Entertainment News Updates: निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह मूवी 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके अलावा कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके ने रविवार को कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज को रोकने के लिए बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में थिएटर को घेरने की कोशिश की। कर्नाटक के इस संगठन के प्रवीण शेट्टी ने बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में विक्ट्री सिनेमा थिएटर के मालिकों को चेतावनी दी कि वो कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को रिलीज ना करें। उनका आरोप है कि अभिनेता ने कन्नड़ भाषा के बारे में अनुचित टिप्पणी की है। कर्नाटक रक्षण वेदिके द्वारा यह कदम अभिनेता द्वारा चेन्नई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर यह कहे जाने के बाद उठाया गया कि ‘कन्नड़ तमिल से ही पैदा हुआ है।’ इसके कारण कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा कई विरोध प्रदर्शन किए गए और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया।
एएनआई से बात करते हुए प्रवीण शेट्टी ने कहा, ‘कमल हासन ने कन्नड़ भाषा के खिलाफ बात की है। हम कमल हासन की फिल्म को कर्नाटक में रिलीज़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि फ़िल्म को विक्ट्री सिनेमा में रिलीज़ किया जाएगा। इसी संदर्भ में हम आज यहां आए और थिएटर मालिकों से कहा कि वो कमल हासन की फिल्म को रिलीज़ ना करें। कमल हासन की मूवी को कर्नाटक में रिलीज़ नहीं किया जाना चाहिए। अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो उसके बाद होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।’
शाहरुख खान का नया लुक वायरल
इसी के साथ ही शाहरुख खान का नया लुक वायरल हो रहा है। ‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद एक्टर ने एक साल का ब्रेक लिया और इसी बीच अब उनका नया लुक चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बायसेप्स पर टैटू दिख रहे हैं। साथ ही उनकी कमाल की फिटनेस भी देख सकते हैं। शाहरुख ने पिछले दिनों दुबई में एक इवेंट में अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा था कि वो सिद्धार्थ आनंद के साथ अपकमिंग फिल्म कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’ बनाई थी। एक्टर ने कहा था कि वो काफी सख्त हैं, इसलिए उनकी फिल्म का नाम नहीं बता सकते क्योंकि डायरेक्टर ने मना किया है। हालांकि, इस बीच किंग खान ने फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी ली है।
हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पिता की मौत के बाद साल भर तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की थी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में होगी इस हसीना की एंट्री? प्राइवेट पार्ट को लेकर किया था भद्दा कमेंट
बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने हाल ही में पारस छाबड़ा के शो में कास्टिंग काउच को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के दौरान उनके साथ यह सब हुआ। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘मोदी जी की नसों में बहता सिंदूर…’, मुजफ्फरपुर में 11 साल की लड़की का हुआ रेप, नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर दागे सवाल
धनश्री वर्मा फिर से प्यार के लिए तैयार, युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी: कहा- दूसरों को नीचा दिखाना मेरा तरीका नहीं
‘भारत सहमत था लेकिन…’, पाकिस्तान ने अदनान सामी को मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा देने से कर दिया था इनकार, बोले- तुम्हें जाना…
‘इस साल की ट्रॉफी…’, IPL के फाइनल से पहले SS राजामौली ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को लेकर कही ये बात, बोले- दिल तोड़ने वाला…
‘बॉलीवुड एंटीनेशनल नाम है’, ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्मी सितारों की चुप्पी पर बोले जावेद अख्तर- जहां खतरा है वहां बोलकर दिखाओ
निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “साइन, सील्ड और डेलीवेरिंग हमारी रे की रूमी। ये मूवी अगले साल 2026 के वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
‘ठग लाइफ’ की रिलीज को लेकर कोर्ट पहुंचे कमल हासन, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दी थी फिल्म बैन करने की धमकी
‘हाउसफुल 5’ के इवेंट में मची अफरा-तफरी: अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर बेकाबू भीड़ से की ये अपील
‘मोदी जी की रज़ामंदी से होता है’- लाइव डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता की मां पर की अभद्र टिप्पणी तो कॉमेडियन ने साधा निशाना: ये कुनबा ही…
90s की एक्ट्रेस सोनम खान ने एक बार बताया था कि उनका बोल्ड फोटोशूट देखकर उनकी मां ने उनको तमाचा जड़ दिया था। जबकि उनको लगा था कि मां खुश होंगी। पढ़िए पूरी खबर।
सुरवीन चावला ने फिल्म ‘पार्च्ड’ में कई बोल्ड और न्यूड सीन दिए हैं। ऐसे में अब उन्होंने बताया कि इंटेंस सीन के दौरान वो काफी घबरा गई थीं। इसके लिए पति ने उनकी मदद की थी। पढ़िए पूरी खबर।
असम की बिनीता छेत्री ने 9 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। वो कुछ समय पहले ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थीं। रविवार को शो का फाइनल हुआ, जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया है। वो इस शो की सेकेंड रनर-अप रही हैं। उनकी कामयाबी से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी बेहद खुश हुए हैं और उन्होंने भी उन्हें बधाई दी है।
‘मैं रोने लगी थी…’, बुर्का पहन रेड लाइट एरिया जाती थीं फेमस एक्ट्रेस, 4 साल में ही खत्म हो गया था करियर | CineGram
तमिल के फेमस फिल्ममेकर का निधन, 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत | South Adda
सिनेमा के जादूगर हैं मणिरत्नम, 28 फिल्मों में 8 फ्लॉप तो 20 रहीं हिट और ब्लॉकबस्टर, जानिए क्या कहता है करियर ग्राफ
26 फिल्में 7 हिट, 16 फ्लॉप और कई एवरेज, 15 सालों में कुछ ऐसा रहा सोनाक्षी सिन्हा का करियर
बॉलीवुड और साउथ एक्टर सोनू सूद तिरुमाला दर्शन के लिए पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे समाचार एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया है। इस दौरान उन्हें ट्रेडिशनल लुक में देखा सकता है।
VIDEO | Tirumala: Actor Sonu Sood (@SonuSood) offered prayers at the Sri Venkateswara Temple earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Jn4NNMVLgi
Bhool Chuk Maaf BO Collection Day 10: ‘भूल चूक माफ’ ने तोड़ा ये रिकॉर्ड, दूसरे रविवार को कमाए इतने करोड़
‘9 हफ्ते बाद अपना बच्चा खो दिया…’, सुनील शेट्टी के सी-सेक्शन वाले स्टेटमेंट पर भड़कीं गौहर खान, बयां किया मिसकैरेज का दर्द | TV Adda
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने दूसरे संडे भी कमाई की रफ्तार पकड़ी है। फिल्म ने 10वें दिन रविवार को अच्छी खासी कमाई की। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दूसरे रविवार यानी कि 10वें दिन 6.25 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 58.85 करोड़ तक पहुंच गई है।
शाहरुख खान का नया लुक वायरल हो रहा है। ‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद एक्टर ने एक साल का ब्रेक लिया और इसी बीच अब उनका नया लुक चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बायसेप्स पर टैटू दिख रहे हैं। साथ ही उनकी कमाल की फिटनेस भी देख सकते हैं। शाहरुख ने पिछले दिनों दुबई में एक इवेंट में अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा था कि वो सिद्धार्थ आनंद के साथ अपकमिंग फिल्म कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’ बनाई थी। एक्टर ने कहा था कि वो काफी सख्त हैं, इसलिए उनकी फिल्म का नाम नहीं बता सकते क्योंकि डायरेक्टर ने मना किया है। हालांकि, इस बीच किंग खान ने फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी ली है।
What a look! ?
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) June 1, 2025
King Khan just looking fantabulous in his latest look with tattoo ???
Brace yourselves for #King #shahrukhkhan #srk #teamshahrukhkhan pic.twitter.com/SVYrWp6m2G
कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके ने रविवार को कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज को रोकने के लिए बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में थिएटर को घेरने की कोशिश की। कर्नाटक के इस संगठन के प्रवीण शेट्टी ने बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में विक्ट्री सिनेमा थिएटर के मालिकों को चेतावनी दी कि वो कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को रिलीज ना करें। उनका आरोप है कि अभिनेता ने कन्नड़ भाषा के बारे में अनुचित टिप्पणी की है। कर्नाटक रक्षण वेदिके द्वारा यह कदम अभिनेता द्वारा चेन्नई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर यह कहे जाने के बाद उठाया गया कि ‘कन्नड़ तमिल से ही पैदा हुआ है।’ इसके कारण कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा कई विरोध प्रदर्शन किए गए और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया।