Entertainment News: ‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हो गई है। ये पहली भारतीय एनिमेटेड मूवी है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर ये ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों को टक्कर दे रही है। ऐसे में फिल्म का सक्सेस सेलिब्रेशन भी हाल ही में किया गया। ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसकी सक्सेस पार्टी किसी मंदिर में की गई है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है।

वहीं, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई, जिसके बाद इस मूवी के लिए लोग धड़ल्ले से टिकट बुकिंग कर रहे हैं। फिल्म ने 12 अगस्त की सुबह तक 17.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही ब्लॉक सीट के साथ ही फिल्म का कलेक्शन 24.31 करोड़ हो चुका है।

Live Updates
15:29 (IST) 12 Aug 2025

‘देश के वीर’- फौजी भाइयों का दर्द बयां कर रहा भोजपुरी देशभक्ति गीत, कल्लू की वीरांगना बनीं आस्था सिंह

Independence Day 2025 Bhojpuri Desh Bhakti Geet: स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त, 2025 के मौके पर अरविंद अकेला कल्लू और कल्पना पटवारी का भोजपुरी देशभक्ति गीत ‘देश के वीर’ काफी पसंद किया जा रहा है। देखिए वीडियो… …यहां पढ़ें
14:48 (IST) 12 Aug 2025

‘बाहुबली-द एपिक’ का नया पोस्टर; फिर दिखेगी माहिष्मति की कहानी, जानिए कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म

Baahubali The Epic Poster & Movie Release Date: एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर हिट ‘बाहुबली’ की तीसरा पार्ट चर्चा में है। प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म ‘बाहुबली-द एपिक’ का नया पोस्टर जारी किया गया है साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। …और पढ़ें
13:38 (IST) 12 Aug 2025

कंगना रनौत के संग काम करने के अनुभव कैसा था? ऋचा चड्ढा ने दिया ये जवाब

The Expresso: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा और डायरेक्टर कबीर खान ने द इंडियन एक्सप्रेस के शो एक्सप्रेसो में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की। इस शो को SCREEN के यूट्यूब चैनल पर 12 अगस्त शाम 7.30 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। …अधिक जानकारी
12:04 (IST) 12 Aug 2025

Jolly LLB 3 Teaser: जॉली वर्सेज जॉली, कोर्टरूम को बनाया कलेश का अड्डा, देखें अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर

Jolly LLB 3 Teaser Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये एक कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है तो चलिए बताते हैं फिल्म के टीजर के बारे में। …यहां पढ़ें
10:25 (IST) 12 Aug 2025

‘वो मेरे लिए…’, शादीशुदा धनुष संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया रिश्ते की सच्चाई

Mrunal Thakur On Dhanush Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने धनुष संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने रिश्ते का सच बता दिया। …यहां पढ़ें
09:17 (IST) 12 Aug 2025

Coolie Vs War 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही रजनीकांत की ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से है मुकाबला

Coolie Vs War 2 Advance Booking: इस 15 अगस्त, 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है। पहली रजनीकांत की ‘कुली’ और दूसरी ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ दोनों ही एक साथ इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं। …पूरी जानकारी
07:25 (IST) 12 Aug 2025
LIVE: एडवांस बुकिंग में ‘कुली’ ने की छप्परफाड़ कमाई

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई, जिसके बाद इस मूवी के लिए लोग धड़ल्ले से टिकट बुकिंग कर रहे हैं। फिल्म ने 12 अगस्त की सुबह तक 17.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही ब्लॉक सीट के साथ ही फिल्म का कलेक्शन 24.31 करोड़ हो चुका है।

07:25 (IST) 12 Aug 2025
LIVE: मंदिर में हुआ ‘महावतार नरसिम्हा’ का सक्सेस सेलिब्रेशन

‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हो गई है। ये पहली भारतीय एनिमेटेड मूवी है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर ये ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों को टक्कर दे रही है। ऐसे में फिल्म का सक्सेस सेलिब्रेशन भी हाल ही में किया गया। ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसकी सक्सेस पार्टी किसी मंदिर में की गई है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है।