Entertainment News: आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। प्रेसीडेंट ने खुद आमिर खान संग तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है। आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म खूब पसंद की जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 4 काफी चर्चा में है। इस सीरीज के नए सीजन के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो कि बीती रात ही खत्म हो गया। 23 जून की देर रात को सीरीज का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया। ‘पंचायत 4’ में काफी कुछ बदला हुआ और ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है।
द्रौपदी मुर्मू ने खुद एक्टर आमिर खान संग तस्वीर शेयर की है।
बेटे की खुलकर तारीफ, बहू-बीवी पर चुप्पी… फेसबुक पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन ने बताई ऐश्वर्या की तारीफ ना करने की वजह
'रावण की डेट्स मुझसे ज्यादा जरूरी…' इस वजह से जयदीप अहलावत ने ठुकरा दिया रणबीर की 'रामायण' से ये अहम रोल
वेब सीरीज 'पंचायत 4' के रिलीज के बाद अब फैंस की एक्साइटमेंट पांचवे सीजन के लिए बढ़ गई है। चौथे सीजन की तारीफों के बीच एक यूजर ने लिखा, 'क्या बना दिया यार और प्लीज सीजन 5 जल्दी लाना, मुझसे ये एंडिंग देखी नहीं गई।'
वेब सीरीज 'पंचायत' की चौथी किस्त रिलीज हो चुकी है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज की जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं वहीं, एक यूजर ने इसे बाकी सीजन के मुकाबले फीका बताया है। उसने पोस्ट में लिखा, ' मिला जुला कर ठीक है, बाकी तीन सीजन के मुकाबले यह सीजन बहुत ही फीका है, प्रधानजी पर गोली सांसद जी चलवाए थे। सचिव जी का CAT निकल गया, सचिव जी रिंकी को प्रपोज कर दिए और रिंकी पानी टंकी पर उनको किस भी दे दी। प्रहलाद चा को विधायकी लड़ने का ऑफर मिला। भूषण प्रधानी जीत गया।'
वेब सीरीज 'पंचायत 4' का साउंड ट्रेक वायरल हो रहा है, जिसे इस सीजन का बेहतरीन सॉन्ग बताया जा रहा है। इस सीजन का बेहतरीन और मीनिंगफुल साउंड ट्रेक का टाइटल 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी' है।
सोशल मीडिया पर वेब सीरीज 'पंचायत 4' के कई फनी सीन्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक सचिव जी और रिंकी का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स इस सीजन का क्यूटेस्ट सीन बता रहे हैं।
मौसमी चटर्जी एक बार सेट पर रिवीलिंग कपड़े देखकर रोने लगी थीं। उन्होंने बताया था कि उन्हें छोटा घाघरा और बैकलेस ब्लाउज पहनने के लिए दिया गया था। पढ़िए पूरी खबर।
डेजी शाह ने भोजपुरी में एंट्री मारी है। उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ गाना 'नथुनिया 2' में काम किया है। ऐसा पहली बार है जब डेजी शाह ने किसी भोजपुरी स्टार संग काम किया है। पढ़िए खबर।
15 मिनट पहले चेक-इन, बेड वाले कम्पार्टमेंट्स, प्राइवेट जेट में इन सुविधाओं के लिए कितने लाख खर्च करते हैं बॉलीवुड सेलेब्स
'I Love You…', बेटी की उम्र की एक्ट्रेस पर नागार्जुन-चिरंजीवी को है क्रश, श्रीदेवी से की तुलना | South Adda
वेब सीरीज 'पंचायत 4' पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। इसी बीच फैंस ने 'पंचायत' का 'एनिमल' वर्जन जारी किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। देखिए...
'कई आर्टिस्ट अपना जमीर बेच चुके हैं', B Praak ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज?
जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा स्टारर वेब सीरीज 'पंचायत 4' को सोशल मीडिया पर दर्शकों से मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। कोई इसे उम्मीदों पर खरा उतरता बता रहा है तो कोई इससे निराशा जाहिर कर रहा है। इसी बीच सीरीज की रेटिंग भी सामने आ गई है। लोगों ने इसे 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।
वेब सीरीज 'पंचायत 4' की स्ट्रीमिंग के बाद अब इसकी 5वी किस्त की मांग उठने लगी है। एक यूजर ने 'पंचायत 4' की तारीफ करते हुए लिखा कि मेकर्स के लिए इसकी 5वीं किस्त थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन, इस सीरीज की नई किस्त का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
'शादी में शामिल ना होने का फैसला…', 1 साल बाद सोनाक्षी सिन्हा संग मतभेद पर भाई लव-कुश ने दिया रिएक्शन
Sitaare Zameen Par BO Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई 'सितारे जमीन पर', चौथे दिन लगाई सेंचुरी, इस फिल्म को पछाड़ा
Panchayat 4: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई 'पंचायत 4', लोग शेयर कर रहे फ्री में डाउनलोड करने के लिए लिंक
अमेजन प्राइम की हिट वेब सीरीज 'पंचायत' की चौथी किस्त के काफी चर्चे हो रहे हैं। इस सीरीज को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन दिए हैं। इसी बीच एक यूजर ने इसे मास्टर क्लास तो बताया साथ ही इसे सिनेमा की एक संस्था भी बता दिया। यूजर ने लिखा, 'यह एक शो नहीं बल्कि सिनेमा की संस्था है। इमोशनल, स्टोरी टेलिंग और स्क्रीनप्ले में मास्टर क्लास है। ये आपको हंसाती भी है रुलाती भी है। कुछ जीत हार से ज्यादा दुख देती है।'
वेब सीरीज 'पंचायत 4' में फुलेरा गांव की सरकार बदल चुकी है। यानी कि मंजू देवी (नीना गुप्ता) चुनाव हार चुकी हैं। वहीं, प्रहलाद चा विधायकी का चुनाव जीत गए हैं। रिंकी और सचिव जी का भी मिलन हो चुका है।
प्राइम वीडियो की सीरीज 'पंचायत 4' के कई सीन्स चर्चा में हैं। इसी में से एक सीरीज से नया डांस स्टेप चर्चा में आ गया है। देखिए...
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। सीरीज को लेकर जहां सोशल मीडिया पर लोग रिव्यू और मीम्स शेयर कर रहे हैं। वहीं, ऑनलाइन फ्री में देखने के लिए इसके लिंक भी शेयर कर रहे हैं।
'पंचायत 4' में सचिव जी और रिंकी की केमिस्ट्री देखकर फैंस दिल हार गए। दोनों की कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। जीतू भैया और रिंकी की लव स्टोरी 'पंचायत' के नए सीजन में पूरी होती नजर आई है, जिसकी झलक फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
वेब सीरीज 'पंचायत 4' का दर्शकों और फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। सीरीज को 23 जून को रात 12 बजे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया और इसके रिलीज होते ही सीरीज को देखने के लिए होड़ लग गई, जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर 'देख रहा है विनोद...' वाले डायलॉग पर मीम्स शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
‘पंचायत 4’ में काफी कुछ बदला हुआ और ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। ‘फुलेरा’ में सरकार पलटने से जीतू भैया-रिंकी की लव स्टोरी पूरी होने तक आपको कई ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं। बिनोद के साथ हम भी हंसे, बनराकस की हरकतों पर गुस्सा हमें भी आया। सचिव जी और रिंकी के रोमांस में लव स्टोरी दिलचस्प रहती है। इस सीरीज को लोगों से जैसा प्यार मिला है, वैसा प्यार मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में चलिए बताते हैं सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘पंचायत 4’ को लेकर कैसा रिएक्शन दिया है।
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 4 काफी चर्चा में है। इस सीरीज के नए सीजन के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो कि बीती रात ही खत्म हो गया। 23 जून की देर रात को सीरीज का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया। इसका हर सीजन बेहद ही खास रहा। मगर पहला सीजन तो कमाल का रहा, जिसमें किरदार परिवार वालों की तरह लगा। फुलेरा गांव की कहानी को खुद से जोड़ बैठे। प्रहलाद चा का बेटा शहीद हुआ तो आंसू हमारे भी निकले। ऐसे में अब चौथा सीजन आ गया, जिसे लेकर लोगों के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं।