Entertainment News : ‘चमकीला’ के बाद दिलजीत दोसांझ एक बार फिर इमतियाज अली की दूसरी फिल्म में नजर आने वाले हैं। ANI के मुताबिक इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी और फिल्म 2026 में बैसाखी के मौके पर रिलीज होगी।
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को 8 दिन का वक्त हो चुका है और फिल्म अभी तक 150 करोड़ की कमाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इसकी शुरुआत अच्छी रही थी। कमाई की रफ्तार देखते हुए माना जा रहा था कि फिल्म जल्द ही 150 और 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी छू लेगी लेकिन, अभी तक ये 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। पहले वीकेंड के बाद वीकडेज में इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 8वें दिन यानी कि दूसरे शुक्रवार को 6 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 133.25 करोड़ पहुंच गई है।
वहीं, दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद घर लौट चुकी हैं। वही 11 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। 12 जून को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने व्लॉग के जरिए दीपिका की हेल्थ का अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि ये 11 दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे। वह अस्पताल के सोफे पर सोते थे। शोएब ने कहा कि यह तो एक पड़ाव था अभी बहुत कुछ बाकी है।
‘मैं इस लड़की की तरह बदतमीज नहीं हूं’, The Traitors में भिड़ीं अपूर्वा मखीजा और उर्फी जावेद, बोलीं- बाहर मिले तो मैं मुंह…
‘मैं इस लड़की की तरह बदतमीज नहीं हूं’, The Traitors में भिड़ीं अपूर्वा मखीजा और उर्फी जावेद, बोलीं- बाहर मिले तो मैं मुंह…
‘आधे पैसे लेकर चली जाती है…’, The Great Indian Kapil Show में सलमान खान ने तलाक और एलिमनी पर कह दी बड़ी बात
‘चमकीला’ के बाद दिलजीत दोसांझ एक बार फिर इमतियाज अली की दूसरी फिल्म में नजर आने वाले हैं। ANI के मुताबिक इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी और फिल्म 2026 में बैसाखी के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी भी नजर आने वाले हैं।
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि आज, बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजलि
सास-बहू के तकरार वाली जबरदस्त भोजपुरी फिल्म है ‘सास गारी देवे’, इस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है मूवी | Bhojpuri Adda
किरण खेर का आज जन्मदिन है और अनुपम खेर ने उन्हें उनकी कई खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए विश किया है। उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
Kantara 2 की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक से एक्टर की मौत, पहले भी इस फिल्म को शूट करते वक्त जा चुकी है जान
90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस मधु शाह ने इंटीमेट सीन को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें को-एक्टर को मजबूरी में किस करना पड़ा था। पढ़िए पूरी खबर।
‘मैंने कुछ निगल लिया है’, दिल का दौरा पड़ने से पहले ये थे संजय कपूर के आखिरी शब्द?
‘राष्ट्रगान और तिरंगा झंडा हटा दो तो…’, जब पाकिस्तान ने आमिर खान के आगे रखी थी ये शर्त, कैसा था एक्टर का रिएक्शन?
‘वो उन लोगों में से थे जो…’, कैसे इंसान थे संजय कपूर? शालिनी पासी ने बताया कब हुई थी आखिरी मुलाकात
नागा चैतन्य और साई पल्लवी अभिनीत ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘थंडेल’ एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। सिनेमाघरों और ओटीटी पर बवाल मचाने के बाद फिल्म टीवी पर भी धमाल मचान वाली है। इसका टीवी पर पहली बार प्रीमियर होने जा रहा है। इसे आप टीवी पर हिंदी में 15 जून को रात 8:00 बजे सोनी मैक्स पर देख सकते हैं।
‘बकवास है कि सुहागरात को ही संबंध बनाना चाहिए’, जब बिना शादी के फिजिकल होने पर बोली थीं रेखा | CineGram
Ahmedabad Plane Crash: ‘अपने पढ़ने वालों को तो नहीं बचा पाई’, प्लेन क्रैश में भगवद गीता के ना जलने पर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज
11 दिन बाद अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- ‘लड़ाई अभी बाकी है…’
Sunjay Kapur Funeral: संजय कपूर का दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर लाने में लग रहा समय, ससुर बोले- ‘जब तक…’
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को 8 दिन का वक्त हो चुका है और फिल्म अभी तक 150 करोड़ की कमाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इसकी शुरुआत अच्छी रही थी। कमाई की रफ्तार देखते हुए माना जा रहा था कि फिल्म जल्द ही 150 और 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी छू लेगी लेकिन, अभी तक ये 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। पहले वीकेंड के बाद वीकडेज में इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 8वें दिन यानी कि दूसरे शुक्रवार को 6 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 133.25 करोड़ पहुंच गई है।
दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद घर लौट चुकी हैं। वही 11 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। 12 जून को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने व्लॉग के जरिए दीपिका की हेल्थ का अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि ये 11 दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे। वह अस्पताल के सोफे पर सोते थे। शोएब ने कहा कि यह तो एक पड़ाव था अभी बहुत कुछ बाकी है।
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का बीते दिन हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। कंगना रनौत ने दावा किया कि उनके मुंह में गलती से मधुमक्खी घुस गई, जिसकी वजह से संजय की जान चली गई। संजय कपूर के ससुर अशोक सचदेव ने जानकारी दी कि उनके दामाद का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। लेकिन, अभी उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में देरी लग रही है। उन्होंने NDTV से बात करते हुए बताया कि वह अमेरिका के नागिरक थे और लंदन में उनके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। कानूनी कार्रवाई होने के बाद ही उनका पार्थिव शरीर भारत लगाया जा सकेगा।