Entertainment News Live Updates: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री होते ही हंगमा मच गया है। उन्होंने घर के अंदर जाते ही कई कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया। इसमें एक नाम तान्या मित्तल का भी शामिल था। उन्होंने तान्या को बताया कि बाहर उनके बारे में क्या चल रहा है, लोग कैसे उनकी बोली हुई बातों पर रिसर्च कर रहे हैं और उनके कई झूठ भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा नीलम को भी मालती से दिक्कत होती है।

उन्हें और तान्या को लगता है कि मालती उनकी दोस्ती के बीच में आ रही हैं। बीते दिन शो में देखने को मिला कि फरहाना और तान्या की भी लड़ाई हो जाती है। इसके अलावा अगर फिल्मों की बात करें, तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जान्हवी-वरुण की मूवी फ्लॉप होते दिखाई दे रही है। मनोरंजन और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां।

Live Updates
08:35 (IST) 7 Oct 2025

'मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी', पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मेरे बस का नहीं...

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अब एक पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर रिएक्ट किया है। ...अधिक जानकारी
07:49 (IST) 7 Oct 2025

LIVE: संजय लीला भंसाली के ऑफिस में दिखे लक्ष्य लालवानी

‘द बै***र्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना जबरदस्त डेब्यू करने वाले लक्ष्य लालवानी लगता है अब भारतीय सिनेमा के दिग्गज कहानीकारों में से एक की नजर में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्हें एक हफ्ते में दो बार संजय लीला भंसाली के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है, और इन लगातार मुलाकातों ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है। दोनों साथ काम करने वाले हैं इसकी अभी तक कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है, लेकिन फैन्स इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

07:43 (IST) 7 Oct 2025

Bigg Boss 19: मालती ने खोली तान्या की पोल

शो में आते ही मालती ने तान्या की पोल खोल दी। बीते दिन एपिसोड में देखने को मिला कि दोनों बैठकर बातें करती हैं, तभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूछती हैं कि वह बाहर कैसी दिख रही हैं। इसके बाद क्रिकेटर की बहन कहती हैं कि तुम जो यहां बोल रही हो, लोग बाहर उसका सच पता कर रहे हैं।