\मृणाल ठाकुर की फिल्म Dacoit से उनका पहला लुक सामने आ चुका है। जिसमें वो हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की उनके दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ कई तस्वीरें सामने हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अपने बच्चों संग हाल ही में दिल्ली पहुंचीं। एक्ट्रेस का यह ट्रेवल उस समय हुआ है, जब उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन दर्शकों को उम्मीदें थी कि वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ जबरदस्त वापसी करेंगी, लेकिन हाल ही में इस फिल्म को लेकर खबर आई कि ये शायद बंद हो गई है यानी यह मूवी अब रिलीज नहीं होगी। इस मूवी में अनुष्का ने क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया था। अब इस पर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने रिएक्ट किया है और बताया है कि ये सुनकर उनका दिल टूट गया है। इसके अलावा अहान पांडे और अनीता पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। इन 13 दिनों में इस मूवी ने अभी तक कुल कितना कलेक्शन किया है, चलिए जानते हैं।
वहीदा रहमान और हेलेन के साथ डिनर डेट पर गईं आशा पारेख, एक फ्रेम में लीजेंडरी लेडीज को देख खुश हुए फैंस
Bigg Boss 19 का पहला टीजर रिलीज, सलमान खान बने लीडर, क्या इस बार बदलेगा गेम का नियम?
‘वो बंदर जैसा दिखता है’, जब शाहरुख खान की मां के सामने उनके बेटे की शक्ल को लेकर को-एक्टर ने कह दी थी ये बात
‘10 दिनों में 10 किलो घटाया’ गौहर खान ने बेटे के जन्म के बाद सिर्फ ‘सूप और सलाद’ खाकर घटाया वजन
‘जो 4 लड़कों से मिल चुकी हो वो सच्ची बहू बनेंगी?’ प्रेमानंद के बयान पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर- 100 में से कितने कथावाचक पवित्र हैं बाबाजी?
‘वॉर 2’ में बिकिनी बॉडी पाने के लिए कियारा आडवाणी ने फॉलो की थी स्ट्रिक्ट डाइट, सत्तू ड्रिंक से मिली एनर्जी
‘उसके लिए एक्स्ट्रा पे कर देंगे…’, खुशी मुखर्जी ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा, बोलीं- ‘मैं ऑनस्क्रीन करूंगी’ |Exclusive
‘वो बीमार पड़ गए थे’, जब ‘कर्ज’ फिल्म के फ्लॉप होने पर बीमार पड़ गए थे ऋषि कपूर, राज कपूर ने कहा था- पागल हो गया
एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्हें हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किया गया है। चलिए जानते हैं कि कौन है असम की ये एक्ट्रेस। पूरी खबर यहां पढ़ें।
TRP Report Week 29: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पछाड़ ‘अनुपमा’ ने फिर हासिल किया नंबर वन का ताज, इस नंबर पर खिसका ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
‘बहुत बड़ा बेवड़ा था’, प्रत्युषा बनर्जी की मौत के पीछे पिता को जिम्मेदार मानते हैं Ex बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह, बोले- ‘गाली देते थे’ | Exclusive
‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’, अंकुश राजा और प्रियंका सिंह का राखी स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग, लाखों लोगों ने देखा VIDEO
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ का गाना ‘आवन-जावन’ रिलीज हो गया है। इस गाने में ऋतिक और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की उनके दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ कई तस्वीरें सामने हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अपने बच्चों संग हाल ही में दिल्ली पहुंचीं। एक्ट्रेस का यह ट्रेवल उस समय हुआ है, जब उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
इस वीकेंड ओटीटी पर लगेंगे चार चांद, ‘सितारे जमीन पर’ से ‘बकैती’ तक जब रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में
‘उसे मजे करने दो…’, हैरेसमेंट के आरोपों पर विजय सेतुपति ने दिया जवाब, कहा- ‘कोई फर्क नहीं पड़ता’
‘प्रेमानंद महाराज के खिलाफ नहीं दिया कोई बयान’ दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने शेयर किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, जानें क्या है मामला
Saiyaara BOX Office Collection Day 13: फिर लड़खड़ाई ‘सैयारा’ की रफ्तार, 13वें दिन की अब तक की सबसे कम कमाई
राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने बताया पत्नी के सपने में आई थीं मां स्मिता, शादी में आए 42 मेहमानों को महसूस हुई दिवंगत एक्ट्रेस की मौजूदगी
इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद समय रैना ने ‘इंडिया टूर’ का किया ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे शो
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और इन 13 दिनों में इस मूवी ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को लगभग 7 करोड़ का बिजनेस किया और अब इसका कुल कलेक्शन 273.50 करोड़ हो सकता है। ऐसे में अब यह मूवी जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
फैंस अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन हाल ही में इसे लेकर खबर आई कि शायद यह मूवी बंद हो गई है। अब इस पर रेणुका ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता, लेकिन मैं काफी हैरान हूं। मेरा दिल टूट गया। दरअसल, जब कोई फिल्म बनती है, तो उसमें सबकी बहुत मेहनत लगती है। अनुष्का ने खुद पर कितना काम किया था। मैंने भी जितने सीन किए, वो काफी पावरफुल थे। खासकर जो महिलाएं स्पोर्ट्स में हैं उनके लिए।’