Entertainment News Live Updates: हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। उन्होंने 94 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। परिवार ने यह जानकारी शनिवार को सभी के साथ शेयर की। इसके अलावा टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की बात करें, तो बीते दिन सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में मृदुल से लेकर कुनिका तक की खूब क्लास लगाई।
वहीं, शो के कुछ दर्शक इस बात से भी नाराज हैं कि मेकर्स और होस्ट सलमान कंटेस्टेंट अमाल मलिक को उनकी गलतियों के लिए कुछ नहीं कह रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन-जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हो गए हैं, चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है।
Karwa Chauth 2025: ‘सिंहोरवा में सेनुरवा’- करवाचौथ से पहले छाया प्रियंका सिंह का ये भोजपुरी गाना, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज
मनी भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म ‘दिल की लगन’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, दो दिन में लाखों लोगों ने देखी मूवी | Bhojpuri Adda
Box Office Report: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 160 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई वरुण-जान्हवी की ‘सनी संस्कारी…’
Bigg Boss 19: नेहल पर बरसे सलमान खान
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने नेहल की क्लास लगा दी। होस्ट ने कहा कि इन्होंने काफी कुछ अचीव कर लिया है और इन्हें इस बात का घमंड है। इसके बाद वह नेहल से पूछते हैं कि उन्होंने अब तक क्या किया है वो सब बताएं। तान्या से भी वो पूछते हैं कि उन्होंने क्या अचीव किया है और वो बताती हैं।
फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के साथ हुई 12 लाख की धोखाधड़ी, ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
LIVE: दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन
दिवंगत फिल्म निर्माता वी शांताराम की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया, वह 94 वर्ष की थीं। उनके परिवार ने शनिवार को यह जानकारी दी। संध्या शांताराम महान फिल्म निर्माता की तीसरी पत्नी थीं और उन्होंने ‘दो आंखें बारह हाथ’ (1957), ‘नवरंग’ (1959), ‘झनक झनक पायल बाजे’ (1955), ‘पिंजरा’ (1972) जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में अभिनय किया।