Entertainment News Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ हर बढ़ते दिन के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। घर में आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े, दोस्ती देखने को मिलती रहती है। शुरुआत में अच्छा बॉन्ड शेयर करने वाले बसीर अली और नेहल के बीच भी बीते दिन हलवे को लेकर जमकर लड़ाई हुई। इसके अलावा अभिषेक बजाज ने मेकर्स पर सवाल खड़े किए कि उन्होंने तान्या मित्तल के जन्मदिन पर इतना कुछ क्यों किया। वहीं, घर की कैप्टन फरहाना भट्ट और कुनिका के बीच भी खूब लड़ाई हुई।

‘बिग बॉस’ के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिला कि अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान का बेबी शॉवर हुआ, जिसमें सलमान खान समेत पूरा खान परिवार शामिल हुआ। ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर रही है। मनोरंजन जगत और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स पढ़ें यहां।

Live Updates
08:33 (IST) 30 Sep 2025

'मुझे छोटा कमरा दिया गया', फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार के साथ होता था ऐसा बर्ताव, बोले- जब मेरी मूवी...

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हुई, तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया। ...पूरी जानकारी
07:50 (IST) 30 Sep 2025

Bigg Boss 19: हलवे पर हुई लड़ाई

नेहल और बसीर के बीच बीते दिन हलवे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नेहल ने कहा कि कई लोगों को हलवा मिला नहीं और आधे से ज्यादा बसीर ने रखा है। जीशान ने अभिषेक से कहा कि किसी का बर्थडे है क्यों चिकचिक करना है। केक काटो और खा लो। अमल मलिक ने कहा कि किसी ने कम खा लिया और किसी ने ज्यादा तो क्या हो गया।

07:20 (IST) 30 Sep 2025

Bigg Boss 19: अभिषेक ने उठाए मेकर्स पर सवाल

अभिषेक बजाज ने मेकर्स पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि वीकेंड के वार पर तान्या को बर्थडे प्रिंसेस दिया गया, जबकि इतने लोगों का जन्मदिन बीत गया, तब कुछ स्पेशल मेकर्स ने नहीं किया, लेकिन इसको राजकुमारी बना दिया। वो भी तो कंटेस्टेंट ही है न।