Entertainment News: फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने 2024 में कंटेंट क्रिएटिंग शुरू की और अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग शो की सफलता के बाद, फराह ने अपने अगले यूट्यूब शो “आंटी किसको बोला?” की घोषणा की है। सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधारा’ से शिल्पा शिरोडकर का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें उनका रौद्र रूप देखने के लिए मिल रहा है। ये बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर में देखने के लिए मिल रहा है कि शिल्पा काली माता के जैसे जीभ निकाले अग्नि कुंड के आगे बैठी दिख रही हैं। आपको बता दें कि शिल्पा शिरोडकर इस फिल्म के जरिए लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। आखिरी बार उन्हें ‘बिग बॉस’ में देखा गया था और इस शो से लौटने के बाद ये उनका पहला प्रोजेक्ट है।

गणेश चतुर्थी 2025 की बॉलीवुड में जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली है। सेलेब्स ने बप्पा का घर पर धूम-धाम से स्वागत किया। सलमान खान से लेकर हेमा मालिनी, सारा अली खान तक ढेरों सेलेब्स के घर पर बप्पा विराजमान हुए। सलमान ने पूरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा अर्चना की। इस लिस्ट में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, सारा अली खान, हेमा मालिनी और जैकलीन फर्नांडीज जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं, जैकलीन और अवनीत कौर को लालबागचा राजा के दर्शन करके मंदिर से बाहर आते हुए देखा गया। पूरी मुंबई में भक्तिमय माहौल है। लोग गणपति बप्पा के वेलकम में बिजी हैं।

इसके साथ ही जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘NTRXNeel’ को लेकर चर्चा में हैं। वरिंदर चावला की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि साउथ एक्टर जल्द ही इस फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का डायरेक्टर प्रशांत नील कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी। ऐसे में फैंस जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं।

Live Updates
21:28 (IST) 28 Aug 2025
LIVE: फराह ने किया नए शो का ऐलान

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने 2024 में कंटेंट क्रिएटिंग शुरू की और अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग शो की सफलता के बाद, फराह ने अपने अगले यूट्यूब शो "आंटी किसको बोला?" की घोषणा की है। यह शो कल उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर होगा और इसमें विभिन्न आयु वर्ग और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। पहले एपिसोड के जजों में फराह के साथ उनके भाई साजिद खान और अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी शामिल हैं।

18:51 (IST) 28 Aug 2025

'तभी कसम खा ली थी...' कभी मुंबई एयरपोर्ट पर बिताई थी 4 रातें, आज महानगरी में खरीद डाले उतने ही घर

योगेश ने बताया कि जब वो पहली बार शहर में आए थे, तो उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) में चार रातें बिताई थीं और कसम खाई थी कि एक दिन वो चार घर खरीदेंगे। ...पूरी जानकारी
15:59 (IST) 28 Aug 2025

'मोदीजी देश को संभाल नहीं पा रहे...' बिहार में आतंकियों की घुसपैठ पर नेहा सिंह राठौर का तंज

बिहार में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घुसने की खबर आई है, जिसके बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस खबर को लेकर नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। ...अधिक जानकारी
15:21 (IST) 28 Aug 2025

Bigg Boss 19: 'निभाना तो पड़ेगा', शादी के 9 साल बाद भी पिता क्यों नहीं बन पाए गौरव खन्ना? 'बिग बॉस' में किया खुलासा

गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने से पहले 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' के विजेता रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 'अनुपमा' में उनके किरदार के लिए काफी पसंद किया गया। ...और पढ़ें
15:09 (IST) 28 Aug 2025

सोनू सूद ने 8.10 करोड़ में बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, कमाया 3 करोड़ का मुनाफा

सोनू सूद के पास करोड़ों की संपत्ति है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। मुंबई के साथ-साथ उनकी संपत्ति हैदराबाद और पंजाब में भी प्रॉपर्टी है। ...पूरी जानकारी
14:21 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: 'जटाधारा' में दिखा शिल्पा शिरोडकर का रौद्र रूप

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधारा' से शिल्पा शिरोडकर का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें उनका रौद्र रूप देखने के लिए मिल रहा है। ये बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर में देखने के लिए मिल रहा है कि शिल्पा काली माता के जैसे जीभ निकाले अग्नि कुंड के आगे बैठी दिख रही हैं। देखिए लुक...

13:43 (IST) 28 Aug 2025

'ये एक्टिंग है कोई', जब आशीष विद्यार्थी ने स्ट्रगल के समय उड़ाया था अनुपम खेर की एक्टिंग का मजाक

Ashish Vidyarthi Makes fun Of Anupam kher: हिंदी सिनेमा जगत के फेमस विलेन आशीष विद्यार्थी ने अनुपम खेर के स्ट्रगल के दिनों को याद किया है और बताया कि 'कहो ना प्यार है' को देख उनकी एक्टिंग का मजाक उड़ाया था। ...और पढ़ें
12:56 (IST) 28 Aug 2025

'नोटों से भरी बोरी लेकर घूंस देने आए थे लोग'- अर्चना पूरन सिंह के पिता ने लड़ा था संजय गांधी का केस, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

अर्चना पूरन सिंह ने अपने बेटे आर्यमन के लेटेस्ट व्लॉग में अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि का दिलचस्प खुलासा किया। ...पूरी जानकारी
12:21 (IST) 28 Aug 2025

13 साल की उम्र में झेला डिप्रेशन, 1 साल तक कमरे से नहीं निकला था बाहर, अर्चना पूरन सिंह ने बेटे को लेकर किया खुलासा

अर्चना पूरन सिंह ने अपने बेटे आर्यमन से खास बातचीत की है। उन्होंने इस दौरान काफी कुछ खुलासे किए और बेटे को लेकर बताया कि वो 13 साल की उम्र में डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। ...यहां पढ़ें
11:35 (IST) 28 Aug 2025

'इस बार गणेश जी आएंगे आपके घर?'- गणेश चतुर्थी पर नजर आए पराग त्यागी ने पैपराजी के सवाल पर दिया ये रिएक्शन

शेफाली जरीवाला का जून में हार्ट अटैक से निधन हो गया था, इसके बाद से पराग त्यागी काफी अकेले पड़ गए हैं, मगर वो अपनी परी की हर इच्छा और हर सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। ...और पढ़ें
11:19 (IST) 28 Aug 2025

'अश्लीलता ही पसंद है तो अपने तक ही सीमित रखें', विवेक ओबेरॉय पर बरसे पहलाज निहलानी, 8 साल पुराना है मामला

बॉलीवुड के दिग्‍गज फिल्‍ममेकर और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी ने लेटेस्ट इटरव्यू में विवेक ओबेरॉय को एक पुराने बयान को लेकर आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अश्लीलता पसंद है तो इसे अपने तक ही सीमित रखें। ...अधिक जानकारी
10:16 (IST) 28 Aug 2025

Bigg Boss 19 Updates: बसीर ने किया खुलासा, मां की कराई थी दूसरी शादी, कुनिका सदानंद बोलीं- 'मेरी दूसरी भी नहीं टिकी'

Bigg Boss 19 Updates: 'बिग बॉस 19' में लड़ाई झगड़ों के बीच कंटेस्टेंट्स ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज खोले। बसीर अली ने मां की दूसरी शादी और कुनिका सदानंद ने अपने टूटे रिश्तों के बारे में बात की। ...अधिक जानकारी
09:03 (IST) 28 Aug 2025

Bigg Boss 19 Updates: 'बिग बॉस 19' को मिला पहला कैप्टन, लड़ते रहे गौरव खन्ना और जीशान, दाल पर मचा बवाल

Bigg Boss 19 Latest Episode Updates: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' के घर में खाने को लेकर आए दिन घमासान हो रहा है। वहीं, कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट के पसीने छूट गए। इसका जिम्मा बसीर पर सौंपा गया था। ...यहां पढ़ें
07:29 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: जल्द शुरू होगी जूनियर एनटीआर की ‘NTRXNeel’ के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग

जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘NTRXNeel’ को लेकर चर्चा में हैं। वरिंदर चावला की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि साउथ एक्टर जल्द ही इस फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का डायरेक्टर प्रशांत नील कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी। ऐसे में फैंस जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं।

07:28 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के घर पधारे बप्पा

गणेश चतुर्थी के मौके पर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के घर बप्पा पधारे। अभिनेत्री ने उनका धूमधाम से वेलकम किया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेजस्वी को बप्पा का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है।

07:26 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: जैकलीन और अवनीत कौर ने लिया लालबागचा राजा का आशीर्वाद

गणेश चतुर्थी के मौके पर जैकलीन और अवनीत कौर को साथ में स्पॉट किया गया। इस खास मौके पर दोनों ने लालबागचा राजा के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें साथ में देखा जा सकता है।

07:25 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: सारा अली खान ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। गणेश चतुर्थी के मौके पर सारा नन्हे बप्पा के साथ दिखीं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

07:23 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: हेमा मालिनी ने बेटी ईशा के साथ की बप्पा की पूजा

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की। इस खास अवसर पर हेमा मालिनी का ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिला। गणेश चतुर्थी के मौके पर हेमा मालिनी के घर भी बप्पा पधारे।

07:21 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: जैकलीन फर्नांडीज के घर विराजमान हुए गणपति बप्पा

जैकलीन फर्नांडीज के घर पर भी गणेश चुतर्थी मनाई गई और बप्पा विराजमान हुए। इसकी तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री को ट्रेडिशनल लुक साड़ी में देखा जा सकता है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है।

07:19 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: सलमान खान ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी

इस गणेश चतुर्थी 2025 को सलमान खान ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी सामने आई है, जिसमें उन्हें मां, पिता, बहन, बहनोई और भाईयों के साथ गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करते हुए देखा जा सकता है। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

07:17 (IST) 28 Aug 2025

LIVE: सलमान खान समेत इन सेलेब्स के घर विराजे गणपति बप्पा

गणेश चतुर्थी 2025 की बॉलीवुड में जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली है। सेलेब्स ने बप्पा का घर पर धूम-धाम से स्वागत किया। सलमान खान से लेकर हेमा मालिनी, सारा अली खान तक ढेरों सेलेब्स के घर पर बप्पा विराजमान हुए। सलमान ने पूरे परिवार के साथ बप्पा की पूजा अर्चना की। इस लिस्ट में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, सारा अली खान, हेमा मालिनी और जैकलीन फर्नांडीज जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं, जैकलीन और अवनीत कौर को लालबागचा राजा के दर्शन करके मंदिर से बाहर आते हुए देखा गया। पूरी मुंबई में भक्तिमय माहौल है। लोग गणपति बप्पा के वेलकम में बिजी हैं।