Entertainment News: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत हुए केवल दो दिन ही हुए हैं और इसी बीच खबर सामने आ रही है कि घर के 7 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। इतना ही नहीं, इस हफ्ते मिड-वीक एविक्शन भी हुआ है। शो से पहला सदस्य बाहर हो गया है। ये कोई और नहीं बल्कि फरहाना भट्ट का नाम सामने आ रहा है। लेकिन, इसमें बड़ा ट्विस्ट ये है कि फरहाना को शो से नहीं केवल सदस्यों के बीच से बाहर किया गया है। उन्हें मेकर्स ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है। ताकि वह घरवालों की हर गतिविधि को देख पाएंगी। वहीं, बीबी तक की रिपोर्ट की मानें तो 7 सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज गिरी हुई है। इसमें अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसेक और प्रणीत मोरे का नाम शामिल है।
कोरियोग्राफर फराह खान अपनी कुछ फोटोज को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो हिंदू रीति रिवाजों से गंगा आरती करते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, फराह खान पहली बार ऋषिकेश पहुंचीं और यहां पर उन्होंने सिर को चुन्नी से ढककर गंगा आरती की। फोटोज में उनके साथ कुक दिलीप को भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
'ये प्राइवेसी का उल्लंघन है', अपने 250 करोड़ रुपये के बंगले का वीडियो वायरल होने पर भड़कीं आलिया भट्ट
कौन है Bigg Boss 19 का सबसे अमीर खिलाड़ी? अशनूर कौर ने मारी बाज़ी!
'अरे! जिंदा हैं...' प्रियदर्शन ने दिया रिटायरमेंट का हिंट तो मीका सिंह ने लिखा 'ओम शांति', हुए ट्रोल
Hartalika Teej Vrat Katha: अनु दुबे ने इस भोजपुरी गीत में सुना दी पूरी तीज कथा, यूट्यूब पर वायरल हुआ गाना
'कोई भी आदमी मुझसे ज्यादा हेमा मालिनी को...', जब धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर पहली पत्नी प्रकाश कौर ने तोड़ी चुप्पी
'उनकी डिग्री नेहरू जी ने फाड़ दी थी...', पीएम मोदी की Degree का जिक्र कर नेहा सिंह राठौर ने ली चुटकी, बोलीं- अब बस यही...
Bhojpuri Song: 'जब से चढ़ल बा…' मनोज तिवारी का सुपरहिट भोजपुरी गाना नये कलेवर में हुआ आउट, यूट्यूब पर मचा बवाल
करिश्मा कपूर के दीवाने हैं निरहुआ, एक्ट्रेस की फिल्म के नाम पर बना डाली 4 सुपरहिट मूवीज, लेकिन, एक बात से होती थी चिड़
‘लोगों को लगता है मैं सिर्फ़ लड़ती हूं’, ‘पति, पत्नी और पंगा’ पर बोलीं स्वरा भास्कर- 'पता नहीं था फहाद के अंदर…' |EXCLUSIVE
आम्रपाली दुबे को 'अर्धांगिनी' कहकर मुकरे दिनेश लाल यादव निरहुआ, बताया रामभद्राचार्य के सामने क्यों कुबूला था रिश्ता?
'जरूरी नहीं खून का रिश्ता जिंदगी में रहने का हकदार हो…', संजय दत्त की बेटी त्रिशाला की क्रिप्टिक पोस्ट
LIVE: ऋषिकेश पहुंचकर फराह खान ने की गंगा आरती
कोरियोग्राफर फराह खान अपनी कुछ फोटोज को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो हिंदू रीति रिवाजों से गंगा आरती करते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, फराह खान पहली बार ऋषिकेश पहुंचीं और यहां पर उन्होंने सिर को चुन्नी से ढककर गंगा आरती की। फोटोज में उनके साथ कुक दिलीप को भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
LIVE: ‘बिग बॉस 19’ के ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत हुए केवल दो दिन ही हुए हैं और इसी बीच खबर सामने आ रही है कि घर के 7 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। इतना ही नहीं, इस हफ्ते मिड-वीक एविक्शन भी हुआ है। शो से पहला सदस्य बाहर हो गया है। ये कोई और नहीं बल्कि फरहाना भट्ट का नाम सामने आ रहा है। लेकिन, इसमें बड़ा ट्विस्ट ये है कि फरहाना को शो से नहीं केवल सदस्यों के बीच से बाहर किया गया है। उन्हें मेकर्स ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है। ताकि वह घरवालों की हर गतिविधि को देख पाएंगी। वहीं, बीबी तक की रिपोर्ट की मानें तो 7 सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज गिरी हुई है। इसमें अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसेक और प्रणीत मोरे का नाम शामिल है।