Entertainment News Updates: अभिनेता विजय देवरकोंडा एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। साउथ एक्टर के खिलाफ कथित तौर पर आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करने के आरोप में एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है। फिल्म सिटी में आज सुबह फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर अचानक आग लग गई। सेट पर मौजूद कुछ लोगों ने धुआं उठते देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो योगा डे का है। इसमें वह अपने जूते अपने आप ना उतार कर, वहां मौजूद किसी और महिला से निकलवा रही हैं, जिसे देख अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसके अलावा अभिनेता रितेश देशमुख का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक इवेंट में सेल्फी ले रहे फैन का हाथ झटक देते हैं। इसके लिए लोग उन्हें भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
वहीं, अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ और आमिर खान स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ दोनों ही फिल्में इस समय सिनेमाघरों में लगी हुई है। चलिए जानते हैं कि अभी इन दोनों मूवीज का कुल कितना-कितना कलेक्शन हो गया है। इसके अलावा बीते दिन दिल्ली के ताज पैलेस में बिजनेसमैन संजय कपूर की प्रार्थना सभा रखी गई, जहां करिश्मा और उनके बच्चे, सैफ और करीना भी पहुंचे। इस दौरान करिश्मा, प्रिया के साथ प्रार्थना करते हुए नजर आईं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने के लिए बने रहे यहां।
‘मुझे वो खलने लगा था’, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में क्यों नहीं नजर आते अली असगर? कहा- हफ्ते में 4 दिन…
‘4 साल से बंद थी भाई से बातचीत’, संजय कपूर की मौत के बाद बहन को हुआ पछतावा, किया चौंकाने वाला खुलासा
‘फोन पर बोलना बंद करो’, अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम कॉलर ट्यून पर भड़की लड़की तो बिग बी ने दिया जवाब- सरकार को…
‘कोई भी कॉन्सर्ट भारत में भी नहीं होने देंगे’, Sardaar Ji 3 में हानिया आमिर संग दिखे दिलजीत दोसांझ तो फूटा AICWA का गुस्सा, बोले- वो भी एक आतंकवादी है
यूट्यूबर समय रैना भी पहले शो ‘द ट्रेटर्स’ का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब इसकी वजह से सामने आई है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
‘यहां भी मोदी घुसा दो’, ‘सितारे जमीन पर’ में पीएम का Quote डालने का मिला आदेश तो भड़के ध्रुव राठी- देश को नॉर्थ कोरिया मत बनाओ
‘खुद से थोड़ा ज्यादा…’, कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद छलका शिवांगी जोशी का दर्द? क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के खिलाफ कथित तौर पर आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस के आरोप में एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है। वहीं, अब इस मामले की जांच चल रही है। शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में एक्टर ने आदिवासी समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अब आदिवासी समुदायों की संयुक्त कार्रवाई समिति के राज्य अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार नाइक द्वारा दर्ज उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि, इस मामले में अभिनेता ने पहले ही माफी मांग ली थी।
फिल्म ‘रीबूट’ में रणवीर सिंह नहीं अल्लू अर्जुन निभाएंगे ‘शक्तिमान’ का किरदार? निर्देशक बेसिल जोसेफ ने बता दी सच्चाई
Sardaar Ji 3 Trailer: नहीं माने दिलजीत दोसांझ, ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग लड़ाएंगे रोमांस, भारत में नहीं रिलीज होगी फिल्म
‘देवी मां का अपमान’, भगवान जैसा मेकअप करके प्राइवेट पार्ट पर रखा क्रॉस का निशान, रैपर जेनेसिस के म्यूजिक वीडियो पर मचा बवाल
गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई। सेट पर मौजूद कुछ लोगों ने जैसे ही धुआं उठते देखा, तो इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया।
आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी लगी हुई है। इस फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इतने दिन में अक्षय की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 175.95 करोड़ की कमाई कर ली है।
Sitaare Zameen Par Collection: रविवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई दहाड़, तीन दिनों में आमिर की फिल्म ने किया इतना कारोबार
नुसरत ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अभिनेता रितेश देशमुख का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर जेनेलिया के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग से बाहर जाते हुए नजर आते हैं, तभी एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन तभी अभिनेता उसका हाथ झटक देते हैं और आगे चले जाते हैं। उनके इस वीडियो पर भी लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।
21 जून को नुसरत भरूचा योगा डे के एक इवेंट में शामिल हुई थीं। अब उस इवेंट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस स्टेज पर खड़े होकर किसी और महिला से अपने जूते उतरवाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद अब यूजर्स ने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। कुछ ने कहा कि वह फिट हैं, तो ये काम खुद भी कर सकती थीं। वहीं, कुछ ने कहा कि पैसा और फेम उनके सिर चढ़ गया है।
