Entertainment News: ‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हो गई है। ये पहली भारतीय एनिमेटेड मूवी है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर ये ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों को टक्कर दे रही है। ऐसे में फिल्म का सक्सेस सेलिब्रेशन भी हाल ही में किया गया। ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसकी सक्सेस पार्टी किसी मंदिर में की गई है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है।
वहीं, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई, जिसके बाद इस मूवी के लिए लोग धड़ल्ले से टिकट बुकिंग कर रहे हैं। फिल्म ने 12 अगस्त की सुबह तक 17.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही ब्लॉक सीट के साथ ही फिल्म का कलेक्शन 24.31 करोड़ हो चुका है।
'देश के वीर'- फौजी भाइयों का दर्द बयां कर रहा भोजपुरी देशभक्ति गीत, कल्लू की वीरांगना बनीं आस्था सिंह
'बाहुबली-द एपिक' का नया पोस्टर; फिर दिखेगी माहिष्मति की कहानी, जानिए कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म
कंगना रनौत के संग काम करने के अनुभव कैसा था? ऋचा चड्ढा ने दिया ये जवाब
Jolly LLB 3 Teaser: जॉली वर्सेज जॉली, कोर्टरूम को बनाया कलेश का अड्डा, देखें अक्षय कुमार-अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर
'वो मेरे लिए…', शादीशुदा धनुष संग अफेयर की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया रिश्ते की सच्चाई
Coolie Vs War 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही रजनीकांत की 'कुली', 'वॉर 2' से है मुकाबला
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई, जिसके बाद इस मूवी के लिए लोग धड़ल्ले से टिकट बुकिंग कर रहे हैं। फिल्म ने 12 अगस्त की सुबह तक 17.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही ब्लॉक सीट के साथ ही फिल्म का कलेक्शन 24.31 करोड़ हो चुका है।
‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हो गई है। ये पहली भारतीय एनिमेटेड मूवी है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर ये ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों को टक्कर दे रही है। ऐसे में फिल्म का सक्सेस सेलिब्रेशन भी हाल ही में किया गया। ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसकी सक्सेस पार्टी किसी मंदिर में की गई है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है।