Entertainment News: विराट कोहली ने कुछ महीनों पहले अवनीत कौर की फोटोज पर लाइक कर दिया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ। यहां तक कि क्रिकेटर को एक पोस्ट कर सफाई भी देनी पड़ी थी कि यह इंस्टाग्राम अल्गोरिदम की वजह से हुआ। अब अवनीत ने भी इस पर रिएक्ट किया है।
‘बिग बॉस 19’ के घर में प्रीमियर के बाद पहले दिन ही ड्रामा शुरू हो गया है। जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि तान्या मित्तल, अशनूर पर भड़कती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं, ‘मुझे अशनूर बहुत बदतमीज लगी। बिना बात के मुझसे भिड़ गई है। हेड ऑन फाइट क्यों ले रही है? 10 साल छोटी है अभी मैं आ जाऊंगी फॉर्म में। वह बहुत बदतमीज है।’
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का लंबे समय से ड्रीम हाउस तैयार हो रहा था, जो अब बनकर तैयार हो गया है। कपल का 250 करोड़ का बंगला अब बनकर तैयार हो गया है। इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से इसकी तस्वीरों को भी शेयर किया गया है। रणबीर आलिया का घर अंदर से बेहद ही आलीशान दिखा। बताया जा रहा है कि कपल अपने नए घर में इस दीवाली पर प्रवेश करेगा। ये वही प्रॉपर्टी है, जो कभी राज कपूर और उनकी वाइफ कृष्णा कपूर की थी।
इसके साथ ही बीती शाम सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें 16 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री की। अब इसी बीच जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों को उलझाते हुए नजर आ रहे हैं। पहले दिन ही उन्हें ये फैसला करने के लिए कहा गया कि ऐसा कौन सा सदस्य है, जो घरवाला होने लायक नहीं है। उसकी पर्सनैलिटी कमतर लगी? अब इस फैसले में घरवाले आपस में उलझते दिखे। देखना होगा कि आगे क्या होता है।
भोजपुरी की धक-धक गर्ल नीलम गिरी के नए गाने ने मचाया बवाल, खेसारी लाल यादव संग खूब जमी 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट की जोड़ी
LIVE: अवनीत ने किया रिएक्ट
एक इंटरव्यू में अवनीत कौर ने इस पर रिएक्ट किया है। जब उनसे पूछा गया कि सभी से बहुत प्यार मिलता है आपको। ढेरों सारे बड़े-बड़े सेलेब्स भी आपकी फोटो को लाइक करते हैं, फॉलो करते हैं। तो बारे में आप क्या कहेंगे। अवनीत ने कहा, "मिलता रहे प्यार, बस और क्या कहूं मैं।
LIVE: गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत नहीं करेंगी शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है कि इस साल उनके घर पर बप्पा का आगमन नहीं होगा। साथ ही उन्होंने वजह भी बताई है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Hartalika Teej 2025: 'तीज व्रत भूखल बानी'- हरतालिका तीज पर वायरल हुआ निशा उपाध्याय का सबसे हिट भोजपुरी गीत
'न सच्चा प्यार हुआ न कुछ अधूरा रहा', Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने पहली बार खोले राज, बोले- मुझे नहीं पता...
Ganesh Chaturthi 2025: 'हमरा अंगना में आई जी'- गणेश चतुर्थी पर अनु दुबे के इस भोजपुरी भजन से करिए गणपति बप्पा का स्वागत
'जट्ट डरता नहीं मगर…' करण औजला के घर हो चुकी है 6 बार फायरिंग, 25 बंदूकें हैं फिर भी कनाडा छोड़ दुबई होना पड़ा शिफ्ट
'अनुपमा' के 'अनुज' हैं Bigg Boss 19 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट? गौरव खन्ना ने खुद बताया सच
Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले दो और शूटर गिरफ्तार, हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं दोनों के तार
LIVE: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाले दो और शूटर गिरफ्तार
पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में हिमांशु भाऊ गिरोह से कथित रूप से संबंद्ध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गौरव और आदित्य के रूप में की गयी है। दोनों व्यक्तियों को उनकी गतिविधि के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद एक योजनाबद्ध अभियान चलाकर दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों पर यादव के घर पर 17 अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना में सीधे तौर पर शामिल होने का संदेह है।’’ गोलीबारी के बाद इंस्टाग्राम पर एक कथित पोस्ट सामने आयी थी, जिसमें ‘भाऊ गैंग’ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमले के मकसद का पता लगाने और साजिश में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।’’ पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या मित्तल ने अशनूर कौर को कहा- 'बदतमीज'
'बिग बॉस 19' के घर में प्रीमियर के बाद पहले दिन ही ड्रामा शुरू हो गया है। जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पर नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि तान्या मित्तल, अशनूर पर भड़कती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं, 'मुझे अशनूर बहुत बदतमीज लगी। बिना बात के मुझसे भिड़ गई है। हेड ऑन फाइट क्यों ले रही है? 10 साल छोटी है अभी मैं आ जाऊंगी फॉर्म में। वह बहुत बदतमीज है।'
बॉलीवुड एक्टर का दावा- 8 सालों में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर फीकी रहीं फिल्में
शादी के दो साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, क्यूट अंदाज में कपल ने दी गुड न्यूज
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा में कौन है ज्यादा अमीर? पति-पत्नी की नेट वर्थ में है ज़मीन-आसमान का फर्क
Hartalika Teej 2025: मोनालिसा, रानी चटर्जी ने रखा पति के लिए 'निर्जल उपवास', तीज पर वायरल हुआ 'घरवाली बाहरवाली' का गाना
LIVE: जी अशोक की 'उफ्फ ये सियापा' का ट्रेलर रिलीज
जी. अशोक द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म उफ्फ ये सियापा का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि इसकी खास बात यह है कि बिना बोले यह फिल्म दर्शकों को एक नए और अनोखे सफर पर अपने संग लेकर जाने वाली है। ऐसे में उफ्फ ये सियापा 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। बिना किसी डायलॉग के पूरी तरह से बनाई गई यह फिल्म विजुअल स्टोरीटेलिंग, सिचुएशनल कॉमेडी और खास कर के ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के कमाल के गानों पर निर्भर है।
Bigg Boss 19: कौन हैं फरहाना भट्ट? जो आते ही बनीं बिग बॉस 19 की 'विलेन', 8 साल की उम्र से कर रहीं मॉडलिंग
Bigg Boss 19: टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस हैं 'बिग बॉस 19' की सबसे छोटी कंटेस्टेंट, संजय दत्त संग कर चुकी हैं काम
BB19 कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने कहा, 'नीना गुप्ता से जलती हूं…', सलमान खान संग सालों तक टच में भी नहीं रहीं | Exclusive
'मैं क्या बोलूं? पापा तो…', गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक पर बेटी टीना आहूजा ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
LIVE: अवनीत कौर की सिजलिंग फोटोज वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर की बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी ये फोटोज यूरोप वेकेशन की है, जिसे शेयर कर अभिनेत्री ने पुराने दिनों को याद किया है। इसमें उनके सिजलिंग अवतार ने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
LIVE: आयशा खान का ब्राइडल लुक वायरल
'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस आयशा खान अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने को-एक्टर के साथ फेरे लेते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उनकी शादी की चर्चा जोरों पर होने लगी है।
LIVE: ‘बिग बॉस 19’ में कौन घरवाला होने लायक नहीं?
बीती शाम सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें 16 कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री की। अब इसी बीच जियो हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों को उलझाते हुए नजर आ रहे हैं। पहले दिन ही उन्हें ये फैसला करने के लिए कहा गया कि ऐसा कौन सा सदस्य है, जो घरवाला होने लायक नहीं है। उसकी पर्सनैलिटी कमतर लगी? अब इस फैसले में घरवाले आपस में उलझते दिखे। देखना होगा कि आगे क्या होता है।
LIVE: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का 250 करोड़ का आलीशान बंगला बनकर हुआ तैयार
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का लंबे समय से ड्रीम हाउस तैयार हो रहा था, जो अब बनकर तैयार हो गया है। कपल का 250 करोड़ का बंगला अब बनकर तैयार हो गया है। इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से इसकी तस्वीरों को भी शेयर किया गया है। रणबीर आलिया का घर अंदर से बेहद ही आलीशान दिखा। बताया जा रहा है कि कपल अपने नए घर में इस दीवाली पर प्रवेश करेगा। ये वही प्रॉपर्टी है, जो कभी राज कपूर और उनकी वाइफ कृष्णा कपूर की थी।