Entertainment News Updates: ‘बिग बॉस 19’ जल्द शुरू होने वाला है और अभी से ही इसका जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि कौन-कौन इसमें कंटेस्टेंट बनकर आने वाला है। इसी बीच मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखा दी है। इसके अलावा सुनीता आहूजा और गोविंदा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कई रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि सुनीता ने दिसंबर में ही एक्टर से तलाक की अर्जी दे दी थी।
वहीं, रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन अभी तक कितना हो गया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में ये सिंगर बना कन्फर्म कंटेस्टेंट, प्रोमो देख खुश हो गए फैंस
'वो मुझे टाइम कब देंगे पता नहीं', तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा के लिए कही ये बात, बताया क्यों की एक्टर से शादी
जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि इस मूवी में उनका किरदार कैसा होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Ganesh Chaturthi 2025- 'गणपति बप्पा मोरया'- गणेश चतुर्थी से पहले छाया खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी भजन, भक्तों को आया पसंद
इंडियन एक्सप्रेस का SCREEN Awards 2025 डिजिटल-फर्स्ट अवतार में YouTube पर होगा प्रसारित
1 घंटे 34 मिनट की इस ड्रामा-थ्रिलर फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, सस्पेंस में भी नहीं आएगी कोई कमी
सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक के लिए दी अर्जी? वकील ने बताई कपल के रिश्ते की सच्चाई
विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द बेंगाल फाइल्स' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनती जा रही है। 16 अगस्त, 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म निर्देशक की सच सामने लाने वाली चर्चित ट्रिलॉजी का आखिरी कड़ी है, जिसमें 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' शामिल हैं। फिल्म को चारों ओर से मिल रहे प्यार और समर्थन के बीच अब बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने भी इसका समर्थन किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग शांतिपूर्ण तरीके से होने दी जाए।
जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान शो के पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि वो अवेज दरबार हैं, तो कुछ ने कहा कि मृदुल तिवारी। हालांकि, वह कौन है ये तो प्रीमियर वाले दिन यानी कल ही पता चलेगा।