Entertainment News Live Updates: रविवार को ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में काफी कुछ देखने को मिला। यूट्यूबर एल्विश यादव ने शो में आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा दी। वहीं, शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखने को मिली। दरअसल, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती अब सलमान खान होस्टेड शो का हिस्सा बनी हैं, उन्होंने घर में आते ही धूम मचा दी। इसके अलावा अरबाज खान पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ शूरा ने बेटी को जन्म दिया और बीते दिन अभिनेता को अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां वह कैमरा को देखकर स्माइल करते हुए नजर आए।

इसके अलावा पावर स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी स्टार पर आरोप लगाते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण-जान्हवी की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं, चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का कुल बिजनेस कितना हुआ है।

Live Updates
08:50 (IST) 6 Oct 2025

'दूसरी लड़की को लेकर होटल गए', बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह के घर पर हंगामा, पत्नी ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अभिनेता-गायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ...पूरी जानकारी
07:54 (IST) 6 Oct 2025

Bigg Boss 19: शो में हुआ नो एविक्शन

बीते हफ्ते शो में कोई एविक्शन नहीं हुआ। दरअसल, मालती के आने के बाद सलमान एलिमिनेशन के बारे में बात करते हैं और घरवालों से पूछते हैं कि इस हफ्ते किसके जाने के चांसेज ज्यादा हैं। इसमें सबसे ज्यादा नाम नेहल-कुनिका का लिया गया। फिर होस्ट बताते हैं कि तान्या, अशनूर, अमाल और प्रणित हैं। फिर लास्ट में वह बताते हैं कि सब सेफ है।

07:25 (IST) 6 Oct 2025

Bigg Boss 19: मालती चाहर की हुई शो में एंट्री

सलमान खान के शो में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री हो गई है। दरअसल, उन्होंने इस शो में बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया है। अब देखना होगा कि उनके आने से गेम के समीकरण कैसे बदलते हैं।