Entertainment News Updates: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को तोहफा देते हुए ‘विश्वंभरा’ की पहली झलक दिखा दी है। इसके अलावा हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर भी मेकर्स ने शुक्रवार को रिलीज कर दिया है।
टीवी शो ‘महाभारत’ में ‘महाराजा शांतनु’ का किरदार निभा चुके अभिनेता संजय शुक्ला गुरुवार को कानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में नजर आए। दरअसल, अभिनेता जनता दर्शन के दौरान अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि उनकी पैतृक जमीन पर किसी ने कब्ज़ा कर लिया है, जिसके लिए वह जिलाधिकारी के पास आए थे। ऐसे में जिलाधिकारी ने भी बिना देरी किए एसडीएम को तुरंत जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा ‘बिग बॉस 19’ को शुरू होने में अब 2 दिन का समय बाकी है और ऐसे में खबर आ रही है कि सलमान खान के इस शो में कुछ पॉलिटिशियन भी एंट्री ले सकते हैं। वहीं, रजनीकांत स्टार मूवी ‘कुली’ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने इतने समय में कितना कलेक्शन किया है। मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में क्यों नहीं दिखती भारती सिंह? बताई शो छोड़ने की असली वजह
Hartalika Teej 2025: ‘मोरा माँग के सेनुरवा’- हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ अनु दुबे का भोजपुरी गीत
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी चिरंजीवी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि मेगास्टार चिरंजीवी गारू को 70वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सिनेमा, सार्वजनिक जीवन और परोपकार के क्षेत्र में आपके उल्लेखनीय सफर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। आप अपनी उदारता और समर्पण से जीवन को छूते रहें। आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई यादगार वर्षों की कामना करता हूं।
राम चरण ने सोशल मीडिया पर अपने पिता चिरंजीवी के बर्थडे पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चिरंजीवी अपने बेटे को केक खिला रहे हैं और उसके बाद राम चरण अपने पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज सिर्फ आपका बर्थडे नहीं है, यह आपके अद्भुत व्यक्तित्व का उत्सव है। मेरे हीरो, मेरे मार्गदर्शक, मेरी प्रेरणा। मेरी हर सफलता, मेरे हर मूल्य, सब आपसे ही आते हैं। 70 साल की उम्र में आप दिल से और भी जवान होते जा रहे हैं और पहले से कहीं अधिक प्रेरणादायक हैं।”
हंसिका मोटवानी इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
वहीं, आज शुक्रवार को ही हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि यह फिल्म ‘सैयारा’ से भी ज्यादा रुलाने वाली है।
साउथ मेगास्टार चिरंजीवी फिर बड़े पर्दे पर तूफान मचाने आ रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म ‘विश्वंभरा’ का टीजर जारी कर दिया है, जिसे देख लोग काफी खुश हो गए हैं।
Chiranjeevi Net Worth: कभी अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस लेते थे साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, आज हैं करोड़ों के मालिक
‘आमी डाकिनी’ एक्टर करणवीर बोहरा ने कास्टिंग काउच पर किया रिएक्ट, ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट्स के लिए कही ये बात | EXCLUSIVE
Box Office Report: एक हफ्ते में ही खत्म हुआ ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का चार्म, 8वें दिन का कलेक्शन कर देगा निराश
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपने’ को लोगों ने काफी पसंद किया था, इसमें सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की जोड़ी एक साथ देखने को मिली थी। अब खबर आ रही है कि ‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है, जिसमें एक बार दोनों देओल ब्रदर्स और उनके पिता दिखाई देंगे। हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने यह खुलासा किया कि जब मैंने धर्म जी को कहानी सुनाई, तो वह रो पड़े। स्क्रिप्ट सुनने के बाद बॉबी ने मुझे गले लगाया और सनी ने तुरंत हामी भर दी, यह जानते हुए कि उनके पिता और भाई भी इसका हिस्सा हैं।
Jaswinder Bhalla Death: फेमस पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला एक शख्स गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस ने किया एनकाउंटर
इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लाल बत्ती वाली गाड़ी ‘बिग बॉस 19’ के सेट के पास दिखाई दी। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि इस बार घर की थीम लगभग पॉलिटिक्स बेस्ड है, तो ऐसे में घर में कुछ असली नेता भी एंट्री ले सकते हैं।
‘महाभारत’ में ‘महाराजा शांतनु’ का किरदार निभा चुके अभिनेता संजय शुक्ला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। गुरुवार को उन्हें कानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में देखा गया। दरअसल, अभिनेता जनता दर्शन के दौरान अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के सामने पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि उनकी पैतृक जमीन पर किसी ने कब्ज़ा कर लिया है। संजय शुक्ला फिलहाल मुंबई में रहते हैं और उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि उनके पिता ने 1969 में दहेली सुजानपुर क्षेत्र में भूखंड खरीदा था।
उनकी इच्छा थी कि इस जमीन पर गरीबों के लिए अस्पताल बने, लेकिन उनके निधन के बाद यह सपना अधूरा ही रह गया। फिर मुंबई में रहने के बाद वह अपनी पैतृक जमीन देखने कभी कभार ही वहां जाते थे। अब हाल ही में जब वे यहां आए तो कुछ लोगों ने उन्हें अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करने से रोक दिया और उनकी जमीन पर जबरन अपना कब्जा कर लिया।