत्नी का टैटू बनवाया है।