Entertainment News: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के इन दिनों काफी चर्चे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर राम तो यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इससे दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। ऐसे में अब ‘महारानी’ जैसी वेब सीरीज और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर अमित सियाल के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वो ‘रामायण’ में सुग्रीव का रोल प्ले कर रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्टर कुछ पार्ट की शूटिंग भी कर चुके हैं और वो लगभग अपने हिस्से की शूटिंग भी जल्द ही पूरी कर लेंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक काफी चर्चा में रहा था। दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से एक्स कपल सुर्खियों में है। दरअसल, तलाक वाले दिन कोर्ट में चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था- ‘Be Your Own Sugar Daddy’ इस मैसेज ने काफी ध्यान खींचा था। ऐसे में अब ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में धनश्री ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने मीडिया के सामने ड्रामा किया और कोर्ट से पहले ही निकल गए थे। जब उन्हें इस मैसेज के बारे में पता चला तो उन्हें काफी दुख हुआ क्योंकि उम्मीद नहीं थी कि युजवेंद्र ऐसा स्टंट करेंगे।
'हम सबका नेचर बायसेक्शुअल है', जब स्वरा भास्कर ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को बताया था अपना क्रश, बोलीं- इंसान की नस्ल को...
फ्रैक्चर हाथ के साथ बेटे आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीव्यू इवेंट में नजर आए शाहरुख, सलमान संग सीरीज में दिखी इन स्टार्स की झलक
Ganesh Chaturthi 2025: 'ए गणेश बबुआ'- गजानन की भक्ति में रंगे नजर आए खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये भोजपुरी भजन
मुंबई की बारिश की वजह से रद्द हुआ Bigg Boss 19 का हाउस टूर, दिल्ली से आए पत्रकारों को वापस भेजा
'कोमल भाभी' ने TMKOC को कहा अलविदा? 17 साल बाद शो में होगी नए परिवार की एंट्री
'तुम्हें गटर में होना चाहिए', AI से बनाई गई भगवान हनुमान की फिल्म, अनुराग कश्यप ने विजय सुब्रमण्यम को सुनाई खरी-खोटी
Pyaar Mein Hain Hum Pawan Singh Song: पवन सिंह ने जरीन खान संग किया प्यार का इजहार, कहा- 'प्यार में हैं हम'
'मैं ₹60 में हुई…', भारती सिंह को जन्म नहीं देना चाहती थीं मां, इनकम को लेकर भी बोलीं- '40% यूट्यूब से कमाती हूं'
LIVE: ‘महावतार नरसिम्हा’ ₹300 करोड़ के करीब
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की बड़ी ऐनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इतिहास बनाने वाली है। फिल्म धीरे-धीरे ₹300 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच रही है। सिर्फ़ 26 दिनों में ही दुनियाभर से इसका कलेक्शन लगभग ₹280 करोड़ तक पहुंच गया है। अब यह फिल्म पहली भारतीय ऐनिमेटेड फिल्म बनने जा रही है जो इस बड़े मुकाम तक पहुंचेगी। ये उपलब्धि देश में ऐनिमेशन फिल्मों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाएगी।
AI का इस्तेमाल, जंगलों में हुई शूटिंग, 'द पैराडाइज' में नानी का दिखेगा अलग अवतार, सिनेमेटोग्राफर सीएच साई ने बताए फेक्ट्स
'प्यार के लिए अभी भी स्कोप है हम…', 70 साल के कबीर बेदी की चौथी शादी पर आकांक्षा पुरी ने कही बड़ी बात
'कोर्ट में चीखकर रोने लगी…', धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, 'शुगर डैडी' टी-शर्ट पर भी दी प्रतिक्रिया
कानूनी पचड़े में फंसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, धोखाधड़ी केस में वाराणसी में मामला होगा दर्ज, जानिए क्या है विवाद
LIVE: चहल के ‘शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पर धनश्री का रिएक्शन
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक काफी चर्चा में रहा था। दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से एक्स कपल सुर्खियों में है। दरअसल, तलाक वाले दिन कोर्ट में चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था- ‘Be Your Own Sugar Daddy’ इस मैसेज ने काफी ध्यान खींचा था। ऐसे में अब ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में धनश्री ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने मीडिया के सामने ड्रामा किया और कोर्ट से पहले ही निकल गए थे। जब उन्हें इस मैसेज के बारे में पता चला तो उन्हें काफी दुख हुआ क्योंकि उम्मीद नहीं थी कि युजवेंद्र ऐसा स्टंट करेंगे।
LIVE: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में सुग्रीव बनेंगे अमित सियाल!
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के इन दिनों काफी चर्चे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर राम तो यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इससे दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। ऐसे में अब ‘महारानी’ जैसी वेब सीरीज और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर अमित सियाल के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वो ‘रामायण’ में सुग्रीव का रोल प्ले कर रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्टर कुछ पार्ट की शूटिंग भी कर चुके हैं और वो लगभग अपने हिस्से की शूटिंग भी जल्द ही पूरी कर लेंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।