Entertainment News: सिंगर हनी सिंह और करण औजला की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, दोनों सिंगर्स के गानों पर पंजाब राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस जारी किया है। वहीं, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा जो उनके साथ कई सालों से हैं, उनपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। वो कैंसर से जूझ रहे थे और अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। खुद शेरा ने अपने पिता के निधन की पुष्टि की है।
इस वक्त ‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है। 25 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। फिल्म ने अब तक कुल 106.8 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और ऐसे ये फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ को पछाड़ चुकी है। ये पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और आम जनता के साथ-साथ संत भी इसे देखने परिवार के साथ थिएटर पहुंच रहे हैं।
सिंगर हनी सिंह और करण औजला की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, दोनों सिंगर्स के गानों पर पंजाब राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस जारी किया है। महिला आयोग ने कहा है कि उनके 'मिलियनेयर' और ‘एमएफ गभरू’ जैसे गाने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। ऐसे में आयोग ने पंजाब के डीजीपी को लेटर लिखकर दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है। साथ ही उन्हें सोमवार 11 अगस्त को आयोग के सामने मौजूद होने का निर्देश भी दिया है।
कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर दूसरी बार हुई फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी
एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने न्यू यॉर्क वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Independence Day 2025: 'हमार देशवा महान' स्वतंत्रता दिवस से पहले छाया पवन सिंह का भोजपुरी गाना, देशभक्ति में डूबे नजर आए पावर स्टार
रक्षाबंधन की छुट्टियों के साथ मजेदार होगा ये वीकेंड, 'वेडनेसडे सीजन 2' से 'सलाकार' तक, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
'गर्लफ्रेंड बनाएंगे रखेंगे और…', शिल्पी राघवानी खोला भोजपुरी का काला चिट्ठा, अंकुश राजा संग अफेयर रूमर्स और शादी पर भी तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 19 Trailer: 'बिग बॉस' में इस बार घर वालों की सरकार, शो के ट्रेलर में सलमान खान ने दिए नए सीजन को लेकर कई हिंट
Kajari Teej 2025: 'तीज के बरतिया'- अक्षरा सिंह ने रखा पति के लिए निर्जल उपवास, भोजपुरी गाने को मिले 21 मिलियन व्यूज़
TRP Report Week 30: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने पहले हफ्ते ही किया 'अनुपमा' और YRKKH को साइड, टॉप-5 में TMKOC ने यहां बनाई जगह
Rakhi 2025: 'लाखों में बहिना हमार बाड़ू'- राखी पर फिर वायरल हुआ अंकुश राजा का सुपरहिट गाना, मिले 30 मिलियन व्यूज
जब यश चोपड़ा ने मुकेश खन्ना की कर दी थी 'देसी शराब' से तुलना, कहा था- 'जब विदेशी मिल रही तो देसी क्यों?'
Pati Patni Aur Panga: 'मेरी शादी परफेक्ट नहीं थी…', स्वरा भास्कर ने दो साल बाद किया खुलासा
Sawan 2025: 'गउरा हो चल देवघर'- पवन सिंह का ये बोलबम गीत देखकर दिल हो जाएगा खुश, सावन में हुआ वायरल
BOX Office Report: 20वें दिन भी 'सैयारा' का जलवा बरकरार, 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' का छठे दिन निकला दम
Janmashtami 2025: 'मेरो कान्हा', 2 लाख रुपये की लालच में मटकी फोड़ने निकले अंकुश राजा, जन्माष्टमी पर उड़ाया गर्दा
Bolbam Song 2025: 'पति अपमान होई'- बिन बुलाए मायके जाना चाहती हैं गौरी, भोले बाबा बन पवन सिंह ने समझाया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसके बाद हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है। ऐसे में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर कैसे पीछे रहें, उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए हैं। उन्होंने ये तक कह दिया कि पीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।
आशा भोसले ने खुलासा किया कि जब वो गाना रिकॉर्ड कर रही थीं, तो गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने कैसा रिएक्शन दिया था। वो स्टूडियो बीच में ही छोड़कर चले गए क्योंकि उन्हें अपने लिखे कुछ शब्दों से शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। उन्होंने याद करते हुए कहा, “मजरूह सुल्तानपुरी स्टूडियो से बाहर निकले और मुझसे कहा, ‘बेटी, मैंने गंदा गाना लिखा है। मेरी बेटियां बड़ी होकर यह गाना गाएंगी।” क्योंकि आशा इस गाने के लिए हां कह चुकी थीं तो उन्होंने गाना रिकॉर्ड किया। उन्होंने बताया, “मुझे पता था कि गाने का संगीत अच्छा है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये गाना इतना बड़ा हिट होगा।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने पहले 19 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹304.60 करोड़ की कमाई की है, जो किसी डेब्यूटेंट स्टार के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है।
Sacnilk के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म 6 दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर पाई है। शुक्रवार को इसने 3.5 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई के साथ शुरुआत की और शनिवार को मामूली बढ़त के साथ 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपये कमाए। हालाँकि, सोमवार को आंकड़ों में अप्रत्याशित गिरावट आई। 60 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट के साथ फिल्म ने सिर्फ़ 1.35 करोड़ रुपये कमाए, जो मंगलवार को बढ़कर 1.65 करोड़ रुपये हो गए। हालाँकि, शुरुआती अनुमानों के अनुसार, बुधवार को एक और गिरावट आई और फिल्म ने पूरे भारत में 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह अब कुल कमाई 15.40 करोड़ रुपये हो गई है।