Entertainment News: हेरा फेरी 3 से परेश रावल के अचानक बाहर होने से प्रशंसक स्तब्ध रह गए और कानूनी परेशानियों तथा कई अन्य विवाद सामने आए। अब अक्षय कुमार का बयान सामने आया है, जिसमें उनका कहना है कि ये फिल्म परेश रावल के बिना अधूरी है और उन्हें लगता है कि काश सब ठीक हो जाए।
सनी देओल काफी समय से फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसके बारे में जानकारी सनी देओल ने दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि पुणे में इसके तीसरे शेड्यूल की शूटिंग नेशनल डिफेंस अकेडमी में शुरू हो चुकी है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म के एक्टर्स और स्टाफ को फीस नहीं मिल रही है, जिसके चलते एक्टर्स और स्टाफ ने इसे छोड़ दिया है। इस मूवी में अक्षय कुमार समेत रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी समेत 20 एक्टर्स को लाया जा रहा था। फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज की जाएगी। अभी तक इसके 40 शूटिंग के लिए शेड्यूल किए गए समय को बार-बार कैंसिल किया जा रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही है। पिछले 6 महीने में इसके 2-3 शेड्यूल कैंसिल किए गए हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर ऐसी कोई भी जानकारी अभी तक ऑफिशियली नहीं शेयर की गई है।
शोहरत के लिए इन एक्टर्स ने बदले अपने नाम, किसी ने पंडित के कहने पर किया अक्षरों का फेरबदल
ओवरलोडिंग के कारण क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट 171? मृत पायलटों का बचाव करने के बाद अब गौरव तनेजा ने कही ये बात
ओवरलोडिंग के कारण क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट 171? मृत पायलटों का बचाव करने के बाद अब गौरव तनेजा ने कही ये बात
‘गंदी-गंदी मूवी बनाकर…’, Gucci का चश्मा पहनने पर ट्रोल हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर साधा निशाना- तुम्हारे टिकट के पैसों से मौज…
‘क्या मैं बचूंगी?’, कैंसर का पता चला तो हॉस्पिटल कॉरिडोर में फूट-फूटकर रोए थे दीपिका और शोएब इब्राहिम
‘साहब गए थे लेकिन…’ G-7 Summit में शामिल हुए पीएम मोदी तो बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज, बोले- जैसे ही पता चला कि ट्रंप….
जब जया बच्चन के साथ बिना खिड़की के घर में शिफ्ट हुए थे अमिताभ बच्चन, पत्नी ने किया था खुलासा | CineGram
‘वो अपने हाथ गंदे नहीं करना चाहते’, विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड एक्टर्स पर कसा तंज, बोले- अपनी बालकनी से फैंस को देखकर…
सट्टेबाजी ऐप्स केस मामले में सोनू सूद और उर्वशी रौतेला पर ED का शिकंजा, कुछ सेलेब्स को भेजा गया नोटिस
हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी की हत्या की खबर ने लोगों को चौंका दिया था, अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील ने ही हत्या की है। सुनील शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस से बताया है कि उसी ने शीतल की हत्या करके उसके शव को कार समेत नहर में फेंक दिया था। चलिए आपको तारीख के हिसाब से बताते हैं कब क्या हुआ?
गौहर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। इस बीच वह ‘फौजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस टीवी शो के लिए एक्ट्रेस ने कोई लीव नहीं ली और एक्शन सीन भी किए हैं। पढ़िए पूरी खबर।
‘मैं फिल्म में एक वैम्प लगूंगी’, अरुणा ईरानी का दावा- रेखा की वजह से साइनिंग अमाउंट के बाद छिन गई थी फिल्म
सनी देओल काफी समय से फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसके बारे में जानकारी सनी देओल ने दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि पुणे में इसके तीसरे शेड्यूल की शूटिंग नेशनल डिफेंस अकेडमी में शुरू हो चुकी है।
When all ‘Forces’ Come together! #BORDER2 ??, Diljit Dosanjh & Ahan Shetty join Sunny Deol and Varun Dhawan as the battalion kicks off the 3rd schedule at Pune's National Defence Academy!
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 17, 2025
On-ground, they're joined by Producers Bhushan Kumar & Nidhi Dutta, Director Anurag Singh pic.twitter.com/D7HKggbmSF
‘पहलगाम के लिए तो नहीं…’, स्वरा भास्कर ने किया गाजा रैली का समर्थन तो सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़
‘अगर बच्चा किया होता तो…’ शादी के बाद मां ना बनने के फैसले पर बोलीं अरुणा ईरानी, कहा- ‘रिश्ते में दरार आ जाती’
‘वो न्यूड बाहर आए और…’, ऋषि कपूर संग इस सीन में घबरा गई थीं अरुणा ईरानी, राजकपूर बोले- ‘गलत चीजें मत देखो’
भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाले हैं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स के हवाले से खबर सामने आई है कि नीलकमल सिंह का नाम शो के लिए फाइनलाइज हो चुका है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म के एक्टर्स और स्टाफ को फीस नहीं मिल रही है, जिसके चलते एक्टर्स और स्टाफ ने इसे छोड़ दिया है। इस मूवी में अक्षय कुमार समेत रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी समेत 20 एक्टर्स को लाया जा रहा था। फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज की जाएगी। अभी तक इसके 40 शूटिंग के लिए शेड्यूल किए गए समय को बार-बार कैंसिल किया जा रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही है। पिछले 6 महीने में इसके 2-3 शेड्यूल कैंसिल किए गए हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर ऐसी कोई भी जानकारी अभी तक ऑफिशियली नहीं शेयर की गई है।
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है। उन्होंने 16 जून को 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मन्नारा ने अंतिम संस्कारी की जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘बहुत दुख और पीड़ा के साथ, मैं अपने प्यारे पिता के निधन की जानकारी साझा कर रही हूं, जो 16/06/2025 को हमें छोड़कर चले गए। वो हमारे परिवार के लिए शक्ति का स्तंभ थे।’ मन्नारा ने ये भी जानकारी दी कि उनकी अंतिम संस्कार 18 जून को दोपहर 1 बजे मुंबई के अंधेरी पश्चिम में अंबोली के श्मशान घाट पर होगा। रमन राय हांडा के परिवार में उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा हांडा और बेटियां मन्नारा और मिताली हैं।
