मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया और 17 अक्टूबर को मुंबई के इस्कॉन में प्रार्थना सभा रखी गई, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी स्टार्स तक कई सितारे एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान दिवंगत अभिनेता के बेटे निकितन धीर मायूस नजर आए। इसके अलावा ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्होंने दुल्हन की तस्वीर शेयर की है। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली है।
वहीं, आज शनिवार को ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सिंगर अमाल मलिक की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं। वह उनके बिहेव के लिए म्यूजिक कम्पोजर को वॉर्निंग देते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अमाल के पिता डब्बू मलिक भी अपने बेटे को पिता रियलिटी चेक देने आएंगे। मनोरंजन से जुड़ी खबर यहां पढ़ें।
Naagin 7 promo: नेवला, चील, उल्लू के बाद अब ड्रैगन से होगा नागिन का मुकाबला, एकता कपूर ने शेयर किया शो का नया प्रोमो
'इंडस्ट्री में मुझसे बड़ा बाप नहीं', जब 'त्रिशूल' के लिए संजीव कुमार ने मांगी थी अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस
Bigg Boss 19: अमाल ने फरहाना और उनकी मां को बताया बी ग्रेड तो भड़के डब्बू मलिक, रोते हुए बोले- हमारे माथे पर…
देहरादून में 5 मंजिला बंगला बनवा रहे हैं राघव जुयाल, इस फिल्म के लिए अभिनेता ने दिया था सबसे पहला ऑडिशन
Jatadhara Trailer Review: 'धन पिशाचनी' बन सुधीर बाबू से लड़ते नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, 'जटाधारा' के आगे फेल होगी ‘मुंज्या’-'काकुड़ा'?
24 की उम्र में जायरा वसीम ने किया निकाह, दुल्हन बने 'दंगल' अभिनेत्री ने शेयर की शौहर संग तस्वीर
LIVE: 'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के बाद मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे ऋषभ
ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा: चैप्टर 1' की सफलता के बाद अभिनेता बिहार के पटना में स्थित मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे और उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित किया। मुंडेश्वरी मंदिर बिहार के पटना में स्थित है। यह भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, जो लगभग 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पुरातत्वविदों के अनुसार इसका इतिहास 389 ईस्वी तक जाता है, जो इसे दुनिया के सबसे पुराने मौजूद मंदिरों में से एक बनाता है। मंदिर के गर्भ गृह में एक पंचमुखी शिवलिंग है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका रंग सूर्य की स्थिति के अनुसार बदलता रहता है। यह भारत के 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है और यहां नवरात्रि और शिवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
Bigg Boss 19 Eviction: इस हफ्ते 'बिग बॉस' में एविक्शन को लेकर आएगा तगड़ा ट्विस्ट, जानें कौन होगा घर बाहर?
LIVE: अभिनेता की प्रार्थना सभा में पहुंचे स्टार्स
पंकज धीर को श्रद्धांजलि देने टीवी और फिल्म जगत के तमाम सितारे पहुंचे। इसमें शिल्पा शेट्टी, मुकेश ऋषि, रंजीत, आशुतोष गोवारिकरल, रजत बेदी, करणवीर शर्मा, पूनम ढिल्लों और ईशा देओल समेत कई स्टार्स पहुंचे।
LIVE: पंकज धीर की प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
दिवंगत अभिनेता और अपने पिता पंकज धीर की प्रार्थना सभा में उनके बेटे निकितन और बहू कृतिका सेंगर मायूस नजर आए।

