Entertainment News: ‘बिग बॉस’ फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, उन्हें क्या हुआ है, अभी यह नहीं पता चल पाया है। वहीं, क्लीम प्रोडक्शंस की ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसे होम्बले फिल्म्स ने पेश किया है, वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म न सिर्फ़ पूरे देश में लोगों का दिल जीत रही है, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। अपनी शानदार थिएट्रिकल रन को जारी रखते हुए, फिल्म ने दूसरे रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया और भारत में सिर्फ हिंदी वर्ज़न से ही 16.27 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। हिंदी में फिल्म की अब तक की कुल कमाई ₹65.64 करोड़ हो चुकी है। इस वीकेंड की कमाई पिछले पूरे हफ्ते के बराबर रही। ऐसे में कहना गलत नही होगा कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ में दिखाई देने वाली है। फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन को लेकर को जानकारी सामने आ रही है कि इसका प्रमोशन ग्रैंड स्केल पर किया जाएगा। फिल्मीज्ञान के अनुसार, कहा जा रहा है कि इसका प्रमोशन हवा, पानी और जमीन पर किया जाएगा। इसके प्रमोशन में मिल्ट्री टैंक्स, एयरप्लेन्स, क्रूज और बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं, वेब सीरीज ‘पंचायत’ से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान को लेकर पिछले दिनों हार्ट अटैक की खबर सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। हालांकि, बाद में एक्टर ने बताया था कि उन्हें गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी, जिससे अटैक के सिम्टम्स दिखाई देते थे। अब तीन हफ्ते के बाद उन्होंने अपनी एक और पोस्ट साझा की है और बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। वो बीते 21 दिनों से सिगरेट नहीं पी रहे हैं।

Live Updates
22:44 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल

'बिग बॉस' फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, उन्हें क्या हुआ है, अभी यह नहीं पता चल पाया है। अभी बस तस्वीर सामने आई है, जिसमें शहनाज गिल अस्पताल के बिस्तर पर लेटी दिखाई दे रही है। उनकी इस फोटो को शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है, जिसे देख अब फैंस चिंता में आ गए हैं।

22:39 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: ब्लैक साड़ी पहन काजोल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में ब्लैक सारी पहने अपनी कई बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं। चलिए आपको दिखाते हैं वो फोटोज। पूरी खबर यहां पढ़ें

22:39 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: जारी हुआ फिल्म 'जी2' का पहला लुक

इमरान हाशमी, वामिका गब्बी और अदिवि शेष स्टारर फिल्म 'जी2' का पहला लुक सामने आ गया है। यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर फिल्म होने वाली है और यह 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

21:53 (IST) 4 Aug 2025

'मेरे पास पैसे नहीं हैं', जब अनिल कपूर की सलाह पर बोमन ईरानी ने खरीदी थी जमीन, आज है आलीशान महल

बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी ने हाल ही में अपने घर का टूर कराया और अपने आलीशान घर की अंदर से एक खास झलक दिखाई। ...पूरी जानकारी
19:48 (IST) 4 Aug 2025

इस एक्टर ने निभाया था 'दीवार' में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार, फिर इंडस्ट्री छोड़ अमेरिका में करने लगे आईटी की नौकरी

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'दीवार' को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में उनके बचपन वाला किरदार किसने निभाया था। चलिए बताते हैं उस मोस्ट फेमस चाइल्ड एक्टर के बारे में। ...यहां पढ़ें
18:28 (IST) 4 Aug 2025

'जुबान से अच्छी चीज निकले...', अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन को पिलाती हैं अपना जूठा पानी, बोलीं- तुलसी डालकर...

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वह अपने पति को जूठा पानी पिलाती हैं। ...पूरी जानकारी
17:10 (IST) 4 Aug 2025

Sawan 2025: 'देवघर चल गईल'- साली को छोड़कर मंदिर चले गए अंकुश राजा, शिल्पी राघवानी के बोलबम गाने ने मचाया तहलका

Bhojpuri Bolbam Song 2025: अंकुश राजा और शिल्पी राघवानी का गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। ...और पढ़ें
16:54 (IST) 4 Aug 2025

'हीरोइन चेंज कर दो', जब तमन्ना भाटिया ने की थी एक सीन में बदलाव की मांग, दिखाया था बाहर का रास्ता

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया था। ...पूरी जानकारी
16:17 (IST) 4 Aug 2025

Rakhi 2025: 'चाही तोहार प्यार भईया', अंतरा सिंह प्रियंका के रक्षाबंधन भोजपुरी सॉन्ग ने मचाई धूम, यूट्यूब पर मिले लाखों में व्यूज

Antra Singh Priyanka Bhojpuri Rakhi Geet: भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का राखी पर बना गाना 'चाही तोहार प्यार भईया' इस समय यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। ...और पढ़ें
14:36 (IST) 4 Aug 2025

Janmashtami 2025: कान्हा बने खेसारी लाल यादव, जन्माष्टमी पर वायरल हुआ भोजपुरी कृष्ण भजन

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी कृष्ण भजन 'नंद किशोर बड़ा चितचोर' खूब पसंद किया गया गाना है। जन्माष्टमी पर देखें ये गाना। ...और पढ़ें
14:00 (IST) 4 Aug 2025

संजय पांडे और चांदनी सिंह की भोजपुरी फिल्म 'पुनर्जन्म'; दिल को छू लेने वाली है कहानी, ओटीटी प्लेटफॉर्म STAGE पर देखें फ्री | Bhojpuri Adda

Bhojpuri film Punarjanm OTT Release: संजय पांडे और चांदनी सिंह स्टारर फिल्म 'पुनर्जन्म' ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज (STAGE) पर रिलीज कर दी गई है, जिसकी रहस्यमयी कहानी आपको हिलाकर रख देगी। ...पूरी जानकारी
13:36 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: महावतार नरसिम्हा ने दूसरे रविवार हिंदी में कमाए 16.27 करोड़

क्लीम प्रोडक्शंस की 'महावतार नरसिम्हा', जिसे होम्बले फिल्म्स ने पेश किया है, वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म न सिर्फ़ पूरे देश में लोगों का दिल जीत रही है, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। अपनी शानदार थिएट्रिकल रन को जारी रखते हुए, फिल्म ने दूसरे रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया और भारत में सिर्फ हिंदी वर्ज़न से ही 16.27 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। हिंदी में फिल्म की अब तक की कुल कमाई ₹65.64 करोड़ हो चुकी है। इस वीकेंड की कमाई पिछले पूरे हफ्ते के बराबर रही। ऐसे में कहना गलत नही होगा कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है।

13:09 (IST) 4 Aug 2025

'ये ना होता तो हम आप दुनिया में नहीं आते', तमन्ना भाटिया ने बताया पूरी टीम के सामने शूट होता है इंटीमेट सीन, बोलीं- 'गंदी नजर से…'

Tamannaah Bhatia On Intimate Scenes: तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्मों में इंटीमेट सीन को फिल्माने पर एक्सपीरियंस साझा किया है। उन्होंने बताया कि सेट पर कैसे इंटीमेट सीन्स को शूट किया जाता है और कितने लोग होते हैं। ...पूरी जानकारी
11:12 (IST) 4 Aug 2025

'हमारे लिए अवॉर्ड नहीं…', टीवी सेलेब्स को नेशनल अवॉर्ड ना मिलने पर भड़कीं रुपाली गांगुली, स्मृति ईरानी के कमबैक पर भी दिया रिएक्शन

Rupali Ganguly On National Award: 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने नेशनल अवॉर्ड पर अपना रिएक्शन दिया है और टीवी सेलेब्स को अवॉर्ड ना मिलने पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि ये हमारे लिए तो है ही नहीं। ...अधिक जानकारी
10:16 (IST) 4 Aug 2025

जेब में 1 रुपये और बिल आया 97 रुपये, 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम खेर ने बताया स्ट्रगल के दिनों का किस्सा

Anupam Kher Struggle Story: अनुपम खेर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन्होंने एक घटना के बारे में बताया, जिससे उन्होंने बड़ी सीख ली। एक्टर ने उस किस्से का जिक्र किया जब पार्टी करने के लिए वो एक ढाबे पर पहुंचे थे। ...यहां पढ़ें
09:12 (IST) 4 Aug 2025

Rakhi 2025: 'धागों से बांधा', राखी से पहले वायरल हुआ अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल का रक्षाबंधन सॉन्ग, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा VIDEO

Arijit Singh Shreya Ghoshal Rakhi Song Dhaagon Se Baandhaa: राखी से पहले ही अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल का रक्षा बंधन स्पेशल सॉन्ग 'धागों से बांधा' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जो कि दिल को छू लेना वाला है। ...यहां पढ़ें
08:10 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: बॉक्स ऑफिस पर नहीं धड़क पाई 'धड़क 2'

सैकनिल्क के अनुसार, 'धड़क 2' ने पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई उछाल तो आई मगर वैसी नहीं आई, जिससे इसकी कमाई पर जबरदस्त असर पड़ा हो। रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 11.50 करोड़ तक पहुंच गई। वीकेंड पर इसका बुरा हाल देखकर लगता नहीं है कि वीकडेज में ये फिल्म कुछ खास परफॉर्म करने वाली है। खैर ये तो देखना होगा कि ये मंडे टेस्ट में पास हो पाती है या नहीं।

08:09 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: 'सन ऑफ सरदार 2' का जलवा बरकरार

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के कलेक्शन की बात की जाए तो इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जलवा बरकरार रहा है। रविवार को भी इसने दोनों फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है। हालांकि, 'सैयारा' और इसकी कमाई में खास अंतर नहीं रहा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ शनिवार को 8.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रविवार यानी कि तीसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 24.75 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि, अजय देवगन के स्टारडम के आगे इसकी कमाई कुछ भी नहीं है। वहीं, 'सैयारा' ने तो महज चार दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था लेकिन, 'सन ऑफ सरदार 2' तो पहले वीकेंड पर 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

08:09 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: 300 करोड़ से चंद कदम दूर ‘सैयारा’

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को तैयार है। 16वें दिन के मुकाबले 17वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने शुक्रवार यानी कि 15वें दिन 4.5 करोड़, 16वें दिन शनिवार को 6.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद रविवार को दोनों दिन से ज्यादा 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार को उछाल के बाद भी फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारने से चूक गई है। इसने 17 दिन में कुल 299.75 करोड़ का बिजनेस किया है। अगर 'सैयारा' के बाकी हफ्तों की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का कलेक्शन किया था।

08:09 (IST) 4 Aug 2025

BOX Office Report: 300 करोड़ से चंद कदम दूर 'सैयारा', 'सन ऑफ सरदार 2' को दे रही टक्कर, 'धड़क 2' का बुरा हाल

BOX Office Collection Report: 'सैयारा' ने 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुंकार भरी और 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के एकदम नजदीक है। ये अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को टक्कर दे रही है। वहीं, 'धड़क 2' का क्या हाल है चलिए बताते हैं। ...यहां पढ़ें
07:04 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: ‘पंचायत’ एक्टर आसिफ खान ने छोड़ी सिगरेट

वेब सीरीज ‘पंचायत’ से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान को लेकर पिछले दिनों हार्ट अटैक की खबर सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। हालांकि, बाद में एक्टर ने बताया था कि उन्हें गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी, जिससे अटैक के सिम्टम्स दिखाई देते थे। अब तीन हफ्ते के बाद उन्होंने अपनी एक और पोस्ट साझा की है और बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। वो बीते 21 दिनों से सिगरेट नहीं पी रहे हैं।

07:03 (IST) 4 Aug 2025
LIVE: हवा, पानी और जमीन पर होगा ‘वॉर 2’ का प्रमोशन

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ में दिखाई देने वाली है। फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन को लेकर को जानकारी सामने आ रही है कि इसका प्रमोशन ग्रैंड स्केल पर किया जाएगा। फिल्मीज्ञान के अनुसार, कहा जा रहा है कि इसका प्रमोशन हवा, पानी और जमीन पर किया जाएगा। इसके प्रमोशन में मिल्ट्री टैंक्स, एयरप्लेन्स, क्रूज और बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।