Entertainment News Updates: सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कर्नाटक सरकार की अपील पर रेणुकास्वामी हत्या मामले में अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को दी गई जमानत रद्द कर दी। वहीं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने 12-13 अगस्त, 2025 को दिल्ली और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की और ये कार्रवाई संदीपा और उसके साथियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में इसे लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
वहीं, ‘सैयारा’ आए दिन बॉक्स ऑफिस पर एक-एक करके कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रही है। हाल ही में अहान की मूवी ने विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ को टक्कर दी। चलिए जानते हैं कि अब इस मूवी ने कितना बिजनेस कर लिया है। इसके अलावा जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साउथ के मंदिर का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। मनोरंजन जगत से जुड़ी खबर पढ़ें यहां।
‘घर में सुरक्षित हूँ’ – नेहा सिंह राठौर की दिल्ली पुलिस से झड़प की खबर झूठी, लोक गायिका ने ट्वीट करके कहा- अंधभक्तों…
TRP Report Week 31: दूसरे हफ्ते ही औंधे मुंह गिरा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’, टीआरपी लिस्ट में इस शो ने बनाई नंबर- 1 पर जगह
‘उनसे ये बर्ताव न सीखूं’, जया बच्चन के धक्का मारने वाले वीडियो पर रूपाली गांगुली ने किया रिएक्ट, कह दी ये बड़ी बात
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी संग कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की और खास अंदाज में उन्हें बर्थ एनिवर्सरी पर विश किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Tehran Movie Review: बड़े राजनीतिक खेलों का आईना है ‘तेहरान’, जॉन अब्राहम के टैलेंट के साथ करती है इंसाफ
सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर होगा 15 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड, ‘तेहरान’ से लेकर ‘सारे जहां से अच्छा’ तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को रेणुकास्वामी हत्या मामले में अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत रद्द कर दी। न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ कर्नाटक राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई कर रही थी। दर्शन को 11 जून, 2024 में एक फैन रेणुकास्वामी की 9 जून को हुई हत्या में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था।
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की कमाई जारी, जानें ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की बुधवार की कमाई का हाल
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, व्यापारी से 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है, जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह ब्यूटी ब्रांड हाइबूकेयर की संस्थापक हैं। ईडी का कहना है कि विर्क को 12 अगस्त को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत हिरासत में लिया गया था और एक अदालत ने उन्हें 14 अगस्त तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।