Entertainment News Live Updates: शनिवार को वीकेंड का वार में काफी कुछ देखने को मिला। सबसे पहले सलमान खान ने तान्या मित्तल के जन्मदिन की वजह से शो की शुरुआत मस्ती के साथ की और इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे करके कई कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाई। इसके अलावा शो में ‘बिग बॉस 7’ की विनर और अवेज के भाई की वाइफ एक्ट्रेस गौहर खान भी स्टेज पर नजर आईं। गौहर ने शो में आते ही कई कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई, तो कुछ की तारीफ भी की। इसके अलावा उन्होंने अवेज को अच्छे से खेलने की सलाह भी दी।

वहीं, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग 10 दिन हो गए हैं, चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने अभी तक कितना बिजनेस कर लिया है। मनोरंजन और बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स पढ़ें यहां।

Live Updates
10:19 (IST) 28 Sep 2025

Bigg Boss 19: सलमान खान ने लगाई अमाल की क्लास

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अमाल मलिक और बसीर अली को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई। अभिनेता ने सिंगर से कहा कि वह अपनी छवि सुधारने के बजाय अपने व्यवहार से उसे और खराब कर रहे हैं।

09:57 (IST) 28 Sep 2025
LIVE: सेलेना गोमेज ने बेनी ब्लैंको संग बसाया घर

सिंगर-एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको संग शादी कर ली है और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। पूरा लेख यहां पढ़ें

09:26 (IST) 28 Sep 2025

Bigg Boss 19: अवेज को सपोर्ट करने पहुंचीं गौहर

‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान के साथ स्टेज पर गौहर खान भी नजर आईं। दरअसल, वह शो में अपने पति के भाई यानी अवेज को सपोर्ट करने पहुंची थीं। गौहर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि वह यहां खुलकर बोले और अपनी आवाज उठाए। साथ ही उन्होंने अमाल को दोगला कहा और उनके नकली फॉलोअर्स वाले स्टेटमेंट पर भी बयान दिया।

08:49 (IST) 28 Sep 2025

‘रंग दे बसंती’ गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान 8-10 घंटे तक खड़ी रही थीं लता मंगेशकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने सुनाया था किस्सा

दिवंगत मशहूर गायिका लता मंगेशकर की 28 सितंबर को 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में चलिए हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं। …और पढ़ें
08:06 (IST) 28 Sep 2025

‘मेरा दिल टूट गया’, करूर में हुई भगदड़ पर विजय ने तोड़ी चुप्पी, रजनीकांत-कमल हासन ने भी जताया दुख

करूर में हुई भगदड़ पर विजय ने चुप्पी तोड़ी है और उनके अलावा रजनीकांत, कमल हासन समेत कई साउथ स्टार्स ने इस घटना पर अपना दुख जाहिर किया है। …यहां पढ़ें
07:30 (IST) 28 Sep 2025

Bigg Boss 19: मृदुल को मिला रियलिटी चेक

सलमान खान ने मृदुल को एक तीखा रियलिटी चेक दिया, एक्टर ने उन्हें याद दिलाया कि शाहबाज के ऊपर चुने जाने के बावजूद वह शो में कुछ नहीं कर रहे हैं। अगर उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अपने फॉलोअर की वजह से बच जाएंगे, तो ऐसा नहीं हो सकता। सलमान ने सवाल भी किया कि क्या मृदुल बिना योगदान दिए जीतने की उम्मीद करते हैं और चेतावनी दी कि अगर वे प्रभाव नहीं डालते हैं तो प्रशंसक तीन महीने तक उनका समर्थन नहीं करेंगे।

07:11 (IST) 28 Sep 2025

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का जन्मदिन

‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार तान्या मित्तल के जन्मदिन के जश्न के साथ खास बन गया, जहां सलमान खान ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, उन्हें एक खास सिंहासन दिया और अपने आलोचकों को मजाकिया अंदाज में संबोधित करते हुए उन्हें बाहरी शोर को नजरअंदाज करने की सलाह दी। तान्या ने सलमान के लिए मुंबई में परिवार जैसा माहौल बनाने की कामना की, शाहबाज से उनका किरदार निभाने को कहा और अमाल मलिक के गाने के साथ-साथ प्रणित और अमाल की शानदार परफॉर्मेंस का आनंद लिया, जिससे शाम वाकई यादगार बन गई।