Entertainment News LIVE Updates: फेमस सिंगर कुमार सानू ने अपनी आवाज, नाम और गायन शैली के दुरुपयोग पर सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए दिग्गज अभिनेता और अपने ससुर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं, बीते दिन वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा। सलमान खान ने आते ही कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई।

वहीं, ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन 10 दिनों में फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है। मनोरंजन और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें यहां।

Live Updates
11:51 (IST) 12 Oct 2025

एआर रहमान ने ‘जोधा अकबर’ के लिए नहीं बनाया था ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ गाना, सिंगर बोले- दो साल बाद मुझे ऑस्कर…

सिंगर एआर रहमान ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्होंने ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’ सॉन्ग को मूल रूप से फिल्म ‘जोधा अकबर’ के लिए नहीं बनाया था। …पूरी जानकारी
10:38 (IST) 12 Oct 2025

Kantara Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी की मूवी ने मचाया गदर, ‘सैयारा’ को पछाड़ 2025 की दूसरी कमाऊ फिल्म बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’

ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाई के मामले में ‘सैयारा’ को मात दे दी है। …और पढ़ें
09:24 (IST) 12 Oct 2025

Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर से नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स, लिस्ट में नीलम का नाम फिर शामिल

‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते किन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार गिरने वाली है, उनके नाम अब सामने आ गए हैं। …पूरी जानकारी
08:26 (IST) 12 Oct 2025

YRKKH: ‘सिंदूर-मेहंदी की कमी महसूस…’, पति से अलग हो चुकीं लता सभरवाल ने करवाचौथ पर किया पोस्ट, हिना खान की ‘मां’ ने कही ये बात

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम लता ने अपने सोशल मीडिया पर करवा चौथ को लेकर एक पोस्ट किया है। …अधिक जानकारी
07:38 (IST) 12 Oct 2025

LIVE: ऐश्वर्या बच्चन ने किया ससुर अमिताभ बच्चन को विश

अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें विश किया। इसके अलावा अभिनेता की बहू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी एक पोस्ट करते हुए उन्हें सोशल मीडिया विश किया। एक्ट्रेस ने बिग बी और आराध्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पा-दादाजी, प्यार और ईश्वर का आशीर्वाद सदैव बना रहे।”

07:08 (IST) 12 Oct 2025

LIVE: कुमार सानू ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट दरवाजा

कुमार सानू ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी आवाज, गायन शैली, तकनीक, हावभाव, तस्वीरें, हस्ताक्षर और छवि जैसी व्यक्तिगत पहचान का बिना अनुमति व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है। इससे उनके नाम और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। कुछ लोग एआई के जरिए उनकी आवाज और चेहरे की नकल कर रहे हैं, जिन्हें अदालत द्वारा तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए।