Entertainment News Updates: बिग बॉस 19 का नए प्रोमो में नीलम गिरी और गौरव खन्ना के बीच रसोई के कामों को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। ये बहस जल्द ही झगड़े में बदल गई। नीलम रोने लगीं। गौरव द्वारा रसोई में खाना बनाने का निर्देश दिए जाने पर नीलम अपना आपा खो देती हैं। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। यह प्रोमो जल्द ही ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गया, जिससे बिग बॉस के घर में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में और तनाव पैदा हो गया।
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री होते ही हंगमा मच गया है। उन्होंने घर के अंदर जाते ही कई कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया। इसमें एक नाम तान्या मित्तल का भी शामिल था। उन्होंने तान्या को बताया कि बाहर उनके बारे में क्या चल रहा है, लोग कैसे उनकी बोली हुई बातों पर रिसर्च कर रहे हैं और उनके कई झूठ भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा नीलम को भी मालती से दिक्कत होती है।
उन्हें और तान्या को लगता है कि मालती उनकी दोस्ती के बीच में आ रही हैं। बीते दिन शो में देखने को मिला कि फरहाना और तान्या की भी लड़ाई हो जाती है। इसके अलावा अगर फिल्मों की बात करें, तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जान्हवी-वरुण की मूवी फ्लॉप होते दिखाई दे रही है। मनोरंजन और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां।
Chhath 2025: ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ – पवन सिंह का सबसे ज्यादा बजने वाला छठ गीत, मिला 100 मिलियन व्यूज़
Chhath 2025: 'छठ घाटे चली'- खेसारी लाल यादव की आवाज में सुने छठी मैया का ये भोजपुरी गीत, मन को मिलेगा सुकून
'मोदीकाल का भारत', सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन
'ये उस्ताद हमें बताएंगे…', 'लक्ष्य' की शूटिंग के वक्त रात को अमिताभ बच्चन के कमरे में पहुंच गए थे फरहान अख्तर
अलीशा चिनॉय ने ‘कजरा रे’ के लिए ठुकराया था ₹15,000 का चेक, बोलीं – “मुझे बहुत दुख हुआ, मैं उस वक्त बड़ी थी”
ये साउथ एक्शन-थ्रिलर मूवी देती है 'कांतारा' को मात, IMDb रेटिंग में भी ऋषभ की फिल्म से आगे
'यह बहुत खतरनाक था', समय रैना की 'से नो टू क्रूज' प्रिंट वाली टी-शर्ट देख आर्यन ने दिया था ऐसा रिएक्शन, राघव ने बताया शाहरुख ने कही थी ये बात
Box Office Report: मंडे टेस्ट में 'कांतारा चैप्टर 1' फेल हुई या पास? जानें 5वें 'सनी संस्कारी...' का कैसा रहा हाल
'मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी', पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मेरे बस का नहीं...
LIVE: संजय लीला भंसाली के ऑफिस में दिखे लक्ष्य लालवानी
‘द बै***र्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना जबरदस्त डेब्यू करने वाले लक्ष्य लालवानी लगता है अब भारतीय सिनेमा के दिग्गज कहानीकारों में से एक की नजर में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्हें एक हफ्ते में दो बार संजय लीला भंसाली के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है, और इन लगातार मुलाकातों ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है। दोनों साथ काम करने वाले हैं इसकी अभी तक कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है, लेकिन फैन्स इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
Bigg Boss 19: मालती ने खोली तान्या की पोल
शो में आते ही मालती ने तान्या की पोल खोल दी। बीते दिन एपिसोड में देखने को मिला कि दोनों बैठकर बातें करती हैं, तभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूछती हैं कि वह बाहर कैसी दिख रही हैं। इसके बाद क्रिकेटर की बहन कहती हैं कि तुम जो यहां बोल रही हो, लोग बाहर उसका सच पता कर रहे हैं।
